scorecardresearch
 

फिल्‍म रिव्‍यू: फैमिली एंटरटेनर है फटा पोस्टर निकला होरो

डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की फटा पोस्टर निकला हीरो के साथ शाहिद कपूर बॉक्स ऑफिस की कसौटी पर कसे जाने के लिए आ गए हैं. आइए जानते हैं फिल्म में क्या है खास...

Advertisement
X
फटा पोस्‍टर निकला हीरो
फटा पोस्‍टर निकला हीरो

राजकुमार संतोषी ने कहा था कि उन्होंने “अजब प्रेम की गजब कहानी” शाहिद कपूर के लिए प्लान की थी और “फटा पोस्टर निकला हीरो” रणबीर कपूर के लिए, लेकिन दोनों ही क्रॉस हो गईं. अजब प्रेम...तो हिट रही, अब बारी फटा पोस्टर... की है. शाहिद का करियर अभी तक उतार-चढ़ाव भरा रहा है, एक फिल्म हिट हो जाती है तो कई नाकाम रहती है. उनकी आखिरी फिल्म 2010 में “बदमाश कंपनी” थी जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. इसलिए फटा पोस्टर… में वे भरपूर जान लगाते हुए नजर आते हैं. बात चाहे कॉमेडी की हो या फाइटिंग की, शाहिद ने अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी है. राजकुमार संतोषी ने फिल्म में जगह-जगह कुछ ऐसे स्पेस दिए हैं, जहां हंसी छूटती है. यह फिल्म राजकुमार संतोषी के एक्शन और कॉमेडी की मिक्सचर के शौकीनौं और शाहिद के फैन्स को जरूर पसंद आ सकती है. पिछले हफ्ते रिलीज हुई एडल्ट कॉमेडी “ग्रैंड मस्ती” से एकदम अलग यह सिंपल फैमिली एंटरटेनर है.

कहानी में कितना दम
एक मां है जो अपने बेटे विश्वास राव (शाहिद कपूर) को पुलिस अफसर बनाना चाहती है. लेकिन बेटे के तो कुछ और ही ख्वाब हैं. उसे बनना है ऐक्टर. वह अपनी मां से झूठ बोलता है और कहता है कि वह पुलिसवाला है. एक लड़की (इलियाना डी’क्रूज) से उसे प्रेम हो जाता है जो हर अन्याय के खिलाफ शिकायत करती फिरती है, जिस वजह से वह कम्प्लेंट काजल बन जाती है. हालांकि नकली पुलिस अधिकारी के बावजूद वे असली गैंग का खात्मा करते हैं. फिल्म कहीं-कहीं 1990 के दशक की फिल्म जैसा लुक भी देती है.

स्टार अपील
शाहिद कपूर का बिंदास अंदाज अच्छा लगता है. उन्होंने फिल्म के कॉमेडी और ऐक्शन दोनों ही सीन्स में अपना बेस्ट देने की कोशिश की है. यह साफ नजर आता है कि वह फिल्म को हिट कराने के लिए जी-जान लगा रहे हैं. जबकि इलियाना डी”क्रूज भी जमी हैं. लेकिन कॉमेडी सीन्स में कुछ कमजोर दिखती हैं. फिल्म में सलमान खान का कैमियो अच्छा लगता है. फिल्म के गाने कहानी के फ्लो को अटकाते हुए लगते हैं. संजय मिश्रा, पद्मिनी कोल्हापुरे और सौरभ शुक्ला भी जमते हैं.

कमाई की बात 
आज जब सभी हीरो की हसरत 100 करोड़ रु. क्लब में शामिल होने की रहती है, जाहिर है कुछ ऐसा ही ख्वाब शाहिद भी रखते होंगे. फिल्म का बजट लगभग 40 करोड़ रु. बताया जा रहा है. इसके लिए जरूरी है कि फिल्म मासेस से कनेक्ट करे, और अपनी कीमत वसूल कर सके. बेशक फिल्म काफी एंटरटेन करती है, लेकिन ब्लॉकबस्टर वाली बात इसमे नजर नहीं आती है. लेकिन कह सकते हैं कि फिल्म देखने का मूड हो तो इस ट्राई किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement