scorecardresearch
 

100 करोड़ क्लब में 22 फिल्में, सलमान 5 फिल्मों के साथ टॉप पर, शाहरुख-अजय दूसरे नंबर पर

100 करोड़ क्लब में कुल 22 फिल्में हैं. इसमें सलमान खान की 4 और शाहरुख खान-अजय देवगन की चार चार फिल्में हैं. अगर गुरुवार तक के आंकड़ों की बात करें तो आमिर खान की 3 इडियट्स टॉप पर है. मगर पूरी संभावना है कि शुक्रवार के अंत तक यहां पर शाहरुख की चेन्नई एक्सप्रेस काबिज होगी.

Advertisement
X
बरसों से अकेली थी 200 करोड़ क्लब में थ्री इडियट्स
बरसों से अकेली थी 200 करोड़ क्लब में थ्री इडियट्स

100 करोड़ क्लब में कुल 22 फिल्में हैं. इसमें सलमान खान की 4 और शाहरुख खान-अजय देवगन की चार चार फिल्में हैं. अगर गुरुवार तक के आंकड़ों की बात करें तो आमिर खान की 3 इडियट्स टॉप पर है. मगर पूरी संभावना है कि शुक्रवार के अंत तक यहां पर शाहरुख की चेन्नई एक्सप्रेस काबिज होगी. इस तरह से देखें तो एक 200 करोड़ क्लब की भी शुरुआत हो चुकी है. जिसमें ये दोनों फिल्म हैं और सलमान खान कैंप दावा कर रहा है कि उनकी अगले साल 26 जनवरी को रिलीज हो रही फिल्म मेंटल इस क्लब की तीसरी एंट्री होगी. बहरहाल, आप डालिए नजर, उन फिल्मों पर जो हैं 100 करोड़ क्लब का हिस्सा. हमें ये आंकड़े मिले हैं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के जरिए.

Advertisement


क्रम संख्या

फिल्म का नाम

कुल कमाई

1

3 ईडियट्स

202.47

2

चेन्नई एक्सप्रेस

200.55*

3

एक था टाइगर

198.78

4

ये जवानी है दीवानी

188.57

5

दबंग 2

155.00

6

बॉडीगार्ड

148.86

7

दबंग

138.88

8

राउडी राठौर

133.25

9

जब तक है जान

120.85

10

रेडी

119.78

11

अग्निपथ

115.00

12

रा वन

114.29

13

गजनी

114.00

14

बर्फी

112.15

15

डॉन 2

106.71

16

गोलमाल 3

106.34

17

हाउसफुल 2

106.00

18

भाग मिल्खा भाग

106.00*

19

सन ऑफ सरदार

105.03

20

बोल बच्चन

102.94

21

रेस 2

100.45

22

सिंघम

100.30

 

 

 

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement