scorecardresearch
 

Film review: फिल्म 'रॉय' पर हमारी राय

कभी कभी कुछ अनोखा करने के चक्कर में अक्सर हम कुछ गलत कर जाते हैं और आखि‍री में प्रोडक्ट खराब हो जाता है. कुछ ऐसा ही मिजाज है फिल्म 'रॉय' का. बचपन में एक पहेली थी, डब्बे में डब्बा और डब्बे में कुछ नहीं.

Advertisement
X
Fim Roy
Fim Roy

फिल्म का नाम: रॉय
डायरेक्टर: विक्रमजीत सिंह
स्टार कास्ट: रणबीर कपूर, अर्जुन रामपाल , जैकलीन फर्नांडिस , अनुपम खेर
अवधि: 130 मिनट
सर्टिफिकेट: U/A
रेटिंग: 2 स्टार

Advertisement

कभी कभी कुछ अनोखा करने के चक्कर में अक्सर हम कुछ गलत कर जाते हैं और आखि‍री में प्रोडक्ट खराब हो जाता है. कुछ ऐसा ही मिजाज है फिल्म 'रॉय' का. बचपन में एक पहेली थी, डब्बे में डब्बा और डब्बे में कुछ नहीं. डेब्यूटेंट डायरेक्टर विक्रमजीत सिंह ने इस पहेली को साकार कर दिया है. फिल्म के भीतर फिल्म बना दी है. मतलब एक वक्त पर 2-2 फिल्मों का मज़ा देने की कोशिश की गयी है जो की सार्थक नहीं हो पाई है.

कहानी:
'रॉय' फिल्म कहानी है डायरेक्टर कबीर ग्रेवाल ( अर्जुन रामपाल )की, जो अपनी हिट फिल्म 'गन' की सीरीज की तीसरी फिल्म बनाना चाहते हैं, और जिसके लिए कहानी की तलाश में मलेशिया चले जाते हैं, वहां उनकी मुलाकात दूसरी फिल्मकार आयशा (जैक्लीन फर्नांडिस ) से हो जाती है, और कबीर आयशा के साथ इश्क में खो जाता है. आयशा ही कबीर की फिल्म 'रॉय' की स्टोरी बनती जाती है. जो भी कबीर और आयशा के बीच में घटता है वो इस फिल्म की स्क्रिप्ट में तब्दील होता जाता है. एक काल्पनिक किरदार रॉय( रणबीर कपूर )जो टिया ( जैक्लीन फर्नांडिस डबल रोल ) से मिलता है और कई चीजें चोरी करता है. और जो कुछ भी इस फिल्म 'रॉय' में होता है वही असलियत में कबीर और आयशा की जिदंगी में आखिरकार होता है. तो कबीर की फिल्म के दो किरदार होते हैं - रॉय और टिया.

Advertisement

क्यों देखें:
फिल्म में सिर्फ शूटिंग लोकेशंस, गाने और फैशन बेहद दिलचस्प हैं, अगर आपको रणबीर कपूर, जैक्लीन फर्नांडिस और अर्जुन रामपाल पसंद हैं, तो ही ये फिल्म देखें.

क्यों ना देखें:
कभी- कभी बोरियत का आलम ये हो जाता है की छोटी फिल्म भी बड़ी लगने लगती है. कुछ ऐसा ही 'रॉय ' के दौरान भी होता है. बहुत ही धीमी फिल्म है रॉय. रणबीर कपूर की उपस्थिति भी फिल्म को लय नहीं दे पाती है. अगर आप एक बेहद अच्छी फिल्म की तलाश में हैं तो वो रॉय नहीं है. किरदार कब, क्या, और क्यों कर रहे हैं, आप उसमें दिलचस्पी नहीं ले पाते हैं और अंततः निराशा हाथ लगती है.

Advertisement
Advertisement