scorecardresearch
 

फिल्म रिव्यूः पढ़ें कैसी है धूम 3

धूम उन फिल्मों में से है जिन्होंने बॉलीवुड में सीक्वेल फिल्मों के लिए मजबूत धरातल तैयार किया. इस सीरीज की हर फिल्म के साथ भव्यता और ऐक्शन की जबरदस्त बहार आती गई. इस बार भी कुछ ऐसा ही किया गया है.

Advertisement
X

फिल्म रिव्यूः धूम 3
कलाकारः आमिर खान, कटरीना कैफ, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा
डायरेक्टरः विजय कृष्ण आचार्य
बजटः लगभग 100 करोड़ रुपये
स्टारः 3

Advertisement

धूम उन फिल्मों में से है जिन्होंने बॉलीवुड में सीक्वेल फिल्मों के लिए मजबूत धरातल तैयार किया. इस सीरीज की हर फिल्म के साथ भव्यता और ऐक्शन की जबरदस्त बहार आती गई. इस बार भी कुछ ऐसा ही किया गया है. आमिर खान और कैटरीना कैफ को सरप्राइज पैकेज के तौर पर इस्तेमाल किया गया है. कटरीना कैफ के लिए फिल्म में करने के लिए कुछ खास नहीं है. ग्लैमर के तौर पर लाया गया है लेकिन इस्तेमाल नहीं किया गया है. फिल्म ठेठ हिंदी सिने प्रेमियों के लिए किसी जश्न से कम नहीं है. हर बार की तरह टेक्नोलॉजी, गैजेट्स, बाइक्स और ऐक्शन इस बार भी हैं. सब हाइ क्वालिटी है. लेकिन कहानी पूरी तरह बचकानी है.

कहानी में कितना दम
जैकी श्रॉफ द ग्रेट इंडियन सर्कस चलाते हैं. वह काफी उधार ले लेते हैं और वे उसे चुका नहीं पाते हैं. आत्महत्या कर लेते हैं. उसके बाद उनका बेटा साहिर (आमिर खान) अपनी उस सर्कस को दोबारा से शुरू करने का जिम्मा लेता है और चोरियां शुरू कर देता है. इसमें उसका साथ देती है आलिया (कटरीना कैफ). बस हर बार की तरह जय (अभिषेक बच्चन) और अली (उदय चोपड़ा) चोरियों को रोकने के लिए आ जाते हैं. बस यहीं से शुरू हो जाता है धूम-धड़ाका. हालांकि कहानी में कई लोच हैं. तीन घंटे की फिल्म है. जो बात नहीं पचती है वह यह कि शिकागो पुलिस नाकाम है और मुबंई पुलिस को बुलाया जाता है और उसके दो पुलिस ऑफिसर अपने जौहर विदेश में दिखाते हैं. इस तरह की कई बातें जो गले नहीं उतरती हैं.

Advertisement

स्टार अपील
आमिर खान की फिल्म मानकर तो कतई मत जाइएगा क्योंकि यह आमिर छाप फिल्मों से एकदम जुदा है. इसमें कोई कहानी नहीं है. थ्रिल नहीं है. कहानी के मामले में आमिर की सबसे कमजोर फिल्मों में से एक कही जा सकती है. आमिर खान नेगेटिव किरदार में नहीं जमते हैं. कहानी पूरी तरह से खामियों से भरी हुई है. आमिर खान के साथ कहीं-कहीं कटरीना की जोड़ी आंखों को बहुत अच्छी नहीं लगती है. कटरीना को जितना मौका मिला उन्होंने अपना बेस्ट किया है. अभिषेक बच्चन जय के किरदार में पहले जैसे ही हैं. अली के किरदार में उदय जमे हैं और वह फिल्म में हंसाने का काम करते हैं.

कमाई की बात
फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये से ज्यादा है. फिल्म की टिकट 50 से 900 रुपये तक की है. बंपर ओपनिंग की उम्मीद है. मार्केटिंग काफी जबरदस्त रही है. ऐसे में फिल्म के 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने की उम्मीदें जताई जा रही हैं. लेकिन कमजोर कहानी कई तरह के शुबहा पैदा करती है लेकिन बड़ा बैनर फिल्म को संभाल सकता है. यह कहना गलत नहीं होगा कि धूम 3 अपनी पहली फिल्मों की अपेक्षा उन्नीस ही रही है.

 

Advertisement
Advertisement