ओटीटी पर दर्शकों को कई तरह के शो और फिल्में देखना पसंद हैं. इनमें से एक ट्रू क्राइम डॉक्यूमेंट्रीज भी बन गया है. आप सभी ने सोशल मीडिया पर शेयर होने वाले पोस्ट में देखा होगा कि कैसे लोग अपने 'मन को शांत' करने या फिर थ्रिल के लिए ट्रू क्राइम डॉक्यूमेंट्री देखते हैं. नेटफ्लिक्स इंडिया ऐसे दर्शकों को खुश करने में कोई कमी नही छोड़ रहा है. और अब एक नई डॉक्यूमेंट्री के साथ वो आपको चौंकाने और आपकी रूह कंपाने के लिए तैयार है.
नेटफ्लिक्स पर आई डॉक्यूमेंट्री
आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है एक बढ़िया ट्रू क्राइम डॉक्यूमेंट्री, जिसका नाम है- 'करी एंड साइनाइड: द जॉली जोसेफ केस'. इंडिया टुडे ऑरिजिनल्स के बैनर तले बनी इस डॉक्यूमेंट्री में केरल के थॉमस परिवार की कहानी को दिखाया गया. इस परिवार की बहू जॉली जोसेफ ने 14 सालों में एक-एक करके अपने 6 घरवालों की साइनाइड देकर हत्या कर दी थी. इसमें उसके सास-ससुर से लेकर एक 2 साल की छोटी बच्ची तक शामिल थे.
आखिर क्यों जॉली ने अपने ससुरालवालों को मौत के घाट उतारना शुरू किया? क्या वो किसी बात को लेकर मजबूर थी? क्या वो दिमागी रूप से परेशान थी? या फिर जो उसने किया उसमें उसके साथ कोई और भी शामिल था और आखिर जॉली जोसेफ असल में थी कौन? ऐसी ही कुछ बातों के जवाब आपको डॉक्यूमेंट्री देखने के बाद मिलेंगे.
हैरान कर देगी कहानी
'करी एंड साइनाइड: द जॉली जोसेफ केस' का निर्देशन केरल के अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर क्रिस्टो टॉमी ने किया है. फिल्म में आपको शुरुआत से लेकर अंत तक बांधे रखने की ताकत है. इसे देखते हुए आप अपनी सीट से चिपके रहते हैं और हर सीन के साथ आपने दांतों तले उंगलियां दबाते जाते हैं. ये कहानी सुनने में जितनी भयावह है, उसे उतनी ही गंभीरता से डायरेक्टर टॉमी ने अपनी डॉक्यूमेंट्री में दिखाया है.
जॉली जोसेफ आपको अपने हर कदम के साथ इस डॉक्यूमेंट्री में हैरान छोड़ती है. आप उसकी कहानी को देखते हुए सोचते हैं कि कोई आखिर ऐसा सोच भी कैसे सकता है, करना तो बहुत दूर की बात है. एक सीन में जॉली की ननद रेन्जी कहती हैं कि उनके घर में जॉली का होना भेड़ के रूप में भेड़िये के होने जैसा था. थॉमस परिवार का दुख और दर्द आप अपने सामने देखते हैं और उसे महसूस करने के साथ-साथ आपको उनपर दया भी आती है.
इस डॉक्यूमेंट्री को काफी रिसर्च के साथ बनाया गया है, जो आपको देखते हुए साफ समझ आता है. बैकग्राउंड म्यूजिक अच्छा है. क्योंकि पहले से ही आपको फिल्म में एक खतरनाक और दिल-दहलाने वाली कहानी देखने को मिल रही है, तो बैकग्राउंड म्यूजिक को उसी के हिसाब से रखा गया है, वो कहानी और सीन्स को ओवरपावर नहीं करता.
डायरेक्टर क्रिस्टो टॉमी बहुत ही सलीके से जॉली की कहानी को परत-दर-परत आपके सामने खोलते हैं. इसे देखते हुए आप चौंकने के साथ-साथ सोच में भी पड़ जाते हैं. अगर आप भी ट्रू क्राइम डॉक्यूमेंट्रीज के फैन हैं तो नेटफ्लिक्स की इस फिल्म को एक चांस देकर देखिए, आप निराश नहीं होंगे.