scorecardresearch
 

होटल मुंबई रिव्यू: एक बार फिर ताजा हो जाएंगे 26/11 के जख्म, नम हो जाएंगी आंखें

साल 2008 में 26 नवंबर को मुंबई में हुए उस दर्दनाक आतंकवादी हमले को भुला पाना आज भी लोगों के लिए मुश्किल है. खासकर उन लोग के लिए जो मुंबई में रहे, जिन्होंने उस हमले से खुद को किसी तरह बचाया और जिन्होंने अपने सामने लोगों को मरते हुए देखा. इस पर बनी है फिल्म मुंबई होटल, जानें कैसी है फ‍िल्म.

Advertisement
X
होटल मुंबई का रिव्यू
होटल मुंबई का रिव्यू
फिल्म:होटल मुंबई
4/5
  • कलाकार :
  • निर्देशक :एंथोनी मारस

Advertisement

जिंदगी और मौत के बीच सिर्फ एक सही कदम का फासला होता है. आप जहां भी हैं वहां से गलत मुड़े तो ये जीवन खत्म भी हो सकता. ये बात मैं खुद से नहीं कह रही हूं बल्कि फिल्म होटल मुंबई ने मुझे आज सिखाई है.

साल 2008 में 26 नवंबर को मुंबई में हुए उस दर्दनाक आतंकवादी हमले में भुला पाना आज भी लोगों के लिए मुश्किल है. खासकर वो लोग जो मुंबई में रहे, जिन्होंने उस हमले से खुद को किसी तरह बचाया और जिन्होंने अपने सामने लोगों को मरते हुए देखा. ये सब वहीं लोग हैं जिनकी जिंदगी की एक शाम ने उनसे सबकुछ छीन लिया और हमेशा से लिए सब बदल डाला.

फिल्म होटल मुंबई की कहानी 2009 में आई डॉक्यूमेंट्री सर्वाइविंग मुंबई से प्रेरित है. ये कहानी है 26 नवंबर 2008 में हुए ताज होटल में हुए दर्दनाक आतंकवादी हमले की, जिसमें होटल के मेहमान, स्टाफ और मुंबई पुलिस ने अपनी जाने गंवाई थीं. इसके साथ ही इस फिल्म में 26 नवंबर के ही दिन हुई छत्रपति शिवाजी स्टेशन और लियोपोल्ड कैफे में हुए आतंकी हमले को भी कुछ हद तक दिखाया गया है.

Advertisement

फिल्म के डायरेक्टर एंथनी मरास ने अपने बहुत से इंटरव्यू में बताया है कि उन्होंने हमले के समय होटल में रहे असल लोगों की पहचान को छुपाने का फैसले किया था और इसलिए कहानी में दिखाए गए सभी किरदार काल्पनिक हैं, जिन्हें असल जिंदगी के लोगों से प्रेरित होकर गढ़ा गया है. हालांकि ताज होटल के हेड शेफ हेमंत ओबेरॉय यानी अनुपम खेर का किरदार असली है.

कहानी:

कहानी की शुरुआत होती है अर्जुन (देव पटेल) से जो मुंबई में रहता है. उसकी बीवी प्रेग्नेंट है और एक छोटी बच्ची भी उसके पास है. अर्जुन ताज होटल में काम करने वाला कर्मचारी है, जो उस दिन गलत फुटवियर में काम पर पहुंचता है. हेड शेफ ओबेरॉय उसे घर जाने को कहते हैं लेकिन वो उनसे दरख्वास्त करता है कि उसे इस शिफ्ट की जरूरत है, उसे काम करने दिया जाए.

वहीं डेविड डंकन और जाहरा (आर्मी हैमर और नाजनीन बोनैदी) अपने बेटे और उसकी नैनी सैली (टिल्डा कोहम-हार्वी) के साथ होटल पहुंचते हैं. डेविड और जाहरा होटल के शामियाने में डिनर कर रहे होते हैं जब ताज होटल पर आतंकी हमला होता है.

शानदार है डायरेक्शन

ये फिल्म बहुत खूबसूरती से बनाई गई है. हर एक सीन डर और दहशत से भरा है, जो आपको मन ही मन दुआ करने के लिए मजबूर करता है. आतंकवादियों का बड़े आराम से मुंबई तक पहुंचना और फिर आम जनता में घुल-मिल जाना और टैक्सी लेकर अपनी-अपनी लोकेशन पर पहुंचना बहुत डरावना है. फिल्म जैसे-जैसे आगे बढ़ती है और ताज होटल में होने वाला हादसा और भी गंभीर, दर्दनाक और डरावना होने लगता है.

Advertisement

थिएटर में बैठे हुए एक पल ऐसा नहीं होता जब आप ठीक से सांस ले रहे हो. ये फिल्म आपको अपने साथ ऐसे जोड़ती है कि आपको लगेगा कि आप उस समय उस होटल के किसी कमरे में हो और बाहर एक 16 साल के बच्चे के रूप में मौत खड़ी है. आप किरदारों के साथ जुड़ते है और उनके हर कदम को अपना कदम समझकर सोचते हैं. उस किरदार को चोट लगना आपके शरीर की चोट बन जाता है.

डायरेक्टर एंथनी मरास की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म है और उन्होंने इसमें बढ़िया काम किया है. फिल्म में शायद ही कोई पल है जब आप उससे जुड़े ना रहें और डरे ना रहें. फिल्म की एडिटिं बहुत खूबसूरत है. बढ़िया सिनेमाटोग्राफी, साउंड डिजाइन और बैकग्राउंड स्कोर फिल्म को रियल बनाते हैं.

कैसी है परफॉर्मेंस:

फिल्म के एक्टर्स देव पटेल, अनुपम खेर, आर्मी हैमर, नाजनीन बोनैदी, टिल्डा कोहम-हार्वी और जेकब आईजैक ने बढ़िया परफॉरमेंस दी है. इनका डर, कंफ्यूजन और पैनिक देखने लायक है और इन सभी की एक्टिंग इस फिल्म को बेहतरीन बनाती है. आप इसे देखते हुए आप अपनी इमोशन्स और अपने आंसुओं को नहीं रोक पाएंगे.

कुल-मिलाकर ये एक दिल दहला देने वाली खूबसूरती से बनाई गई फिल्म है, जिसे आपको जरूर देखना चाहिए.

Advertisement
Advertisement