scorecardresearch
 

फिल्म रिव्यूः कैसी है आर...राजकुमार

शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की आर...राजकुमार रिलीज हो गई है. दोनों की जोड़ी पहली बार एक साथ नजर आ रही है. आइए जानते हैं कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा सफर तय करेगी...

Advertisement
X
आर-राजकुमार
आर-राजकुमार

स्टार **
कलाकार: शाहिद कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और सोनू सूद
डायरेक्टर: प्रभु देवा
बजट: लगभग 40 करोड़ रु.

Advertisement

>एक डायरेक्टर का करियर बॉलीवुड में सरपट दौड़ रहा था. उसने वांटेड और राउडी राठौर जैसी बड़ी हिट फिल्में दीं. वह सेफ गेम खेल रहा था और मसाला फिल्में दे रहा था. लेकिन इस बीच उसे एकदम से अंतर्ज्ञान की प्राप्ति हुई कि उसे नए और जवां सितारों के साथ काम करना चाहिए. उसने पहले एक प्रोड्यूसर बेटे को रमैया वस्तावैया के जरिये लांच करने की असफल कोशिश की तो इस बार उन्होंने लंबे समय से पिट रहे हीरो को बॉक्स ऑफिस का रोमियो बनाने के चक्कर में अपनी किरकिरी करवा ली. यह डायरेक्टर और कोई नहीं अपने डांसर और डायरेक्टर प्रभु देवा हैं. उनकी फिल्म आर...राजकुमार से किसी बड़े चमत्कार की उम्मीद बेमानी निकली.

कहानी में कितना दम
फिल्‍म में रोमियो राजकुमार (शाहिद कपूर) और चंदा (सोनाक्षी सिन्हा) की प्रेम कहानी है. राजकुमार एकदम टपोरी छाप बंदा है. लड़की को पटाने के लिए हर छिछोरी हरकत करता नजर आता है. राजकुमार माफिया के साथ काम करता है. माफिया भी उसकी बंदी से प्यार करने लगता है और फिर प्यार की खातिर जंग. बहुत ही स्वाभाविक-सी स्टोरी है. कोई सरप्राइज फैक्टर नहीं है, और लगता है कि प्रभु देवा कहानी के मामले में इस बार गंदी बात कर बैठे हैं. फिल्म में बे-सिरपैर की हांक रहे है. शाहिद कपूर एक्शन में जमते नहीं हैं और अपना सबकुछ झोंकने के चक्कर में वे कुछ लाउड हो गए हैं.

Advertisement

स्टार अपील
सोनाक्षी सिन्हा के साथ शाहिद कपूर की जोड़ी जमती नहीं है. शाहिद अच्छा डांस करते हैं, ऐक्टिंग भी ठीक करते हैं लेकिन कहानी लचर है. कुछ भी नया नहीं है. सिर्फ मसाला के चक्कर में भरपूर झोल है. ऐसा लगता है कि कई हिट फिल्मों को मिलाकर एक फिल्म बना दी गई है. सोनाक्षी सिन्हा दबंग, राउडी राठौर के ही अपने किरदारों को आगे बढ़ाती दिखती हैं. सोन सूद भी विलेन के रोल में अब काफी स्टीरियोटाइप लगने लगे हैं.

कमाई की बात
शाहिद कपूर की बॉक्स ऑफिस पर रेटिंग डाउन ही है. प्रभु देवा का करिश्मा भी पिछली फिल्म में नहीं चल सका है. सोनाक्षी की पिछले हफ्ते बुलेट राजा रिलीज हुई थी तो इस बार आर...राजकुमार. उनकी ओवरडोज हो सकती है. फिल्म का बजट 40 करोड़ रु. के आसपास बताया जाता है. इस आंकड़े को हासिल करना कोई आसान काम नजर नहीं आता. वे लोग जिन्हें शाहिद पसंद हैं. साउथ टाइप एक्शन फिल्में लाइक करते हैं. एक-दो अच्छे गाने सुनने के शौकीन हैं, उनके लिए यह फिल्म हो सकती है. वरना यही कहेंगे कि प्रभु देवा फॉल सही नहीं लगा सके.

Advertisement
Advertisement