scorecardresearch
 

Freddy Review: किलर बन डरा रहे कार्तिक आर्यन, 'फ्रेडी' देखकर कहेंगे Sorry

फ्रेडी कहानी है डॉ. फ्रेडी जिनवाला (कार्तिक आर्यन) की. डॉ. फ्रेडी एक डेंटिस्ट हैं, जो अपने अतीत की वजह से नॉर्मल नहीं रहा है. डॉ. फ्रेडी शादी के लिये लड़की ढूंढ रहे हैं. इस बीच फ्रेडी की मुलाकात कैनाज (अलाया एफ) से होती है. यहीं शुरू होता है फ्रेडी के लाइफ का नया चैप्टर. आगे की कहानी जानने के लिये पढ़ें रिव्यू.

Advertisement
X
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन
फिल्म: फ्रेडी
3/5
  • कलाकार : कार्तिक आर्यन, अलाया एफ
  • निर्देशक : शशांक घोष

कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के उभरते सितारे हैं. कार्तिक ने कम समय में अपने काम से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. इसकी वजह उनकी दमदार एक्टिंग है. कार्तिक आर्यन ने इस बार फ्रेडी के जरिये खुद को नये रोल में साबित करने की कोशिश की है. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar पर रिलीज हो चुकी है. आइये जानते हैं कि कार्तिक की फिल्म लोगों को इंप्रेस कर पाई या नहीं

Advertisement

क्या है कहानी 
फ्रेडी कहानी है डॉ. फ्रेडी जिनवाला (कार्तिक आर्यन) की. डॉ. फ्रेडी एक डेंटिस्ट हैं, जो अपने अतीत की वजह से नॉर्मल नहीं रहा है. फ्रेडी शादी के लिये लड़की ढूंढ रहा है. इसके लिये वो मैरिज ब्यूरो की भी मदद लेता है. डॉ. फ्रेडी शादी करके अपना घर बसाना चाहता है, लेकिन उसे अपनी लाइफ पार्टनर मिल नहीं पा रही है. इस बीच एक दिन फ्रेडी के क्लीनिक में कैनाज (अलाया एफ) अपने दांतों के चेकअप के लिये आती हैं. 

ये कैनाज से फ्रेडी की पहली मुलाकात नहीं थी. इससे पहले वो एक पार्टी में कैनाज से मिल चुका था. कैनाज को देखते ही फ्रेडी उसे दिल दे बैठता है. पर कैनाज शादीशुदा है और उसका पति उसे रोज मारता रहता है. कैनाज एक अब्यूजिव मैरिज में है, जिसका दर्द डॉ. फ्रेडी जिनवाला भांप लेता है. कहानी आगे बढ़ती है और दोनों एक-दूसरे से शादी करने को रेडी हो जाते हैं. पर परेशानी ये है कि कैनाज पहले से शादीशुदा है. इसलिये डॉ. फ्रेडी और उसका मिलन आसान नहीं है. डॉ. फ्रेडी अपने प्यार के लिये कैनाज के पति को रास्ते से हटाने का फैसला लेता है. प्लानिंग के बाद फ्रेडी आखिरकार कैनाज के पति को मारने में कामयाब होता है. फ्रेडी को लगता है कि अब कैनाज उसकी हो गई है. वो उसके साथ शादी के सपने देखता है. 

Advertisement

ट्विस्ट तब आता है, जब फ्रेडी को पता चलता है कि कैनाज ने अपने पति को मरवाने के लिये उसका यूज किया है. इसके बाद शुरू होती है. बदले की कहानी. फ्रेडी अपने अपमान का बदला लेने के लिये साम, दाम, दंड, भेद सब अपनाता. यहां बात ये भी है कि अगर कैनाज, फ्रेडी को सॉरी कह देती, तो सब ठीक हो सकता था. पर कैनाज ने फ्रेडी से माफी ना मांगकर गलती की और यही चीज उस पर भारी पड़ती दिखी. बाकी फ्रेडी, कैनाज से अपने अपमान का बदला कैसे लेता है ये जानने के लिये आपको फिल्म देखनी होगी. 

क्या डराने में कामयाब हुए कार्तिक 
फ्रेडी के लिये कार्तिक आर्यन ने काफी मेहनत की है. फिल्म के लिये उन्होंने अपना वजन भी बढ़ाया है. पर सच कहा जाए, तो कार्तिक फ्रेडी के रोल में इंप्रेस करते नजर आते हैं. फिल्म के कई सीन्स ऐसे हैं, जो आपको डराते हैं. सरप्राइज करते हैं, लेकिन कहानी उम्मीद से काफी अलग है. एक वक्त पर आकर फिल्म की कहानी आपको बोर करती है. फिल्म की एंडिंग काफी प्रीडिक्टबल है. 

वहीं कार्तिक के बाद अलाया एफ ने भी अपने रोल के साथ जस्टिस किया है, लेकिन कहानी दमदार ना होने की वजह से वो निखकर सामने नहीं आ पाती हैं. 

Advertisement

कहां रह गई कमी 
फ्रेडी की कहानी ऐसे डॉक्टर पर आधारित है, जो अपने अतीत के गम और अकेलेपन में जी रहा है. फिल्म की शुरूआत अच्छी हुई थी, लेकिन फिर फिल्म धीमी रफ्तार से आगे बढ़ती है. टीजर और ट्रेलर के जरिये फिल्म को लेकर जो खौफ पैदा किया गया था. वो इसे देख कर नजर नहीं आता है. इसके अलावा फ्रेडी के अतीत में क्या हुआ था और खुद को अकेला महसूस क्यों क्या करता है या फिर उसे असली परेशानी क्या है. इस पर भी बात नहीं की गई. इसलिये फिल्म की कहानी थोड़ी कंफ्यूजिंग सी नजर आती है. 

कैसा है डायरेक्शन?
शशांक घोष अपने बेहतरीन डायरेक्शन के लिये जाते हैं. उन्होंने फ्रेडी में हर सीन को करीब से दिखाने की कोशिश की है. फिर चाहें वो एक्सीडेंट वाला सीन हो या फ्रेडी का कैनाज के बॉयफ्रेंड से पिटना हो. 

बाकी फिल्म इतनी भी बुरी नहीं है कि उसे एक बार भी ना देखा जा सके. हां देख कर रिव्यू शेयर करना मत भूलिएगा. 

 

Advertisement
Advertisement