scorecardresearch
 

Avengers... Age of Ultron: खूब जमा रंग, जब साथ आए सारे सुपरहीरोज

जब से फास्ट एंड फ्यूरियस 7 लोगों ने देखी है तभी से Avengers: Age of Ultron का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की लोकप्रियता की वजह से ही विश्व भर में रिलीज से एक हफ्ते पहले अपने भारत में रिलीज हो रही है Avengers: Age of Ultron. अब क्या ये फिल्म आपके इंतजार को परिपूर्ण करेगी? आइये जान लेते है.

Advertisement
X
फिल्म का पोस्टर
फिल्म का पोस्टर

फिल्म: Avengers: Age of Ultron
डायरेक्टर: जॉस व्हीडन
स्टार कास्ट: रॉबर्ट डाउनी जूनियर, स्कारलेट जोहेंसन ,क्रिस इवेंस, क्रिस हेम्सवर्थ ,मार्क रफेल्लो ,जेरेमी रेनर , सैमुएल एल जैक्सन
अवधि: 143 मिनट
सर्टिफिकेट: U/A
रेटिंग: 4 स्टार

Advertisement

अक्सर हम जब होटल में जाते हैं तो सबसे बड़ा सवाल होता है क्या आर्डर करें? लेकिन बुफे सिस्टम होने पर हमें सबसे ज्यादा खुशी होती है क्योंकि वहां पर नाना प्रकार के व्यंजन होते हैं और कुछ न कुछ पसंद आ ही जाता है. कुछ ऐसा ही बुफे डायरेक्टर जॉस व्हीडन ने आपको परोसने की कोशिश की है, जहां आपके प्रिय सुपरहीरोज आएंगे, अपनी अपनी स्टाइल में फाइट करेंगे, हर एक फ्रेम में आपका मनोरंजन करेंगे और चेहरे पर मुस्कान छोड़ कर अगली बार फिर आने का वादा करके जाएंगे. ये सबकुछ होगा इस हफ्ते रिलीज होने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्म 'Avengers: Age of Ultron में.

जब से फास्ट एंड फ्यूरियस 7 लोगों ने देखी है तभी से Avengers: Age of Ultron का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की लोकप्रियता की वजह से ही विश्व भर में रिलीज से एक हफ्ते पहले अपने भारत में रिलीज हो रही है Avengers: Age of Ultron. अब क्या ये फिल्म आपके इंतजार को परिपूर्ण करेगी? आइये जान लेते है.

Advertisement

एवेंजर्स यानी आयरन मैन ( रॉबर्ट डाउनी जूनियर),कैप्टन अमेरीका (क्रिस इवेंस ), हल्क (मार्क रफेल्लो), थॉर (क्रिस हेम्सवर्थ), ब्लैक विडो (स्कारलेट स्कारलेट जोहेंसन) और हॉकआइ (जेरेमी रेनर ) की टोली का एक ही मकसद है बेहतर विश्व के लिए बुराई का खात्मा करना और सबसे बड़ा काम होता है अल्ट्रॉन्स का विनाश करना. सभी सुपरहीरोज एकजुट होकर अपनी अपनी खूबियों के साथ मिशन कामयाब करने की पूरी कोशिश करते हैं, अब किसे कितनी और कहाँ कहाँ कठिनाइयाँ आती हैं, ये फिल्म देखकर ही आपको पता चलेगा.

डायरेक्टर जॉस व्हीडन ने फिल्म के पहले ही फ्रेम से ही हर एक सुपरहीरो के किरदार को स्थापित कर दिया है. एक बार फिर से थॉर का हैमर, आयरन मैन की अद्भुत शक्तियां, हल्क का गुस्सा आपका मनोरंजन करते हैं. फिल्म में कुछ भावुक पल भी आते हैं जब आपके सुपरहीरोज एक आम आदमी की तरह परिवार के साथ पल बिताते हुए भी नजर आते हैं. विजुअल ट्रीट के साथ साथ आपको कई और शक्तियां देखने को मिलती हैं जैसे सम्मोहन की शक्ति, पलक झपकते काम तमाम कर देना इत्यादि. फिल्म के अंत में अगले भाग की छोटी झलक भी डायरेक्टर दे जाते हैं.

Avengers: Age of Ultron में विलेन की तुलना जब हीरो से होती है तो उसे गुस्सा आता है ,और वही सुपरहीरोज आपस में बातचीत करते हुए हंसी का माहौल भी ले आते हैं. फिल्म के लोकेशंस और स्पेशल इफेक्ट्स काफी सराहनीय हैं . इस हफ्ते अगर आपको अपने पसंदीदा सुपरहीरोज की करामात 3 डी में देखनी है , तो यह फिल्म अच्छा विकल्प है.

Live TV

Advertisement
Advertisement