Miya Biwi Aur Murder Review: ओटीटी प्लेटफॉर्म की वजह से अब तक कई एक्टर्स के डूबते करियर को नई उड़ान मिली है. अब इस लिस्ट में राजीव खंडेलवाल का नाम भी शामिल हो सकता है. आते हैं उनकी लेटेस्ट रिलीज सीरीज मिया, बीवी और मर्डर (Miya Biwi Aur Murder) पर. राजीव खंडेलवाल और मंजरी फडनिस स्टारर वेब शो को एम एक्स प्लेयर (MX Player) पर रिलीज किया गया है. चलिये जानते हैं कि राजीव खंडेलवाल अपनी कमबैक सीरीज में कितने कामयाब रहे.
क्राइम सीरीज में दिखी डार्क कॉमेडी
मिया, बीवी और मर्डर की कहानी उसके टाइटल पर एकदम सटीक बैठती है. वेब शो की स्टोरी एक पुलिस अफसर जयेश (राजीव खंडेलवाल) और उसकी वाइफ प्रिया (मंजरी फडनिस) की लाइफ पर आधारित है. जयेश अपनी जॉब में इतना बिजी रहता है कि इस चक्कर में अपनी पत्नी को बिल्कुल समय नहीं दे पाता. वहीं प्रिया के पास पैसा, गाड़ी और बंगला सब कुछ है. बस कमी है, तो पति के प्यार की. इसी वजह से वो ऑन लाइन डेटिंग ऐप पर प्यार की तलाश करती है और शुरू हो जाता है एक्सट्रा मैरिटल अफेयर का सिलसिला.
वहीं जयेश भी कुछ कम नहीं है. उसके पास बीवी के लिये समय नहीं है, लेकिन हाउसहेल्पर के साथ रोमांस करने का काफी टाइम है. मतलब दोनों ही पति-पत्नी जिंदगी में अपनी जरूरत पूरा करने के लिये किसी तीसरे का सहारा लेते हैं. पर यही सहारा एक दिन उन्हें भारी पड़ता है और उनसे एक मर्डर हो जाता है. यहीं से स्टोरी में नया ट्विस्ट आता है, जिसके बाद जयेश और प्रिया की जिंदगी में वो भूचाल आता है, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना नहीं की थी. मर्डर केस में मिया, बीवी अपने ही घर में दो लाशों के बीच फंस जाते हैं. अब ये खुद को इस जाल से कैसे बाहर निकालते हैं. ये जानने के लिये सीरीज के 9 एपिसोड देखने पड़ेंगे.
हल्के में ना लें सीरीज
राजीव खंडेलवाल वो एक्टर हैं जो 90 के दशक में हर लड़की का क्रश हुआ करते थे. टीवी से राजीव खंडेलवाल ने बॉलीवुड में एंट्री ली, लेकिन फेल हो गये. वहीं लंबे समय बाद उन्होंने मिया, बीवी और मर्डर से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वापसी की है. इसलिये जानना बनता है कि हमारे फेवरेट एक्टर की सीरीज में क्या खास है. असल में MX Player पर जब भी कोई सीरीज रिलीज होती है, लोग उसे काफी हल्के में लेते हैं. ये सोच कर कि सीरीज लो बजट की होगी. इसलिये कहानी में दम नहीं होगा. बॉबी देओल की आश्रम यहां Exceptional है.
पर सच कहा जाये तो राजीव और मंजरी की सीरीज भी देखने लायक है. MX Player अपने कंटेंट पर काफी काम कर रहा है. ये चीज मिया, बीवी और मर्डर में दिखी भी. वेब शो की अधिकतर शूटिंग एक लग्जरी बंगले में हुई है, जिसे देख कर अमीरी का एहसास होता है. हांलाकि, बाहर के कई सीन थोड़े लो क्वालिटी वाले लगे, लेकिन इतना चलता है.
क्या राजीव खंडेलवाल ने किया इंप्रेस
काफी वक्त बाद राजीव खंडेलवाल को स्क्रीन पर देखने का मौका मिला, उनके फैंस के लिये इससे ज्यादा खुशी की बात क्या होगी. पुलिस अफसर के रोल में वो काफी सॉलिड एक्टिंग करते दिखे. वहीं मंजरी ने भी काफी बेहतरीन काम किया है. वैसे देखा जाये, तो फिल्म के सारे सपोर्टिंग कैरेक्टर्स ने भी अपने रोल को अच्छे निभाया है. फिर चाहें वो घर की हाउसहेल्पर हो या गार्ड.
सुनील मनचंदा के निर्देशन में बनी क्राइम सीरीज में आपको डार्क कॉमेडी भी देखने को मिलेगी. एक बात है कि मिया, बीवी और मर्डर देखते हुए आपको लव, सेक्स और धोखा की कहानी जरूर याद आयेगी. क्योंकि सीरीज के अधिकतक सीन में बाकी सीरीज और फिल्म जैसे रिपीट लगते हैं. पर फिर भी राजीव खंड़ेलवाल और मंजरी की सीरीज आपको सारे एपिसोड देखने पर मजबूर करती है.
नोट- सीरीज की कहानी को हल्के में लेने की कोशिश मत करियेगा. अगर वीकेंड पर करने के लिये कुछ नहीं है, तो सीरीज देख कर वीकेंड एंटरटेनिंग बना सकते हैं. हां, इतना तय है कि मिया, बीवी और मर्डर की कहानी और कैरेक्टर आपको निराश नहीं होने देंगे.