फिल्म: हॉलीडेः ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी
स्टारः 3
डायरेक्टरः ए.आर. मुरुगदॉस
कलाकारः अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, सुमीत राघवन और फ्रेडी दारूवाला
अक्षय कुमार साल में तीन से चार फिल्में करते हैं और वे एक बार फिर से अपना सुनहरा दौर लौटाने की जुगत में लगे हैं. उनकी पिछली फिल्में बॉस और वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा बॉक्स ऑफिस पर जलवा नहीं दिखा सकी थीं. इस बार वे भरपूर ऐक्शन के साथ दर्शकों की कसौटी पर हैं. गजनी फेम डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदॉस की यह फिल्म है. उन्होंने फिल्म में भरपूर बांधने की कोशिश की है. अक्षय के बेहतरीन ऐक्शन नजर आते हैं और अच्छी ऐक्टिंग भी. कहानी में अनुमान लगा पाना थोड़ा मुश्किल होता है. फिल्म की लंबाई थोड़ा परेशान जरूर करती है. लेकिन उसका ऐक्शन इसे एक बार देखने लायक जरूर बनाता है.
कहानी में कितना दम
कैप्टन विराट बख्शी (अक्षय) मुंबई आता है और अपनी भावी दुल्हनिया साहिबा (सोनाक्षी) से मिलता है. कहानी चलती रहती है. इस बीच आतंक की परतें खुलती हैं और स्लिपर सेल का मामला सामने आता है. फिर आतंकवादियों और देश भक्तों के बीच की चिर-परिचित जंग शुरू हो जाती है. बेशक कहानी कुछ कमियों के साथ आगे बढ़ती है लेकिन फिल्म का ऐक्शन सीट पर बांधे रखने का काम करता है. मुंबई की सड़कों पर आतंकियों के पीछे दौड़ना और भी कई हैरतअंगेज कारनामे बढ़िया हैं. फिल्म की एडिटिंग थोड़ी टाइट कर दी होती तो मजा आ जाता. लगभग तीन घंटे काफी ज्यादा लगने लगते हैं. गंभीर ऐक्शन हीरो फिल्म में रोमांस फरमाते हुए कहानी के जायके को बिगाड़ने का काम करता है. यही बात अटकती भी है.
स्टार अपील
इसे पूरी तरह से अक्षय कुमार की फिल्म कहा जा सकता है क्योंकि शुरू से आखिर तक अक्की ही छाए रहते हैं. फिल्म में वे बहुत ही साधारण ढंग से डायलॉग बोलते हैं. बॉस की तरह छल्लेबाज डायलॉग तो कतई नहीं. इसलिए हॉल में फिल्म के डायलॉग पर कम और ऐक्शन पर ज्यादा सीटियां सुनाई देती हैं. सोनाक्षी सिन्हा के लिए कुछ करने के लिए है नहीं. वे बस गानों और कुछ माहौल को हल्का करने के लिए ही आती हैं. शायद यह बात थोड़ी खलती है. फ्रेडी भी बतौर विलेन कुछ खास छाप नहीं छोड़ सके.
कमाई की बात
फिल्म का बजट 60 करोड़ रु. बताया जा रहा है. ऐसे में इसे मजबूत ओपनिंग से ही बड़े बिजनेस की उम्मीद की जा सकती है. यह 2012 की तमिल फिल्म तुपक्की का रीमेक है. तमिल में भी मुरुगदॉस ने बनाई थी और बहुत बड़ी हिट रही थी. फिल्म हू-ब-बू तुपक्की की नकल है लेकिन वैसा करंट नहीं है. अक्की को अब थोड़ा रीमेक्स को लेकर सोचकर कदम बढ़ाने चाहिए. कुल मिलाकर ऐक्शन के दीवानों और अक्षय के फैन्स को यह फिल्म निराश नहीं करेगी.