फिल्मः जय हो
डायरेक्टरः सोहेल खान
कलाकारः सलमान खान, डेजी शाह, सना खान, संतोष शुक्ला, तब्बू और सुनील शेट्टी
स्टारः पांच में से साढ़े तीन स्टार
गणतंत्र दिवस का मौका है. चारों ओर आम आदमी और उसके सरोकारों के लिए जूझने वाले लोगों का शोर है. ऐसे में सामाजिक रूप से जागरूक जय आ रहा है, जो भ्रष्ट नेताओं की 'वाट' लगाएगा. बुराई के खिलाफ लड़ेगा और समाज के हर पीड़ित इंसान की मदद की कोशिश करेगा. इसमें कोई दो राय नहीं कि 'जय हो' पूरी तरह से सलमान खान की फिल्म है. शायद इसके बाद बोलने के लिए कुछ नहीं बचता है. लंबे समय बाद सलमान अपने उस पक्ष को पेश कर रहे हैं जिसे वह 'बीइंग ह्यूमन' के जरिये लोगों के सामने रखने की कोशिश करते रहते हैं. फिल्म किन्हीं भी मायनों में उनकी पहली फिल्मों से अलग नहीं है, नया है तो सिर्फ समाज के लिए संदेश.
कहानी में कितना दम
'जय हो' 2006 की तेलुगु फिल्म 'स्टालिन' की रीमेक है. हालांकि पटकथा में कुछ बदलाव कर दिए गए हैं, ताकि हिंदी के दर्शकों और सलमान के हार्डकोर चाहने वालों को उनके स्टाइल वाला मनोरंजन दे सके. कहानी देशभक्त आर्मी ऑफिसर जय अग्निहोत्री की है जिसे उसकी ईमानदारी की वजह से नौकरी छोड़नी पड़ती है और वह मेकैनिक का काम शुरू कर देता है. तब्बू उनकी बहन हैं और डेजी प्रेमिका. डैनी डेंजोंगपा विलेन हैं, जिनसे उन्हें लोहा लेना है. नेता डैनी जय का जीवन दुश्वार कर देता है. फिर जय की लड़ाई पूरे समाज की जंग बन जाती है और बड़े आंदोलन का रूप ले लेती है. फिल्म शुरू से लेकर आखिर तक बांधे रखती है. डायरेक्शन और पटकथा में कुछ झोल भी हैं लेकिन सलमान खान के आगे चीजें कम ही नजर आती हैं और जाहिर हो जाता है कि शुरू से आखिर तक, हर चीज में सल्लू भाई ही हैं.
स्टार अपील
सलमान खान का होना ही फिल्म के बारे में काफी कुछ कह देता है. वैसे भी इस फिल्म में उन्होंने एक्शन के धमाल के साथ दिल को छू लेने वाली बातें भी कही हैं. लंबे समय बाद उनका यह अंदाज देखने को मिल रहा है. बेशक, पूरी फिल्म में वही छाए रहते हैं, और डेजी शाह से लेकर सना खान, और सुनील शेट्टी से लेकर अश्मित पटेल तक, सब आते जाते रहते हैं. इन सब कलाकारों को देखकर लगता है कि सलमान खान ने भानुमति का कुनबा जोड़ लिया है, हर कलाकार असल जिदंगी में उनके साथ किसी न किसी रूप जुड़ा है. चाहे बिग बॉस हो या उनकी सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग टीम मुंबई हीरोज और या फिर उनका परिवार. इनमें तब्बू और सुनील शेट्टी अपनी दूसरी पारी के चक्कर में हैं जबकि सना खान और संतोष शुक्ला पहली पारी शुरू करने जा रहे हैं. कुल मिलाकर फिल्म में सलमान का जलवा है. डेजी और सना ग्लैम फैक्टर हैं, बाकी के लिए बहुत कुछ करने को है नहीं.
कमाई की बात
'जय हो' इस साल की पहली सबसे बड़ी रिलीज है. इसका बजट भी मोटा बताया जा रहा है. वैसे भी सलमान खान की फिल्म से 100 करोड़ रु. का आंकड़ा छूने की अपेक्षा तो रहती ही है, लेकिन इन दिनों जंग 300 करोड़ रु. तक पहुंच गई है. उनके सामने शाहरुख की चेन्नई एक्सप्रेस, रितिक रोशन की कृष-3 और आमिर खान की धूम-3 के कमाई के पहाड़ जैसे रिकॉर्ड खड़े हैं. अब देखना है कि किस-किस सुपर स्टार के रिकॉर्ड ध्वस्त कर पाते हैं. वैसे सलमान खान आम आदमी के लिए फिल्में लेकर आते हैं. लेकिन इस बार सोशल मैसेज की वजह से फिल्म की रीच बढ़ती है. फिल्म लगभग 4,300 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है. वैसे भी पहले दिन पहले शो में सलमान के एक्शन और डायलॉग्स पर जमकर तालियां और सीटियां बज रही थीं, और ऐसा सिर्फ फ्रंट रो नहीं बालकनी से भी हो रहा था. यानी कह सकते हैं कि 'जय हो' के लिए सब कुछ फर्स्ट क्लास हो सकता है.