scorecardresearch
 

FILM REVIEW : नहीं चढ़ा 'तेरा सुरूर' का सुरूर

हिमेश एक बार फिर से फिल्म 'तेरा सुरूर' में एक्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं, क्या 'तेरा सुरूर' उनकी एक कामयाब फिल्म कहलाएगी? आइए जानते हैं कैसी है ये फिल्म.

Advertisement
X
तेरा सुरूर
तेरा सुरूर

Advertisement

फिल्म का नाम: तेरा सुरूर
डायरेक्टर: शॉन अरान्हा
स्टार कास्ट: हिमेश रेशमिया ,फराह करीमी, नसीरुद्दीन शाह, शेखर कपूर, कबीर बेदी, मोनिका डोगरा
अवधि: 1 घंटा 46 मिनट
सर्टिफिकेट: U/A
रेटिंग: 2.5 स्टार

हिमेश रेशमिया का नाम आते ही संगीत के सुर छलकने लगते हैं, एक कशिश से भरी हुई आवाज सामने दस्तक दे जाती है जो हाथ में माइक पकड़े हुए आपको मंत्रमुग्ध कर देती है.

हिमेश एक प्रोड्यूसर, संगीतकार और सिंगर के रूप में पहले से ही काफी फेमस हैं और एक्टर के रूप में हिमेश ने 'आपका सुरूर' 'कर्ज' 'रेडियो' और कुछ साल पहले 'The XPose' फिल्म की थी जिसने काफी कमाई भी की थी. अब हिमेश एक बार फिर से फिल्म 'तेरा सुरूर' में एक्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं, क्या 'तेरा सुरूर' भी उनकी एक कामयाब फिल्म कहलाएगी? आइए जानते हैं कैसी है ये फिल्म:

Advertisement

कहानी:
फिल्म की कहानी रघु (हिमेश रेशमिया) और तारा (फराह करीमी) की है. रघु एक बड़ा गैंगस्टर है लेकिन उसकी जिंदगी में जब तारा की एंट्री होती है तो उसका एक इमोशनल साइड भी दिखाई देने लगता है. किन्ही कारणों से तारा डबलिन शहर चली जाती है जहां वो एक केस के सिलसिले में फंस जाती है और रघु उसकी तलाश में डबलिन जाता है. फिर कई अलग-अलग घटनाएं घटती जाती हैं, अब क्या रघु और तारा की इस कहानी को वाजिब अंत मिलेगा? क्या रघु, तारा को डबलिन से वापस मुंबई ला पाएगा? ये जानने के लिए फिल्म देखनी पड़ेगी.

स्क्रिप्ट:
फिल्म थ्रि‍लर है लेकिन इसका सस्पेंस बांधने वाला नहीं. जिस पल का आप आखिर तक इंतजार करते हैं, वो सस्पेंस आपको निराश करता है. इस फिल्म को जरूरत थी एक बेहतर क्लाइमेक्स की जो इसे मिल नहीं पाई.

कमाल की सिनेमैटोग्राफी और उम्दा गानों के होते हुए भी कहानी फीकी पड़ गई. नसीरुद्दीन शाह, शेखर कपूर , कबीर बेदी जैसे दिग्गज फिल्म में तो हैं लेकिन कहानी में उनका सही इस्तेमाल नहीं हो पाया है. मात्र 106 मिनट की फिल्म है, लेकिन इंटरवल के बाद आपके भीतर जो उत्सुकता बनी रहती है उसको सही अंजाम नहीं मिल पाता है.

अभिनय:
फिल्म में मझे हुए कलाकार नसीरुद्दीन शाह, शेखर कपूर और कबीर बेदी की मौजूदगी इसे निखारती है, साथ ही पहली बार एक्टिंग करती हुई फराह करीमी ने अच्छा काम किया है. वहीं, हिमेश रेशमिया ने किरदार के लिए जो मेहनत की है वो पर्दे पर दिखाई भी पड़ती है.

Advertisement

संगीत:
फिल्म के गाने रिलीज से पहले ही हिट हो चुके हैं, 'मैं वो चांद', 'बेखुदी ' 'वफा ने बेवफाई' गाने फिल्म में अच्छे तरीके से इस्तेमाल किए गए हैं. बैकग्राउंड स्कोर भी फिल्म को काफी रोचक बनाता है.

Advertisement
Advertisement