Made In Heaven 2 Review: दुनिया में प्यार तो सभी करते हैं, लेकिन प्यार की परिभाषा सभी के लिए एक-सी नहीं होती है. हर किसी के लिए चॉकलेट्स और गिफ्ट्स प्यार की निशानी नहीं होते, कुछ लोग एक अनानास से भी खुश हो जाते हैं. हर किसी के लिए घरवालों की हर बात मानना और समाज के तरीके से चलना ही सही नहीं होता, कुछ प्रेमी अपना रास्ता खुद बनाते हैं. जब आप किसी से प्यार करते हैं तो उनकी स्किन का रंग, उसकी जात और सतही चीजें नहीं देखते. प्यार इन सभी से बड़ा होता है.
इसी तरह हर किसी की प्रेम कहानी कॉलेज के कॉरिडोर में शुरू नहीं होती, कुछ लोग अपनी-अपनी डेस्टिनेशन पर जाते हुए फ्लाइट्स में भी मिलते हैं. कुछ की मुलाकात पार्टियों में हो जाती है, तो कुछ सालों पहले बिछड़ने के बाद फिर से मिलते है और अपनी नई जिंदगी शुरू करते हैं. लेकिन ये भी सच है कि जिंदगी में सिर्फ प्यार ही काफी नहीं होता.
प्यार के अलावा भी दुनिया में कई चीजें हैं, चुनौतियां हैं जिनका सामना हम सभी को करना पड़ता है. और जिंदगी की मुश्किलों के सामने डटकर खड़े होने के लिए हमें किसी ऐसे इंसान के साथ की जरूरत होती है, जो बिना शर्त हमारा हाथ थामे रहे. बस इन्हीं कुछ गहरी बातों से मिलकर बनी है शोभिता धुलिपाला और अर्जुन माथुर की वेब सीरीज 'मेड इन हेवन 2'.
क्या है शो की कहानी?
शो की कहानी की शुरुआत वहीं से होती है, जहां पहला सीजन खत्म हुआ था. पहले सीजन के अंत में तारा खन्ना (शोभिता धुलिपाला) अपने पति आदिल खन्ना (जिम सरभ) को बता देती है कि उसने धोखे से उससे शादी की थी. वहीं तारा का बिजनेस पार्टनर करण मेहरा (अर्जुन माथुर) अपनी सेक्सुअलिटी को लेकर स्ट्रगल कर रहा है. जैज (शिवानी रघुवंशी) अपने परिवार का बोझ उठा रही है और कबीर (शशांक अरोड़ा) ने अपनी डॉक्यूमेंट्री पूरी कर ली है.
सीजन की शुरुआत इस सबके छह महीने बाद होती है. तारा और करण अब एक घर में साथ रह रहे हैं. तारा का तलाक आदिल से होने वाला है. करण की मां अभी भी ये मानने को तैयार नहीं हैं कि उनका बेटा गे है. पर्सनल लाइफ के साथ-साथ दोनों प्रोफेशनल लाइफ में भी मुश्किल में पड़े हैं. उनकी कंपनी 'मेड इन हेवन' घाटे में जा रही है. इसी को देखते हुए एक ऑडिटर बुलबुल जौहरी (मोना सिंह) का आगमन दोनों के जीवन में होता है.
बुलबुल अपने साथ एक नई और जरूरी कहानी को लेकर आई है. उसके अलावा एक नए किरदार मेहर को भी देखेंगे, जो समाज में अपनी जगह पाने की कोशिश कर रही है. तारा और करण को अपनी पर्सनल लाइफ में अभी कई लड़ाइयां लड़नी हैं, साथ ही प्रोफेशनल लाइफ में दूसरों की 'परफेक्ट' लव स्टोरीज को देखना है.
इस बार मेड इन हेवन में कई बड़े मुद्दों को उठाया गया है. इसमें घरेलू हिंसा, रंगभेद, ड्रग्स, जात-पात, सेक्सुअलिटी, polygamy और समाज में लड़कियों को लेकर लोगों की सोच शामिल है. पिछली बार की तरह इस बार भी ये शो शादी और फेयरी टेल्स की चकाचौंध के पीछे छुपे अंधेरे के बारे में बात करता है. जोया अख्तर, रीमा कागती और अलंकृता श्रीवास्तव ने इस शो को बढ़िया तरीके से लिखा है. इसमें उनके साथ नित्या मेहरा और नीरज घायवन भी हैं. हर डायरेक्टर ने बहुत खूबसूरती से अलग-अलग लोगों के उलझे-सुलझे रिश्तों को खूबसूरती से दिखाया है. यहां आपको टिपिकल पंजाबी वेडिंग के साथ-साथ बुद्धिस्ट सेरेमनी भी देखने को मिलेगी, जो आपके मन को खुश करने के साथ-साथ सुकून भी देती है.
इस शो को देखते हुए आपको समझ आएगा कि इसके किरदार आपके 'मोरल कम्पास' पर खरे नहीं उतरते. तारा खन्ना इस शो की हीरो है, लेकिन है वो ग्रे किरदार. इस शो के किरदार परफेक्ट नहीं हैं, वो भी औरों की तरह टूटे, बिखरे लोग हैं, जो बड़ी से बड़ी गलतियां और छोटी से छोटी बेवकूफियां करते हैं. यही उन किरदारों की खूबसूरती भी है.
परफॉरमेंस
'मेड इन हेवन 2' में सबकुछ गहरा होने के साथ-साथ सुंदर भी है. शो की प्रोडक्शन टीम, हेयर एंड मेकअप और कॉस्ट्यूम डिपार्टमेंट ने कमाल किया है. इसके सेट डिजाइन्स भी कमाल हैं. परफॉरमेंस के बारे में करें तो शोभिता धुलिपाला ने बेहतरीन काम किया है. अर्जुन माथुर ने कमाल कर दिखाया है. मोना सिंह को आप इस शो में देखेंगे, जो जिस सीन में आती हैं, उसे अपना बना लेती हैं. शंशांक अरोड़ा, शिवानी रघुवंशी, जिम सरभ और कल्कि केकलां ने भी अच्छा काम किया है. मृणाल ठाकुर और दीया मिर्जा को इस शो में देखना काफी अच्छा रहा.
क्या है कमी?
'मेड इन हेवन 2' बेहद लम्बा है. इसमें 7 एपिसोड्स हैं और सभी 1 घंटे के हैं. तो आपको इसे देखने के लिए काफी खली समय निकालना होगा. इसके अलावा शो में एक के बाद एक कहानी और शादी आपको देखने को मिलती है, लेकिन हर एक कहानी का असर आपके ऊपर नहीं होता. लीड किरदारों की दिक्कतें भी कहीं न कहीं घुलकर रह जाती है और फिर काफी देर बाद आपको याद आता है कि चल क्या रहा है. इस बार बहुत से नए किरदारों को इंट्रोड्यूस किया गया है, जो कहानी के हिसाब से अपना पार्ट सही निभा रहे हैं, लेकिन उससे आगे याद नहीं रहते.
जोया अख्तर और रीमा कागती के बनाए इस शो को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इससे आपका वीकेंड तो बन ही जाएगा.