scorecardresearch
 

बौनी कहानी और कमजोर एक्टिंगः सोहा अली खान की चारफुटिए छोकरे

फिल्मः चारफुटिए छोकरेडायरेक्टरः मनीष हरिशंकरएक्टरः सोहा अली खान, सीमा बिस्वास, मुकेश तिवारी, जाकिर हुसैन, हर्ष मयारड्यूरेशनः 119 मिनटरेटिंगः 5 में आधा स्टार

Advertisement
X
सोहा अली खान की फिल्म चारफुटिए छोकरे का पोस्टर
सोहा अली खान की फिल्म चारफुटिए छोकरे का पोस्टर

फिल्मः चारफुटिए छोकरे
डायरेक्टरः
मनीष हरिशंकर
एक्टरः
सोहा अली खान, सीमा बिस्वास, मुकेश तिवारी, जाकिर हुसैन, हर्ष मयार
ड्यूरेशनः
119 मिनट
रेटिंगः 5 में आधा स्टार

Advertisement

नेहा मालिनी विदेश में इंजीनियर थीं. देश लौट आईं. बिहार के एक गांव में स्कूल खोलने के लिए. पूरी तैयारी के साथ पहले मंत्री और फिर गांव वालों से मिलीं. गांव वालों की चालाकियों से अनजान नेहा बस स्कूल के मिशन पर ही फोकस बनाए रहीं. गांव जाने के दौरान उन्हें तीन बच्चों के बारे में पता चला. ये हत्यारे थे. इन बाल अपराधियों का इलाके में बहुत खौफ था. नेहा को समझ ही नहीं आया कि स्कूल जाने की उम्र में बच्चे हथियार कैसे उठा सकते हैं. तब उन्हें पता चला कि सूदखोरी, बच्चों का अपहरण, बंधुआ मजदूरी, वेश्यावृत्ति और भ्रष्टाचार के चलते यह सब हुआ. नेहा ने अकेले ही इस हालत को बदलने की ठानी. कहना न होगा कि इस मुहिम में उनके मददगार बने ये अपराधी चारफुटिए छोकरे.

Advertisement

फिल्म की कहानी बेहद लचर है. इसमें उठाए गए मुद्दे वास्तविक होकर भी इस तरह के चित्रांकन के चलते लेखक के दिमाग की उपज या अतीत की पैदाइश लगने लगते हैं. कहानी के ट्रीटमेंट का भी यही हाल रहा. फिल्म का स्क्रीनप्ले और डायलॉग भी उसी अनगढ़पन के शिकार हैं.

नेहा के रोल में सोहा अली खान कहीं से भी रंग नहीं जमा पातीं. उनके चेहरे की पीड़ा नकली लगती है. बच्चों के रोल में लिए गए हर्ष मयार और दूसरे चाइल्ड आर्टिस्ट भी कमजोर चुनाव रहे. करप्ट इंस्पेक्टर के रोल में मुकेश तिवारी हों या भ्रष्ट ठेकेदार लखन के रोल में जाकिर हुसैन, उनके रोल गहराई नहीं लिए थे. हर वक्त वे भांड की तरह स्वांग रचते ही नजर आए. सीमा बिश्वास ने एक पीड़ित मां के रोल को दर्द बख्शा है.

यह फिल्म आपको एक किस्म के योगी में तब्दील कर सकती है. इसे देखने के दौरान आप सीखेंगे कि धैर्य किस तरह रखा जा सकता है. आखिर इस धैर्य के भरोसे ही तो इस तरह की फिल्म को पूरा देखा जा सकता है.

चारफुटिए छोकरे का ट्रेलर

Advertisement
Advertisement