रेटिंगः 2.5 स्टार
कलाकारः सलमान खान, सोनम कपूर, अनुपम खेर, स्वरा भास्कर, नील नितिन मुकेश और अरमान कोहली
डायरेक्टरः सूरज बड़जात्या
सलमान खान दीवाली पर अपने चाहने वालों के लिए प्रेम रतन धन पायो का तोहफा लेकर आए हैं, लेकिन फिल्म दीवाली के बाद की थकान को उतारने की बजाए और बढ़ा ही देती है. सूरज बड़जात्या लंबे समय बाद सलमान के साथ लौटे हैं, इसलिए उन्होंने सलमान को पूरी तरह कैश कराने की कोशिश की, लेकिन इस चक्कर में वह कहानी से पूरी तरह भटक गए. शायद वह फिल्ममेकिंग के उसी जमाने के फॉर्मूले को अपना रहे हैं जो वह दो दशक पहले अपनाया करते थे. लेकिन उस जमाने में वे एक कहानी भी लेकर चलते थे जो इस बार पूरी तरह से मिसिंग है.
वह पूरी तरह से सलमान खान की स्टार पॉवर पर सवार नजर आते हैं. जहां तक सलमान की बात है तो उनमें वह माद्दा है कि वह अपने फैन्स को सिनेमाघरों तक खींच सके. लेकिन फ्रंट रो से सीटियों का न बजना इशारा कर देता है कि शायद इस बार सलमान के डाईहार्ड फैन्स के लिए वह चीज नहीं है जिसके वे दीवाने हैं. कह सकते हैं कि यह सलमान की पिछली आई फिल्मों में से सबसे कमजोर है.
कहानी में कितना दम
कहानी एक रियासत की है. जिसका एक युवराज है. जिसके कुछ दुश्मन है. उसका भाई उसका दुश्मन है. बहने उससे नाराज है. माशूका भी खफा है. यानी सब कुछ बिगड़ा हुआ है. एक हादसा
होता है. और फिर युवराज विजय की जगह ले लेता है एक आम आदमी प्रेम. बस वह सब कुछ सही कर देता है. अक्सर देखा गया है कि सीरियल वाले फिल्मों की कहानियों को अपने
सीरियल्स में इस्तेमाल करते हैं लेकिन प्रेम रतन धन पायो तो कुछ इस तरह है जैसे किसी सीरियल का महाएपिसोड देख रहे हैं.
कहानी के नाम पर कुछ नहीं, कोई भी कैरेक्टर दिल में उतर नहीं पाता है और प्रेम के रूप में दूसरा बजरंगी नजर आता है. हम आपके हैं कौन और मैंने प्यार किया जैसी ट्रेंडसेटिंग फिल्में बनाने वाले सूरज बड़जात्या को कहानी के मोर्चे पर थोड़ी मेहनत करनी चाहिए थी, और समय के साथ कदम बढ़ाना सीखना होगा. राजश्री की हर फिल्म में पारिवारिक मैच होता है तो इस बार फुटबॉल मैच है.
स्टार अपील
इस फिल्म का हर ऐक्टर कुछ एक्स्ट्रा सॉफ्ट होने की कोशिश करता नजर आता है. सलमान से लेकर अनुपम खेर तक. सब बहुत ही पारिवारिक बनने की कोशिश करते हैं. सलमान अक्सर
जैसी ऐक्टिंग करते हैं उन्होंने वैसी ही ऐक्टिंग की है. फिल्म में वही एक चीज है जिसे देखा जा सकता है, लेकिन जब कॉन्टेंट ही कुछ नहीं होगा तो सलमान भी क्या कर सकते हैं. सोनम कपूर
के बारे में इतना ही कह सकते हैं कि वे पारंपरिक परिधानों में बहुत अच्छी लगी हैं. स्वरा भास्कर को थोड़ा मौका मिला वे ठीक हैं. डायरेक्टर समझ ही नहीं पाए कि दीपक डोबरियाल से करवाना
क्या है. कोई भी कैरेक्टर याद रखने लायक नहीं है.
कमाई की बात
सलमान और राजश्री की फिल्मों की खासियत उसका संगीत रहा है, चाहे जितने गाने हों फिल्म में बोरियत नहीं होती थी, लेकिन प्रेम रतन धन पायो के एक-दो गाने छोड़ दें तो बाकी बोर करने
का काम करते हैं. फिल्म का बजट लगभग 125 करोड़ का बताया जाता है, इसलिए फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी मेहनत करनी होगा. वैसे फेस्टिवल वीकेंड है, और काफी छुट्टियां भी हैं
और सलमान हैं. इसलिए सलमान को ज्यादा दिक्कत आने वाली है नहीं. लेकिन इस फिल्म से असल फायदा शाहरुख खान को होगा क्योंकि उनकी आने वाली फिल्म “दिलवाले” है, और
सलमान का नाम है प्रेम दिलवाले...