scorecardresearch
 

Mission Impossible 7 Review: थ्रिल और एडवेंचर से भरी है टॉम क्रूज की 'मिशन इम्पॉसिबल 7', रोंगटे खड़े कर देंगे एक्शन सीक्वेंस

'मिशन इम्पॉसिबल' सीरीज में आपको एक से बढ़कर एक मुश्किलों को सुलझाते हुए टॉम क्रूज नजर आए हैं. अब टॉम 'मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट 1' लेकर आ गए हैं. इस बार उनकी लड़ाई एक अदृश्य चीज से है. कैसी है फिल्म और इसमें देखने के लिए क्या है खास? जानिए हमारे रिव्यू में.

Advertisement
X
हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज और वेनेसा किर्बी
हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज और वेनेसा किर्बी

एक्शन, थ्रिलर और एक इम्पॉसिबल मिशन के साथ टॉम क्रूज बड़े पर्दे पर लौट आए हैं. एक बार फिर उन्होंने अपने इथन हंट के किरदार को अपना लिया है. और इस बार वो आपको एक रोमांचक लेकर थोड़े बोरिंग सफर पर ले जाने वाले हैं. कैसी है टॉम क्रूज की लेटेस्ट फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट 1' सिनेमाघरों में छाई हुई है. ऐसे में हम बता रहे हैं कैसी है ये फिल्म.

Advertisement

क्या है फिल्म की कहानी?

'मिशन इम्पॉसिबल' सीरीज में आपको एक से बढ़कर एक मुश्किल को सुलझाते टॉम क्रूज नजर आए हैं. इस बार उनकी लड़ाई एक अदृश्य चीज से है. फिल्म की शुरुआत समंदर में एक शिप से होती है. इस शिप में एक चाबी है, जिसके पीछे सारी मुश्किलें शुरू होने वाली हैं. इस चाबी को ढूंढने निकले हैं हमारे हीरो इथन हंट (Tom Cruise). 

इथन इम्पॉसिबल मिशन फोर्स उर्फ IMF का हिस्सा हैं. उन्हें चाबी को ढूंढने का काम दिया गया है. ये चाबी किस चीज की है और इससे क्या होगा कोई नहीं जानता. इथन और फिल्में के सभी किरदार के दुश्मन को एंटिटी का नाम दिया गया है. चाबी की तलाश में हमारे हीरो और उसकी टीम को एंटिटी और उससे जुड़े लोगों का सामना करना पड़ेगा.

Advertisement

इथन को इस चाबी  को पाना है. चाबी जिसके पास होगी वो दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति का मालिक होगा. यही चीज इस मिशन को इम्पॉसिबल और रिस्की बनाती है. इस जद्दोजहद में इथन की मुलाकात एक पॉकेटमार लड़की ग्रेस (Hayley Atwell) से होती है. ग्रेस संग जूझ रहे इथन हंट के पीछे उसकी जिंदगी का दर्दभरा अतीत गैब्रिएल (Esai Morales) भी पड़ गया है.

इस फिल्म में इथन हंट का साथ दे रहे हैं उसके साथी बेन्जी (Simon Pegg) और लूथर (Ving Rhames). यहां आपको एल्सा (Rebecca Ferguson) और इथन के बीच रोमांस भी देखने मिलेगा. इस फिल्म में आपको व्हाइट विडो (Venessa Kirby) भी एक बार फिर देखने को मिलेंगी.

एक्शन और एडवेंचर से भरी है फिल्म

इस फिल्म में भरपूर एक्शन है. 61 साल के टॉम क्रूज ने बेहद खतरनाक स्टंट को किया है. आप उन्हें बेस्ट टेक्नोलॉजी से बने मास्क पहने देखने के साथ-साथ मोटरबाइक लेकर पहाड़ी से छलांग लगाते भी देखेंगे. इस फिल्म में भरपूर रोमांच है. लेकिन इसकी सबसे बड़ी कमजोरी है इसका स्क्रीनप्ले. फिल्म की कहानी जोरदार तरीके से शुरू होती है, लेकिन इसमें हर चीज को ओवर एक्स्प्लेन किया गया है.

फिल्म में आपको बार-बार एंटिटी के बारे में बातें सुनने को मिलती हैं. कभी बताया जाता है कि ये एक AI प्रोग्राम है, जो खुद चलने और चीजों को समझने लगा है. कोई कहता है कि ये एक ऐसा दुश्मन है, जिसे देखा नहीं जा सकता लेकिन ये हर जगह है. कोई कहता है कि ये दुनिया की सबसे शक्तिशाली किलिंग मशीन है. दूसरी तरफ लोगों इथन हंट के बारे में बात करना बंद नहीं कर रहे. हर किसी की जुबान पर बस इथन का ही नाम है. 

Advertisement

'मिशन इम्पॉसिबल 7' में कई बढ़िया सीक्वेंस आपको देखने मिलेंगे. फर्स्ट हाफ में इथन और ग्रेस का माइक्रो फिएट कार में दिखाया कार चेज काफी जबरदस्त है. रोम की सड़कों पर शूट हुआ ये सीक्वेंस देखकर आपको मजा आ जाएगा. तो वहीं सेकेंड हाफ में ट्रेन सीक्वेंस देखना भी मजेदार है. टॉम क्रूज के चेहरे पर उनकी 61 की उम्र भले ही दिखने लगी हो, लेकिन वो अभी भी पहले जैसे ही सुपरफिट हैं. अगर आपको एक्शन और एडवेंचर पसंद है, तो डायरेक्टर Christopher McQuarrie की ये आपकी फिल्म है.

 

Advertisement
Advertisement