scorecardresearch
 

Movie Review: जज्बे और अदम्य साहस की कहानी है 'अकीरा'

2 सितंबर को एआर मुरुगदॉस की फिल्म 'अकीरा' रिलीज होने वाली हैं. आइए जानते हैं कैसी है सोनाक्षी स्टारर ये फिल्म...

Advertisement
X
'अकीरा' में सोनाक्षी
'अकीरा' में सोनाक्षी

Advertisement

फिल्म का नाम: अकीरा
डायरेक्टर: एआर मुरुगदॉस
स्टार कास्ट: सोनाक्षी सिन्हा, अनुराग कश्यप, कोंकणा सेन, अमित साद, अतुल कुलकर्णी
अवधि: 2 घंटा 19 मिनट
सर्टिफिकेट: U/A
रेटिंग: 3 स्टार

डायरेक्टर एआर मुरुगदॉस ने अपने करियर में एक से बढ़कर फिल्मों का निर्देशन किया है जिनमें 'गजनी' और 'हॉलिडे: अ सोल्जर नेवर ऑफ ड्यूटी' जैसी फिल्में हैं. हमेशा बड़े स्टार्स को लेकर फिल्में बनाने वाले मुरुगदॉस ने अबकी बार अपनी स्टाइल बदलकर अभिनेत्री सोनाक्षी के साथ 'अकीरा' फिल्म को डायरेक्ट किया है. आइए जानते हैं कैसी है ये फिल्म:

कहानी:
यह कहानी अकीरा शर्मा (सोनाक्षी सिन्हा) की है जो जोधपुर में अपने परिवार के साथ रहती है. बचपन से ही उसे सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग मिली है. पिता की मौत के बाद अकीरा अपनी मां के साथ मुंबई अपने भाई के घर आ जाती है और कालेज में दाखिला ले लेती है. फिर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एसीपी गोविंद राणे (अनुराग कश्यप) की एक कांन्ट्रोवर्शियल वीडियो लीक हो जाती है जिसकी वजह से वो अकीरा के पीछे पड़ जाता है. क्या अकीरा खुद को निर्दोष साबित कर पाएगी? इसका पता आपको फिल्म देखकर ही चलेगा.

Advertisement

स्क्रिप्ट:
फिल्म की स्क्रिप्ट काफी इमोशंस से गुजरती हुई एक निष्कर्ष की तरफ बढ़ती है जिसमें एक लड़की को खुद के बचाव के लिए तरह-तरह के सबूत इकट्ठा करने पड़ते हैं. हालांकि, स्क्रिप्ट इंटरवल से पहले ठीक-ठाक ही है लेकिन उसके बाद कहानी किसी और लेवल पर चली जाती है. क्लाइमैक्स को और भी बेहतर बनाया जा सकता था. जिस तरह से फर्स्ट हाफ दिलचस्प था, उसके मुताबिक सेकेंड हाफ फीका रह गया.

अभिनय:
फिल्म में एक्शन और इमोशनल , दोनों ही रूप को सोनाक्षी ने बखूबी निभाया है. भ्रष्ट पुलिस वाले के रोल में अनुराग कश्यप ने काफी उम्दा अभिनय किया है. कोंकणा सेन का किरदार काफी दिलचस्प है और अमित साद और बाकी सह कलाकारों का काम भी सहज है.

कमजोर कड़ी:
फिल्म की कमजोर कड़ी इसका सेकेंड हाफ है जो काफी फीका लगता है, जिसे छोटा किया जाता तो फिल्म और भी क्रिस्प दिखाई पड़ती.

संगीत:
विशाल-शेखर की जोड़ी ने फिल्म के लिए बेहतरीन संगीत दिया है और इमोशंस के हिसाब से संगीत फिल्म को बांधे रखता है.

Advertisement
Advertisement