scorecardresearch
 

Gutur Gu review: बचपन का प्यार और परिवार की मार! कुछ ऐसी है गुटर गूं की कहानी

The Elephant Whisperers के लिए ऑस्कर जीतने वाली गुनीत मोंगा लाईं हैं एक और नई सीरीज, जिसका नाम है गुटर गूं. गुटर गूं 6 एपिसोड की बहुत ही प्यारी सी सीरीज है जो अमेजन की मिनी टीवी पर उपलब्ध है. सीरीज में अश्लेषा ठाकुर और विशेष बंसल लीड रोल में नजर आ रहे हैं. तो कैसी है सीरीज और क्या है इसकी स्टोरी, आइए जानते हैं.

Advertisement
X
गुटर गूं
गुटर गूं

The Elephant Whisperers के लिए ऑस्कर जीतने वाली गुनीत मोंगा लाईं हैं एक और नई सीरीज, जिसका नाम है गुटर गूं. गुटर गूं 6 एपिसोड की बहुत ही प्यारी सी सीरीज है जो अमेजन की मिनी टीवी पर उपलब्ध है. सीरीज में अश्लेषा ठाकुर और विशेष बंसल लीड रोल में नजर आ रहे हैं. तो कैसी है सीरीज और क्या है इसकी स्टोरी, आइए जानते हैं.

Advertisement

कैसी है गुटर गूं की कहानी? 
अमेजन मिनी टीवी पर आई ये छोटी सी सीरीज गुटर गूं दो स्कूल जाने वाले बच्चों की कहानी है. जो अभी अपनी उम्र में काफी बदलाव महसूस कर रहे हैं. और एक दूसरे से प्यार भी करने लगते हैं. गुटर गूं को देखकर आपको जरूर अपने कॉलेज और स्कूल वाले दिन याद आएंगे जब आपने भी कभी किसी खास दोस्त का नाम अपने भैया या दीदी के नाम से रखा होगा. 

सीरीज की कहानी की तो कहानी तो बहुत ही सादी सी है लेकिन ये कहना बहुत गलत होगा कि गुटर गूं की कहानी सुंदर नहीं है. अनुज और ऋतु की टीनेज वाली लव स्टोरी बहुत ही खुबसूरत और रोमांटिक है. सीरीज में आपको वो कोचिंग वाले सर, कुछ मजाकिया दोस्त, सख्त पेरेंट्स, ये सब अपने-अपने किरदार में नजर आएंगे.

Advertisement

सीरीज की कास्ट और लोकेशन:
सीरीज में अनुज का रोल विशेष बंसल निभा रहे हैं और ऋतु का रोल अश्लेषा ठाकुर निभा रही हैं. अश्लेषा ठाकुर को तो मनोज बाजपेयी की ऑनस्क्रीन बेटी के रूप में जानते ही लेकिन यहां भी उन्होंने अपनी एक्टिंग को बरकरार रखा. 

कई बार ऐसा हुआ होगा कि आपको किसी ने Relationship को लेकर बहुत सारा दुनियाभर का ज्ञान दिया होगा लेकिन वो आदमी खुद कभी गर्लफ्रेंड तक नहीं बना पाया होगा. तो इस सीरीज में वो शख्स है सतीश रे. जी हां ये वहीं सतीश रे हैं जो ईमानदार शर्मा के नाम से यूट्यूब पर तबाही मचाते रहते हैं. सीरीज में सतीश रे के किरदार का नाम अमित है और ये वही अमित भैया हैं जिनके नाम से ऋतु का नंबर अनुज के फोन के सेव होता है. 

ऋतु और अनुज की कहानी भोपाल जैसे खुबसूरत शहर में शुरू होती है. वैसे तो हमारा लड़का भोपाल का ही होता है लेकिन ऋतु इस शहर में नई है. तो कैसे होती है इन दोनों की दोस्ती और किस अंजाम तक पहुंचती है, इसकी लिए आपको सीरीज देखना पड़ेगा. 

अनुज और ऋतु के अलावा सीरीज में अनुज के सख्त माता-पिता भी है जिन्हें लगता है कि उनके बेटे का लड़कियों ने कोई खासा इंटरेस्ट नहीं है लेकिन अब इसके पीछे असलियत क्या है ये तो उनका बेटा ही जानता है. अनुज के मम्मी-पापा देखकर हमें अपने दिन याद आ जाते हैं जब हम भी कभी एक्स्ट्रा क्लास के बहाने डेट पर जाया करते थे. खैर स्कूल-कॉलेज वाला प्यार भले ही जीवन भर साथ ना रहे लेकिन ये प्यार होता बहुत खूबसूरत है. 

Advertisement

सीरीज की लोकेशन और कास्ट की बात करें तो सीरीज देखकर Flames की याद आ जाती है जो कुछ इसी तरह की सीरीज थी. गुटर गूं के सभी किरदारों ने अपने-अपने रोल को बखूबी निभाया है. सीरीज में कहीं ऐसा नहीं लगा कि किसी ने कुछ कम किया या किसी ने कुछ ज्यादा. कहानी के हर किरदार से आप कहीं ना कहीं कनेक्ट जरूर करेंगे. 

VIP से ताजुल मस्जिद तक की खूबसूरती
6 एपिसोड की इस वेबसीरीज़ को भोपाल में फिल्माया गया है. यानी इसमें आपको भोपाल के इतिहास से लेकर वर्तमान तक की खूबसूरती दिखाई देगी. जहां राजा भोज अपने इतिहास को समेटे दिखाई देते हैं तो वहीं केबल स्टे ब्रिज आज की खूबसूरती बयां करता है. सीरीज में ओल्ड भोपाल, लेक व्यू, वीआईपी रोड, ताजुल मस्जिद और मनुआभान टेकरी की खूबसूरती देखते ही बनती है. सीरीज में आपको बड़े तालाब की मदमस्त लहरों पर इठलाती लेक प्रिंसेज (क्रूज़) भी दिखेगी. शीतलदास की बगिया से लेकर लहराती लहरों के बीच ढलते सूरज का नज़ार तो मनुआभान टेकरी से पूरे भोपाल का व्यू आपको अपना बना बना लेगा.

 

 

Advertisement
Advertisement