scorecardresearch
 

Film Review: दिल में नहीं उतरता यह 'जज्बा'

ऐश्वर्या राय की कमबैक फिल्म 'जज्बा' आज रिलीज हो गई है. फिल्म में उनके साथ इरफान खान भी हैं. फिल्म को संजय गुप्ता ने डायरेक्ट किया है, जानें कैसी है फिल्म...

Advertisement
X
फिल्म 'जज्बा' में ऐश्वर्या राय
फिल्म 'जज्बा' में ऐश्वर्या राय

डायरेक्टरः संजय गुप्ता
कलाकारः ऐश्वर्या राय, इरफान खान, चंदन रॉय सान्याल और शबाना आजमी
रेटिंगः 2 स्टार

Advertisement

ऐश्वर्या राय ने पांच साल पहले 'गुजारिश' की थी. लंबे समय से उनसे किसी बड़ी फिल्म के साथ वापसी की उम्मीद की जा रही थी. ऐसी फिल्म जिसमें मिस वर्ल्ड की शानदार एक्टिंग और उनकी हर उस कला से दो-चार हो सकेंगे जिन्होंने उनको फेम दिलाया. लेकिन 'जज्बा' इस तरह के जज्बात जगाने में असफल रहती है. 'हमारी अधूरी कहानी' में विद्या बालन ने जी-खोल कर विलाप किया था और फिल्म ने जबरदस्त झटका दिया था. अब ऐश्वर्या ने भी 'जज्बा' में ऐसा ही कर दिया. वे पूरी फिल्म में जज्बातों की नाव पर ही सवार रहती हैं और इतनी लाउड नजर आती हैं कि समझ ही नहीं आता कि इमोशंस को दिखाने को यह कौन-सा जरिया है. यही बात जायका बिगाड़ देती है.

कहानी में कितना दम
संजय गुप्ता डायरेक्टर हों तो यह बात काफी हद तक समझ आ ही जाती है कि कहानी किसी विदेशी फिल्म की होगी, कलर्स का खेल होगा और कुछ हटकर करने की कोशिश होगी. यह सब बातें 'जज्बा' में नजर आती हैं. कोरियाई फिल्म 'सेवन डेज' की यह आधिकारिक रीमेक है. एक वकील मां ऐश्वर्या राय है, जिसकी एक बेटी है. वह अपने पेशे में बहुत सफल है. लेकिन एक दिन उसकी बेटी को किडनैप कर लिया जाता है और उसे एक शख्स का केस लड़ने के लिए मजबूर किया जाता है. इस मजबूरी के आलम में उसका साथ देने के लिए आते हैं इरफान खान. फिर सत्ता और अपराध की दुनिया से एक मां और वकील की लड़ाई शुरू हो जाती है. फिल्म की स्पीड अच्छी है. लेकिन ऐश्वर्या के ओवररिएक्शन कहीं-कहीं तंग कर देते हैं. कहानी कोरियन स्टाइल में तो ठीक रहती है, जहां डायरेक्टर कुछ अपना देने की कोशिश करते हैं वहां थोड़ी अटकती है.

Advertisement

स्टार अपील
ऐश्वर्या राय की कमबैक फिल्म है. ऐसे में उनसे उम्मीदें खूब थीं और काफी हद तक उन्होंने उन पर खरा उतरने की कोशिश भी की है. उन्होंने अपना पूरा दिया है. लेकिन संजय गुप्ता उन्हें बतौर डायरेक्टर निखार नहीं पाते हैं. सारा दारोमदार कोरियाई कहानी पर भी है. बात रही इरफान की तो वे एक दमदार अभिनेता हैं, यह कहने की जरूरत नहीं. इस फिल्म में भी वे अपनी डायलॉग बाजी से दर्शकों का दिल जीतते हैं और काफी हद तक फिल्म को अपने कंधे पर लेकर चलते हैं. क्रिमिनल के तौर पर चंदन रॉय सान्याल जोरदार पंच देते हैं. शबाना आजमी हमेशा की तरह अच्छी हैं.

कमाई की बात
'जज्बा' को ऐश्वर्या की कमबैक फिल्म बताकर प्रमोट किया गया है, इस तरह से यह फिल्म पूरी तरह से उनके कंधों पर आ जाती है. फीमेल ओरियंटेड फिल्मों का पिछले कुछ दिनों का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. इरफान भी फिल्म को खींचते हैं, लेकिन वे बॉक्स ऑफिस पर चमत्कारी नहीं हैं. फिल्म का बजट लगभग 35 करोड़ रु. के करीब बताया जा रहा है. ऐसे में फिल्म ओपनिंग पर काफी कुछ निर्भर करेगा. फिल्म के कुछ गाने अच्छे हैं, एक रैप सॉन्ग भी डाला गया है. लेकिन संजय की फिल्में हमेशा से कुछ डार्क रहती हैं, इसलिए यह फिल्म को पूरी तरह से सभी दर्शकों के लिए नहीं हो सकती. ऐसे में 'जज्बा' को एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा.

Advertisement
Advertisement