scorecardresearch
 

Movie Review: दिमाग हैक कर लेगी हैकिंग पर बनी फिल्म 'वजह तुम हो'

विशाल पंड्या की क्राइम थ्रिलर फिल्म 'वजह तुम हो' रिलीज हो गई है. क्या है फिल्म की कहानी इसकी समीक्षा में...

Advertisement
X
फिल्म 'वजह तुम हो'
फिल्म 'वजह तुम हो'

फिल्म का नाम: वजह तुम हो
डायरेक्टर: विशाल पंड्या स्टार कास्ट: सना खान, रजनीश दुग्गल, शरमन जोशी, गुरमीत चौधरी, जरीन खान
अवधि: 2 घंटा 16 मिनट
सर्टिफिकेट: A
रेटिंग: 2 स्टार

Advertisement

'हेट स्टोरी 2' और 'हेट स्टोरी 3' के बाद अब डायरेक्टर विशाल पांड्या ने क्राइम थ्रिलर फिल्म 'वजह तुम हो' फिल्म डायरेक्ट की है. विशाल पंड्या की पिछली दो फिल्में इरॉटिक ड्रामा थी जिसे एक खास तरह की ऑडिएंस ने पसंद किया था. विशाल की थ्रिलर ड्रामा 'वजह तुम हो' बनकर रिलीज हो गई है, क्या ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दमदार साबित होगी?

राम के अवतार से हॉट वकील के किरदार में पहुंचे गुरमीत चौधरी

कहानी:
फिल्म की कहानी मुम्बई में बेस्ड है जहां ग्लोबल टाइम्स नेटवर्क न्यूज चैनल पर अचानक से लाईव मर्डर का टेलि‍कास्ट होने लगता है. पुलिस ऑफिसर कबीर देशमुख (शरमन जोशी) इस केस की शिनाख्त करने के लिए न्यूज चैनल के सीईओ राहुल ओबरॉय (रजनीश दुग्गल) से मिलता है और राहुल, कबीर के शक के दायरे में आ जाता है. राहुल की लीगल कंस्लटेंट सिया (सना खान) इस केस को लड़ती है और पुलिस की तरफ से ये केस लड़ने के लिए रणवीर (गुरमीत चौधरी) को बुलाया जाता है. मर्डरर की तलाश जारी रहती है और कहानी में ट्विस्ट टर्न्स के साथ आखिरकार रिजल्ट आता है जिसे जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.

Advertisement

नोटबंदी की वजह से इस एक्ट्रेस को डायरेक्टर से मांगने पड़े पैसे

कमजोर कड़ियां:
फिल्म की कमजोर कड़ी इसकी कहानी है जिससे रिलेट कर पाना मुश्किल है. लाईव मर्डर का प्रसारण न्यूज चैनल पर पूरा दिखाया जाता है और उसे कोई रोक भी नहीं पाता. कहानी की स्पीड भी बहुत धीमी है. फिल्म में कौन सा किरदार आखिर क्या करना चाहता है, इसके बारे में भी कोई क्लीयेरिटी नजर नहीं आती. फिल्म की पटकथा और बेहतर की जाती तो फिल्म ज्यादा बेहतर बनती. फिल्म में काफी टेक्निकल चीजें दिखाई गई हैं जो शायद सबको समझ ना आएं.

क्यों देखें:
फिल्म में शरमन जोशी, रजनीश दुग्गल, गुरमीत चौधरी का काम सहज है. सना खान मिसकास्ट लगती हैं, वैसे बाकी सह कलाकारों का काम काफी अच्छा है. फिल्म के गानें पल-पल दिल के पास, माही वे, ऐसे ना मुझे तुम देखो और टाईटल ट्रैक में एक अलग तरह का ग्लैमर है, जिसे एक खास तरह की आडियंस पसंद करेगी. अगर आप सना खान, शरमन जोशी, गुरमीत चौधरी, रजनीश दुग्गल जैसे स्टार्स के दीवाने हैं तो एक बार इस फिल्म को देख सकते हैं.

बॉक्स ऑफिस:
फिल्म की प्रोमोशन और बनाने की लागत कुल मिलाकर 30 करोड़ बताई जा रही है. फिल्म के गाने पहले ही हिट हो चुके हैं. ट्रेड पंडितों की मानें तो मेकर्स ने फिल्म की रिकवरी के लिए सटीक प्लान बनाया है जिससे कि अनुमानित लाभ फिल्म को जरूर मिले.

Advertisement
Advertisement