scorecardresearch
 

Film Review: अक्षय की स्टार पावर पर टिकी 'बॉस'

अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म बॉस रिलीज हो गई है. फिल्म ईद के दिन रिलीज हुई है, ऐसे में इसके बड़ी ओपनिंग लेने की पूरी उम्मीद है. लेकिन क्या यह बॉक्स ऑफिस पर करिश्मा कर पाएगी?

Advertisement
X
औसत फिल्म है 'बॉस'
औसत फिल्म है 'बॉस'

स्टार: 2.5
डायरेक्टर: एंथनी डी”सूजा
कलाकार: अक्षय कुमार, डैनी, मिथुन चक्रवर्ती, अदिती राव हैदरी, रोनित रॉय, शिव पंडित
बजट: लगभग 70 करोड़ रुपए

फेस्टिवल सीजन की बड़ी फिल्मों से एक है बॉस. फिल्म को लेकर जबरदस्त हाइप है. फिल्म ईद के दिन रिलीज हुई है तो ओपनिंग को लेकर कोई चिंता नहीं है. फिल्म की बात करें तो एक्शन है. इमोशंस हैं. कॉमेडी है. तालीमार डायलॉग हैं. बॉलीवुडिया फिल्म के लिए भरपूर मसाला है. लेकिन फिल्म हिस्सों में अच्छी लगती है, कुल मिलाकर औसत रह जाती है. ढेर सारे मसालों के चक्कर में फिल्म थोड़ी उलझ जाती है. न फुल कॉमेडी और न ही फुल एक्शन. अक्षय का खिलाड़ी फैक्टर मजेदार है. लेकिन डायरेक्टर ने उनका भरपूर इस्तेमाल नहीं किया है. यही बात थोड़ी खल जाती है.

कहानी में कितना दम
एक बिग बॉस (डैनी) है. एक बॉस (अक्षय कुमार) है. एक इमोशन से भरा स्कूल टीचर पिता (मिथुन चक्रवर्ती) है. एक छोटा भाई (शिव पंडित) है. उसकी प्रेमिका (अदिती राव हैदरी) है. प्रेमिका का विलेन टाइप पुलिसवाला भाई (रोनित रॉय) है. एक मंत्री (गोविंद नामदेव) है, उसका बेटा है और वह छोटे भाई की प्रेमिका से प्रेम करता है. बस इन सबसे रच बस कर बनी है बॉस.  कहानी को लेकर ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है. जैसा पहले से ही उम्मीद की जा रही थी.

स्टार अपील
पूरी फिल्म अक्षय कुमार की स्टार पावर पर टिकी हुई है. पूरी फिल्म में उनका इंतजार रहता है. अक्षय का एक्शन मजेदार है. हरियाणवी अंदाज उन पर खूब जमता है. ट्रक वाला फैक्टर फिल्म में मजेदार लगता है. लेकिन फिल्म में अक्षय थोड़ा और चाहिए थे. बिग बॉस के रोल में डैनी जमते हैं. मिथुन चक्रवर्ती ने भी स्कूल टीचर पिता का रोल अच्छा किया है. अदिती और शिव सामान्य हैं. जॉनी लीवर और संजय मिश्रा भी गुदगुदाते हैं.

कमाई की बात
फिल्म का बजट लगभग 70 करोड़ रु. बताया जा रहा है. ईद के दिन फिल्म रिलीज हो रही है. ऐसे में ओपनिंग को लेकर कोई ज्यादा शुबहा नहीं है. बुधवार के दिन फिल्म रिलीज हुई है. उसके बाद भी शुक्रवार की छुट्टी है. फिल्म की ले देकर कमाई अक्की की स्टार पावर और जबरदस्त म्युजिक है. इसके दम पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना तैर पाती है, यही देखने वाली बात है.

Advertisement
Advertisement