scorecardresearch
 

Film Review: मिस्ट्री को गजब तरह से सुलझाता है 'रुस्तम'

वैसे तो एक्टर अक्षय कुमार साल में 4 फिल्में करते हैं, और इस साल की शुरुआत उन्होंने 'एयरलिफ्ट' से की थी जिसे दर्शकों और क्रटिक्स के द्वारा काफी सराहा गया था, उसके बाद 'हॉउसफुल 3' और अब उनकी फिल्म 'रुस्तम' रिलीज होने को तैयार है, कैसी है यह फिल्म, आइए जानते हैं.

Advertisement
X
फिल्म 'रुस्तम'
फिल्म 'रुस्तम'

Advertisement

फिल्म का नाम: रुस्तम
डायरेक्टर: टीनू सुरेश देसाई
स्टार कास्ट: अक्षय कुमार, इलियाना डी क्रूज ,ईशा गुप्ता, अर्जन बाजवा, कुमुद मिश्रा,पवन मल्होत्रा
अवधि: 2 घंटा 30 मिनट
सर्टिफिकेट: U/A
रेटिंग: 3 स्टार

वैसे तो एक्टर अक्षय कुमार साल में 4 फिल्में करते हैं, और इस साल की शुरुआत उन्होंने 'एयरलिफ्ट' से की थी जिसे दर्शकों और क्रटिक्स के द्वारा काफी सराहा गया था, उसके बाद 'हॉउसफुल 3' और अब उनकी फिल्म 'रुस्तम' रिलीज होने को तैयार है, कैसी है यह फिल्म, आइए जानते हैं.

कहानी
फिल्म की कहानी नेवल अफसर रुस्तम पावरी (अक्षय कुमार) की है जो अपनी पत्नी सिंथिया पावरी (इलियाना डी क्रूज) के साथ सुखद जिंदगी व्यतीत कर रहा होता है लेकिन एक दिन उसकी दुनिया झटके से बदल जाती है जब उसे पता चलता है की उसकी पत्नी के अवैध सम्बन्ध उसके ही करीबी दोस्त विक्रम मखीजा (अर्जन बाजवा) के साथ हैं, इसके ठीक बाद 3 गोलियां चलती हैं और सबकुछ बदल जाता है, अब इस कत्ल का जिम्मेदार कौन है, इसमें सरकार का क्या योगदान होता है? और आखिरकार क्या नतीजा आता है, ये आपको नजदीकी थिएटर तक जाकर ही पता चलेगा.

Advertisement

स्क्रिप्ट
फिल्म की कहानी मुम्बई के मशहूर नानावटी केस से काफी मिलती जुलती है जिसकी लिखावट बहुत ही बेहतरीन अंदाज में विपुल के रावल ने की है. फिल्म को 50 के दशक में दर्शाया गया है और उसी जमाने के हिसाब से ही संवाद और पटकथा लिखी गई है. कहानी कहने का अंदाज भी काफी अच्छा है. टीनू का डायरेक्शन और संतोष ठुंडीईल की सिनेमाटोग्राफी लाजवाब है.

अभिनय
एक बार फिर से अक्षय कुमार ने साबित कर दिया है की वो हरफनमौला खिलाड़ी कुमार होने के साथ-साथ उम्दा एक्टर हैं, और नेवल अफसर के रूप में लाजवाब दिखते हैं. वहीं इलियाना डी क्रूज, ईशा गुप्ता का किरदार भी काफी सहज है. कुमुद मिश्रा, अर्जन बाजवा और बाकी कलाकारों का काम भी अच्छा है.

कमजोर कड़ी
फिल्म की कमजोर कड़ी इसकी लंबाई है, जिसे छोटा किया जाता तो फिल्म और भी ज्यादा क्रिस्प होती. फिल्म की एडिटिंग और बेहतर की जा सकती थी।

संगीत
फिल्म का संगीत फिल्म के रिलीज से पहले ही हिट है और कहानी के साथ खूब जमता भी है.

क्यों देखें
अगर मिस्ट्री और थ्रिलर फिल्मों के दीवाने हैं, तो इस फिल्म को मिस ना करें.

Advertisement
Advertisement