scorecardresearch
 

Movie Review: एक्शन और ग्लैमर का कॉम्बो 'xXx: Return Of Xander Cage'

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने विन डीजल स्टारर हॉलीवुड फिल्म 'xXx: द जेंडर केज' से हॉलीवुड में डेब्यू किया है और आज उनकी ये फिल्म रिलीजह हो गई है. आइए जानें, इस कहानी में है कितना दम...

Advertisement
X
विन डीजल और दीपिका पादुकोण
विन डीजल और दीपिका पादुकोण

फिल्म का नाम: xXx: Return Of Xander Cage
डायरेक्टर: डी जे कारुसो
स्टार कास्ट: विन डीजल, दीपिका पादुकोण, डॉनी येन , रूबी रोज , नीना डोबरेव
अवधि: 1 घंटा 49 मिनट
सर्टिफिकेट: U/A
रेटिंग: 2.5 स्टार

भारत में सबसे पहले रिलीज होगी दीपिका की हॉलीवुड फिल्म

Advertisement

अमेरिकन फिल्मकार डी जे कारुसो ने अपने करियर की शुरुआत 90 के दशक में टीवी सीरीज से की थी उसके बाद कारुसो ने 'ईगल ऑय', 'स्टैंडिंग अप', 'इनसाईड' जैसी फिल्में डायरेक्ट की. अब फेमस 'XXX' सीरीज की फिल्म 'xXx: Return Of Xander Cage'लेकर आये हैं जिसमें मशहूर अभिनेता विन डीजल है. विन ने 2002 में आई 'XXX' फिल्म में 'Xander Cage' की भूमिका निभाई थी. उसके बाद 2005 में 'Xxx: State Of the Union' आई. अब फिल्म की अगली किश्त ' xXx: Return Of Xander Cage' रिलीज हुई है.

आइए जानें, इस फिल्म में क्या है खास और क्यों देखें इस फिल्म को...

Golden Globes 2017: होश उड़ा देगा दीपिका का ये अवतार

कहानी:
यह कहानी Xander Cage (विन डीजल) की है जो कि एथलीट होने के साथ-साथ गवर्नमेंट ऑफिसर भी है. उसे एक मिशन पर जाना पड़ता है जहां टीम के साथ उसे एक पॉवरफुल हथियार 'पंडोरा बॉक्स' की तलाश करनी होती है. पंडोरा बॉक्स की सहायता से सैटेलाइट्स को डिसेबल किया जा सकता है और जिसकी वजह से पूरे विश्व को ख़तरा हो सकता है. इस ख़तरे से वर्ल्ड को बचाने के लिये Xander की टीम में सेरिना (दीपिका पादुकोण), निक्स (क्रिस वू), एडिल वुल्फ़ (रूबी रोज), बेकी (नीना डॉबरेव) शामिल होते हैं. कहानी मे ट्विस्ट तब आता है जब गवर्नमेंट के आफिशियल्स भी इस मिशन के सामने रोड़ा बनकर आते हैं. क्या Xander Cage की टीम इस मिशन को पासिबल बना पाएगी? ये आपको फिल्म देखकर ही पता चल पाएगा.

Advertisement

क्यों देखें:
फिल्म में भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का बड़ा और अच्छा रोल है जिसमें ग्लैमर के साथ-साथ एक्शन भी देखने को मिलता है. हॉलीवुड की फिल्म होने के बावजूद दीपिका का कांफिडेंस हर फ्रेम में दमदार लगता है. विन डीजल की मौजूदगी और उनकी स्टाइल के कायल हों तो ये फिल्म मिस नहीं कर सकते. फिल्म एक्शन और डायलॉग्स से भरपूर है. विन के साथ कुछ डेडली सीक्वेंस भी हैं जो काफी दिलचस्प हैं. फिल्म के बाकी किरदार जैसे नीना डोबेरेव, जॉनी येन, टोनी जा, रूबी रोज सबने नेचुरल अभिनय किया है. फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर और सिनेमेटोग्राफी कमाल की है. बेहतरीन डायरेक्शन और कैमरा वर्क के लिये डी जे कारूसो और उनकी टीम बधाई की पात्र है.

xXx: द जेंडर केज के प्रीमियर में रणवीर का हाथ थामें आई दीपिका

कमजोर कड़ियां:
दीपिका पादुकोण की वजह से उम्मीद काफी बढ़ गई थी, लेकिन कहानी ने काफी निराश किया. विजुअल ट्रीट के अलावा कहानी में ट्विस्ट और टर्न्स होने चाहिए थे. कहीं ना कहीं सरप्राइज एलिमेंट गायब दिखा. कांसेप्ट काफी अच्छा था लेकिन उसका इंटिग्रेशन और बेहतर हो सकता था.

बॉक्स ऑफिस:
वैसे तो फिल्म का काफी बज पहले से ही बनाया जा चुका है जिसे देखकर लगता है कि फिल्म को ओपनिंग अच्छी मिल सकती है. ट्रेड पंडितों की मानें तो वीकेंड के बाद फिल्म की कलेक्शन डगमगा सकती है क्योंकि टिपिकल हॉलीवुड फिल्में देखने वाले दर्शक शायद वो ना पा पाएं जो वो चाहते थे. वैसे दीपिका पादुकोण की मौजूदगी हिंदी फिल्मों को देखने वाले दर्शकों को अपनी तरफ जरूर खींचेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement