रेटिंगः 3.5 स्टार
डायरेक्टरः क्रिस्टोफर मैक्वेरी
कलाकारः टॉम क्रूज, रबेका फर्ग्यूसन, जेरमी रेनर, साइमन पेग और एलक बाल्डविन
पहले ही सीन के साथ सांस रोक देने वाले एक्शन के साथ टॉम क्रूज (ईथन हंट) की एंट्री 'मिशन इम्पॉसिबल' फ्रेंचाइजी की जान रही है और उम्र के 53वें साल में कदम रखने के बावजूद इस स्पाइ की धार कम नहीं हुई है. आज भी पहले जैसे एक्शन कायम हैं. चेहरे में कशिश है और कातिल मुस्कान उसकी यूएसपी है. खतरों से खेलना वह जानता है और दर्शकों की तालियां लूटना और दिल जीतना भी बखूबी जानता है.
फिल्म में सीआइए का चीफ सीनेट को आइएमएफ (इम्पॉसिबल मिशन फोर्स) को खत्म करने के लिए कहता है और ईथन इसका जाबांज सदस्य है. ऐसे में ईथन के सामने संकट गहरा जाता है. वह अपने साथियों साइमन पेग और जेरमी रेनर के साथ खतरनाक आतंकी संस्था सिंडिकेट के खिलाफ अपने मिशन को अंजाम देने के लिए निकल पड़ता है. जिसमें उसको कई बार जान के लाले पड़ते हैं तो एक अन्य अंजान एजेंट रबेका उसकी मदद के लिए आती है और जाहिर तौर पर रबेका के आने से 'मिशन इम्पॉसिबल' का मजा दोगुना हो जाता है और रहस्य भी गहराता है.
टॉम क्रूज अगर खतरनाक तरीके से बाइक चलाते हैं, ओपेरा के दौरान लाइट पर चलने जैसे खतरनाक स्टंट करते हैं और फिर हवाई जहाज पर लटकते नजर आते हैं तो रबेका का एक शख्स के कंधे पर चढ़कर उसको एक झटके में धराशायी कर देना औऱ लंबे गाउन में भी जबरदस्त नजर आना, ब्यूटी और एक्शन का जबरदस्त मिश्रण है जो 'एमआइ-5' का मजा दोगुना कर देता है. नजरें टॉम के साथ रबेका को भी ढूंढने लगती हैं. टॉम क्रूज का हमेशा से कहना रहा है कि वे कोई भी सीन प्रॉपर रिहर्सल के साथ करते हैं और यह एक्शंस में बखूबी नजर आता है जिन्हें वे खुद अंजाम देते हैं. फिल्म की शुरुआत बिना समय गंवाए एक्शन के साथ होती है और यही तेजी पूरी फिल्म में बनी रहती है जो बांधने का काम करती है.
टॉम क्रूज के साथ मैक्वेरी के डायरेक्शन में जैक रीचर में नजर आ चुके हैं और उन्होंने टॉम की कई फिल्में लिखी भी है. दोनों की ट्यूनिंग परफेक्ट है. हालांकि कहानी के मामले में फिल्म बहुत मजबूत नहीं है लेकिन एक्शन फिल्म को देखने लायक बनाता है और फिर टॉम क्रूज की उम्र के साथ बढ़ती धार के दुनिया भर में दीवाने है. इसलिए इस हफ्ते बॉलीवुड कुछ गर्मागर्म माल लेकर नहीं आया है तो मिशन इम्पॉसिबल वीकेंड के लिए सही ट्रीट है.