scorecardresearch
 

Rocketry The Nambi Effect Review: डायरेक्शन और एक्टिंग में माधवन ने मारा सिक्सर, शानदार है रॉकेट्री

Rocketry The Nambi Effect review: बॉलीवुड में यूं तो बहुत से बायोपिक बने हैं, लेकिन किसी साइंटिस्ट के जीवन को परदे पर बहुत कम उतारा गया है. इसरो से जुड़े साइंटिस्ट नांबी नारायण पर फिल्म बनाने का आर माधवन का यह प्रयास सराहनीय है.

Advertisement
X
आर माधवन
आर माधवन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Rocketry The Nambi Effect में माधवन का लीड रोल
  • साइंटिस्ट नांबी नारायण की लाइफ पर है आधारित
फिल्म:रॉकेट्री- द नांबी इफेक्ट
3.5/5
  • कलाकार : आर माधवन, शाहरुख खान, रामसे
  • निर्देशक :आर माधवन

रॉकेट्री द नांबी इफेक्ट हमारे देश के ऐसे साइंटिस्ट नांबी नारायण की कहानी है, जिसने देश को लिक्विड फ्यूल रॉकेट टेक्नॉलिजी का वरदान दिया है. पर हमारे देश ने क्या याद रखा? उनका विवादों में जुड़ना... अगर आर माधवन उनकी यह बायॉपिक नहीं लेकर आते, तो शायद हम आज भी उनकी अचीवमेंट्स से बेखबर रहते.

Advertisement

कहानी 
फिल्म की शुरुआत एक इंटरव्यू से होती है, जहां बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान सेलिब्रिटी गेस्ट नंबी नारायण का इंटरव्यू लेते हैं. पूरी कहानी का ताना-बाना इस इंटरव्यू के आधार पर बुना गया है. नंबी शाहरुख के सभी सवालों का जवाब देते हैं और कहानी फ्लैशबैक पर जाती है. इसरो के साइंटिस्ट और एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायण का प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में फेलोशिप के लिए जाना वहां प्रोफेसर लुईस क्रोको के अंडर लिक्विड फ्यूल रॉकेट टेक्नोलॉजी में अपनी थिसिस को दस महीने में पूरा कर रेकॉर्ड ब्रेक करना, नासा में जॉब ऑफर को ठुकराकर इंडिया में एपीजे अब्दुल कलाम, विक्रम साराभाई संग मिलकर लिक्विड रॉकेट फ्यूल टेक्नॉलजी में काम करना, जैसी पूरी जर्नी दिखाई गई है. साथ ही नांबी के उस कॉन्ट्रोवर्सी पर भी प्रकाश डाला गया है, जहां उनपर आरोप लगा था कि उन्होंने रॉकेट प्रोग्राम से जुड़ी जानकारी मालद्वीव के दो जासूसों के जरिये पाकिस्तान को बेची है. इस कंट्रोवर्सी ने नांबी के परिवार को तोड़ कर रखा दिया था. परिवार के लोगों पर कालिख पोतना, घर के बाहर पत्थरबाजी, केरल में उन्हें जान से मारने तक की धमकी झेलनी पड़ी थी. वहीं नांबी इसके लिए 50 दिनों तक जेल में रहे, उन्होंने थर्ड डिग्री लेवल का टॉर्चर सहा, पुलिस की मार खाई और क्या नहीं.. हालांकि पांच साल की लंबी लड़ाई के बाद 1996 में सीबीआई ने क्लीन चिट दे दी और उन्हें 1998 में सुप्रीम कोर्ट ने बेकसूर साबित कर दिया था. मौजूदा सरकार के 2019 में उन्हें प्रेस्टिजियस अवॉर्ड पद्म भूषण पुरस्कार से भी नवाजे जाने तक की कहानी को दिखाया है. हालांकि क्या इसके बावजूद वे अपने परिवार के साथ हुए अत्याचार को भूल पाए हैं? क्या उन्होंने देश को माफ किया? ये सब जानने के लिए थिएटर तक आपका जाना जरूरी है. 

Advertisement

फिल्म 'रॉकेटरी' पर बोले आर माधवन 'मुझे जो करना था, वो कर दिया है'

डायरेक्शन 
आर माधवन ने इस फिल्म से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया है. इस फिल्म को बनाने में माधवन को लगभग सात साल लग गए थे. इतने सालों की मेहनत फिल्म में साफ नजर आ रही है. तीन भाषाओं हिंदी, तेलुगू और इंग्लिश में बनी इस फिल्म को तीन तरीके से शूट भी किया गया है. फिल्म का फर्स्ट हाफ पूरी तरह से साइंस, रॉकेट्री, टेक्नोलॉजी से लबरेज है, जो कहीं न कहीं ड्रैग्ड सा लगता है. हालांकि अगर इसे नॉलेज गेन के मकसद से देखें, तो बहुत कुछ जानकारी आपके हाथ लगेगी. फिल्म का सेकेंड हाफ इमोशनल है. माधवन ने इंफोर्मेशन और इमोशन के बीच बखूबी बैलेंस बनाया है. सेकेंड हाफ में कहानी पूरी तरह नांबी और उनके परिवार के दर्द पर स्विच करती है और कई ऐसे सीन्स होते हैं, जहां आप एक महान सांइटिस्ट के साथ अत्याचार को देख बतौर भारतीय अपराधबोध महसूस करते हैं. फर्स्ट में इंग्लिश भाषा का प्रयोग काफी है, जिसे कम किया जा सकता था या फिर हिंदी सब-टाइटिल का ऑप्शन भी चुना जा सकता था. पहली फिल्म को इतनी बारीकी से डायरेक्ट करना, उसकी कहानी और फिर एक्टिंग इन तीनों ही रोल पर माधवन खरे उतरते हैं. आने वाले समय में वे प्रॉमिसिंग डायरेक्टर साबित हो सकते हैं. 

Advertisement

मैं तो लल्लू फादर हूं, सिर्फ ताली बजाता हूं और ट्वीट करता हूं, बोले R Madhavan

टेक्निकल और म्यूजिक
डायरेक्शन व स्टोरी के साथ-साथ उसकी एडिटिंग और वीएफएक्स इसके पक्ष को मजबूत बनाती है. फिल्म को लगभग 8 जगहों में शूट किया है. सिनेमेटोग्राफर सिरसा रे ने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया है. रॉकेट के लॉन्चिंग की बात हो या केरल में कमरे में कैद किया गया परिवार का दर्द, उन्होंने हर फ्रेम को बारीकी से दर्शाया है. सैम सीएस का बैकग्राउंड म्यूजिक इस फिल्म को और स्ट्रॉन्ग बनाता है.  

एक्टिंग 
वो कहते हैं, फिल्म में आधी जंग आप तब जीत जाते हैं, जब इसकी कास्टिंग परफेक्ट मिल जाती है. रॉकेट्री फिल्म की परफेक्ट कास्टिंग रही है. कैमरे पर महज 15 मिनट के लिए आए शाहरुख खान ने होस्ट के रूप में खुद के किरदार को जिया है. कहानी सुनने के बाद उनका दर्द व इमोशन काफी जेनुईन झलकता है. अब आते हैं फिल्म के हीरो आर माधवन पर, माधवन ने मेथड एक्टिंग की सारी हदें पार कर दी हैं. किसी किरदार के लिए वजन बढ़ाना, बाल मुंडवाना तक तो ठीक था लेकिन उन्होंने इन सब से आगे बढ़ते हुए अपने जबड़े को तुड़वा लिया था. उनकी एक्टिंग में कहीं भी डायरेक्शन का प्रेशर नजर नहीं आया बल्कि यह माधवन के करियर का वन ऑफ द बेस्ट किरदार हो सकता है. नांबी की पत्नी मीना नारायण के किरदार को सिमरन ने जिया है, विक्रम एस साराभाई के किरदार में रजित कपूर जचे हैं. प्रोफेसर उन्नी के किरदार में सैम मोहन कम समय में ही सही लेकिन नोटिस जरूर किए जाते हैं. 

Advertisement

क्यों देखें 
फिल्म हमारे देश के साइंटिस्ट और उनके डेडिकेशन पर है. इसके जरिए आप उनके उस पहलू से रूबरू होंगे, जिससे देश के कई नागरिक अंजान हैं. दर्शकों के लिए यह फिल्म फ्रेशनेस लाएगी. साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हुए देश के अचीवमेंट्स से भी वाकिफ होंगे. दमदार एक्टिंग, अच्छी कहानी से भरपूर इस फिल्म को एक मौका दिया जा सकता है. लेकिन हां, आप केवल एंटरटेनमेंट की तलाश में हैं, तो शायद आपके हाथ निराशा लग सकती है. 
 

Advertisement
Advertisement