scorecardresearch
 

Bholaa Film Review: अजय देवगन की 'भोला' में एक्शन का 'ओवरडोज', लेकिन पैसा वसूल है फिल्म

Bhola Film Review: सोशल मीडिया पर इन दिनों यूथ के बीच शिव के प्रति प्रेम ऊफान पर है. इसी मौके को इनकैश करते हुए अजय देवगन अपने फैंस के लिए 'भोला' का तोहफा लेकर आए हैं. शिव का प्रतिकात्मक बने अजय यह फिल्म शिव भक्तों को डेडिकेट करते हैं. 

Advertisement
X
भोला फिल्म पोस्टर
भोला फिल्म पोस्टर
फिल्म:भोला
3/5
  • कलाकार : अजय देवगन, तब्बू, दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा, गजराज राव
  • निर्देशक :अजय देवगन

अजय देवगन के भगवान शिव प्यार से तो हम सभी वाकिफ हैं. फिल्मों के जरिए उन्होंने कई बार अपने शिव भक्त होने की बात को गहरे तरीके से स्टैबलिश किया है. फिल्म 'शिवाय' के बाद 'भोला' भी इसी श्रृंखला का हिस्सा है. साउथ फिल्म 'कैथी' की ऑफिशियल रीमेक यह फिल्म दर्शकों के लिए कितनी एंटरटेनिंग साबित होती है. जानने के लिए पढ़ें ये रिव्यू... 

Advertisement

कहानी 
भोला (अजय देवगन) को दस साल बाद जेल से रिहाई मिली है. जेल में रहते भोला को यह पता चलता है कि उसकी एक बेटी है, जो लखनऊ के एक अनाथालय में रहती है. जेल से निकलते ही भोला उससे मिलने को आतुर है. वहीं दूसरी ओर एसपी डायना जोसफ (तब्बू) ने एक बड़े गिरोह माफिया के ड्रग तरस्करी का माल पकड़ा है और बरामद माल को वो पुलिस थाने के एक खुफिया एरिया में छिपा देती है. माल को दोबारा वापस लाने और डायना को जान से मारने की साजिश रचने वाले अस्वाथामा (दीपक डोबरियाल) को एक पुलिस इंस्पेक्टर (गजराज राव) की ओर टिप मिलती है. इसकी तैयारी में अस्वाथामा पार्टी कर रही पुलिस फोर्स के ड्रिंक्स में कुछ ऐसा मिला देता है, जिससे एक-एक कर सभी पुलिस इंस्पेक्टर बेहोश हो जाते हैं और उनकी जान को खतरा है. इसी बीच एसपी डायना इन सभी पुलिस अफसर को अस्पताल पहुंचाने की जिम्मेदारी लेती है, साथ ही उसे थाने भी पहुंचना है ताकि बरामद माल पर किसी की सेंध न लगे. इस सफर में भोला उनके साथ कैसे जुड़ता है? पकड़े गए माल का क्या होता है? और क्या वो पुलिस ऑफिसर्स को बचा पाता है? अस्वाथामा अपना बदला कैसे लेता है? इन सारे सवालों के जवाब के लिए नजदीक के थिएटर की ओर रुख करें. 

Advertisement

डायरेक्शन 
फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन की जिम्मेदारी भी अजय देवगन ने संभाली है. ऐसे वक्त में जहां लोगों का वर्ल्ड सिनेमा के प्रति एक्सपोजर बढ़ा है, वहां साउथ की मशहूर फिल्म 'कैथी' की रीमेक कर लोगों के बीच उसे रेलिवेंट बनाए रखना अजय के लिए बेशक चुनौतीभरा रहा होगा. फिल्म में एंटरटेनमेंट का हर वो डोज है, जिसकी ख्वाहिश एक सिनेमा लवर को होती है. हालांकि कौन सा डोज किस मात्रा में देना है, इसके बैलेंस में अजय की चूक नजर आती है. नतीजतन फिल्म इमोशनल से हटकर एक एक्शन ड्रामा तक सीमित होकर रह जाती है. फिल्म में एक्शन सीक्वेंस की अतिरिक्ता है. वहीं 'कैथी' फिल्म की खासियत यह थी कि धुंआधार एक्शन के साथ-साथ वो इमोशनली भी अपने दर्शकों को कनेक्ट करके रखती है. एक अकेले भोला का सौ से भी ज्यादा गुंडों से भिड़ना थोड़ा लॉजिक से परे लगता है. लेकिन तर्क यह भी है कि अगर यही काम साउथ की फिल्मों में हो, तो सीटियां और तालियां बजने लगती है, वहीं हम बॉलीवुड फिल्मों को लेकर थोड़े ज्यादा क्रिटिक हो जाते हैं. फिल्म की शुरूआत ही एक जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस से होती है, जहां तब्बू हीरोइक एंट्री लेते हुए, अपने पुलिस जीप से ट्रक को रोकने की कोशिश करती हुई दिखती हैं. सीन में लॉजिक नहीं है, लेकिन पर्दे पर बवाल लगती है.

Advertisement

फर्स्ट हाफ से लेकर क्लाइमैक्स तक बस आपको गाड़ी, ट्रक, बाइक उड़ते नजर आते हैं. एक-दो जगह कुछ इमोशनल सीन्स को छोड़ पूरा वक्त ट्रक के सीक्वेंस पर गुजरा है. अजय को त्रिशूल लेकर लोगों को जिस तरह से नरसंहार करता दिखाया गया है, वो स्पाइन चिलिंग है. यह सीन 'जॉन विक चैप्टर 4' के वॉइलेंस की याद दिला जाता है, जिसे इंडियन ऑडियंस ने खूब सराहा भी था. एक सीन हैं, जहां गुंडो की एंट्री चीते के साथ होती है, जब अजय माथे पर भस्म लगाकर गुंडो की तरफ बढ़ते हैं, तो चीता पीछे हटकर भाग जाता है, यहां अजय के आंखों का एक्सप्रेशन जिस इंटेंस के साथ दिखाया जाना था, उसमें थोड़ी कमी लगती है. ओवरऑल एक्शन के मामले में फिल्म बीस ही साबित होती है. आप स्क्रीन पर उसे इंजॉय करते हैं. 

वहीं सेकेंड हाफ में भोला की बैकड्रॉप स्टोरी को एक गाने में समेटने की स्मार्ट कोशिश रही है. एक रात की कहानी को जिस लेंथ में समेटना था, उसका पूरा ध्यान रखा गया है. पूरी फिल्म में जो एक बात खलती है, वो है भोला के किरदार का प्रॉपर तरीके से स्टैबलिश न हो पाना. हालांकि उसके पीछे तर्क यह भी हो सकता है कि फिल्म के अगले भाग में इस बात को कन्वे किया जाए. आखिर में फिल्म टू बी कन्टीन्यू मैसेज के साथ अपने पड़ाव पर तो आती है. लेकिन कंफ्यूजन ये बरकरार होता है कि अगले भाग प्रीक्वल होगा या सीक्वल? हालांकि जिस इंट्रेस्टिंग तरीके से एक स्टार की एंट्री के साथ फिल्म को खत्म किया है, वो आपको पार्ट 2 के लिए रोमांचित जरूर करेगा. स्टार का नाम लेकर उसे स्पॉइल करना सही नहीं होगा. 

Advertisement

टेक्निकल एंड म्यूजिक 
एक रात की कहानी को कैमरे में दिखाने का काम फिल्म के सिनेमैटोग्राफर असीम बजाज का उम्दा किया है. हालांकि स्क्रीन पर फिल्म थोड़ी डार्क टोन में ज्यादा है लेकिन खूबसूरत लगती है. कई क्लोजअप शॉट्स और एक्शन सीक्वेंस को स्क्रीन पर देखना ट्रीट जैसा है. खासकर गंगा आरती के वक्त पूरे बनारस को ड्रोन शॉट में दिखाना और ट्रक में एक्शन सीक्वेंस को फ्रेम दर फ्रेम सवांरने में एफर्ट साफ नजर आता है. बजाज के काम में पूरी इमानदारी दिखती है. 

3डी में फिल्म को देखना एक बेहतरीन एक्सपीरियंस हो सकता है. इस फिल्म में एक्शन कोरियोग्राफर की मेहनत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. एक से बढ़कर एक एक्शन स्टंट को बहुत ही स्मूथ तरीके से परदे पर दर्शाया गया है. स्पेन से खास बुलाए गए प्रफेशनल बाइकर्स का सीक्वेंस कमाल का रहा, अजय भी जिस तरह ट्रक और बाइक का सराहा लेकर भिड़ते हैं, वो नहले पर दहला साबित होता है. ट्रक के ऊपर शेड पर जब आग लगती है और उस कपड़े को अजय उड़ती हुई बाइक में फेंकते हैं, तो वो सीन एकाएक आरआरआर की एक फायर सीक्वेंस के क्लासिक शॉट की याद दिला जाता है. 

इस फिल्म की सबसे बड़ी कमजोरी इसका बैकग्राउंड म्यूजिक है. रवि बसरुर का बैकग्राउंड म्यूजिक कुछ जगहों पर इतना लाउड है कि डायलॉग की क्लैरिटी नहीं मिल पाती है. बता दें, क्रिटिक्स को दूसरी बार फिल्म दिखाई गई है. दरअसल पहली प्रिंट के दौरान फिल्म में कई तरह के टेक्निकल ग्लिच थे. डायलॉग्स की क्लैरिटी बिलकुल भी नहीं थी, वहीं रातों-रातों इसके साउंड पर काम कर नया प्रिंट तैयार किया गया है. हालांकि बदलाव के बाद बेशक डायलॉग में क्लैरिटी आई है लेकिन बैकग्राउंड स्कोर फिर भी इरिटेट करता है. इसका बड़ा नुकसान फिल्म झेलने वाली है. म्यूजिक के पक्ष पर भी कुछ कमाल नजर नहीं आता है. बी प्राक का गाया एक इमोशनल सॉन्ग भी है, जो बहुत ज्यादा छाप नहीं छोड़ पाता है. 

Advertisement

एक्टिंग 
एक्टर्स की कास्टिंग और उनका अनकन्वेंशनल लुक इस फिल्म का मजबूत पक्ष है. कहते हैं न, कास्टिंग बेहतरीन हो, तो डायरेक्टर आधी जंग पहले ही जीत जाता है. तब्बू, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, विनित कुमार, राज किरण, गजराज राव जैसे जहीन एक्टर्स से सुसज्जित फिल्म अपने किरदारों से छाप छोड़ी है. सब एक दूसरे पर नहले पर दहला साबित हुए हैं. अजय देवगन भी अपने किरदार के साथ जंचे हैं लेकिन वो एक्शन में इतने ज्यादा खो गए थे कि उनके इमोशनल पार्ट को स्क्रीन पर मिस करेंगे. कुछ जगहों को छोड़ दें, तो अजय अपने एंग्री मैन अवतार में नजर आते हैं. एक अघाती पिता का पोट्रेअल स्क्रीन पर सही तरीके से कन्वे करने में असफल रहे हैं. कम स्क्रीनस्पेस में ही सही लेकिन विनित कुमार अपनी आंखों से खौफ पैदा करवाने में कामयाब रहे हैं, मुमकिन है पार्ट 2 में उनके किरदार को ज्यादा एक्सप्लोर किया जाएगा. कॉमिक किरदारों के लिए मशहूर दीपक दोबरियाल का यह अनस्टेबल किरदार उनकी करियर के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है. बेहद उम्दा काम किया है. लालची पुलिस ऑफिसर के किरदार में गजराज राव भी खूब जंचे हैं. संजय मिश्रा की सहजता ही उनका उम्फ फैक्टर है. तब्बू का किरदार बेशक दमदार है लेकिन थोड़ा रिपिटेटिव सा लगता है क्योंकि हाल ही में फिल्म 'कुत्ते' में उन्हें हम पुलिस एंग्री पुलिस ऑफिसर के रूप में देख चुके हैं. 

Advertisement

 

क्यों देखें 
अजय देवगन के फैंस के लिए भोला एक ट्रीट है. खासकर एक्शन लवर्स को यह फिल्म बहुत पसंद आएगी. मास ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाई गई इस फिल्म को एक मौका दिया जा सकता है. 
 

Advertisement
Advertisement