scorecardresearch
 

स्पेक्टर: 'बॉन्ड.. जेम्स बॉन्ड... नाम ही काफी है'

'स्पेक्टर', बॉन्ड सीरीज की फिल्मों की चौबीसवीं फिल्म है जिसमें चौथी बार डेनियल क्रेग, जेम्स बॉन्ड के रूप में नजर आएंगे. फिल्म को सैम मेंडेस ने डायरेक्ट किया है. उन्होंने इसके पहले 'स्काईफॉल' का भी निर्देशन किया था.

Advertisement
X
फिल्म 'स्पेक्टर'
फिल्म 'स्पेक्टर'

फिल्म का नाम: स्पेक्टर
डायरेक्टर:
सैम मेंडेस
स्टार कास्ट: डेनियल क्रेग ,रेल्फ फि‍येंस, बेन विशा , नाओमी हैरिस , मोनिका बेलुची, क्रिस्टोफ वॉल्ट्ज, डेव बतिस्ता, एंड्र्यू स्कॉट
अवधि: 2 घंटा 26 मिनट
सर्टिफिकेट: U/A
रेटिंग: 4 स्टार

Advertisement

'स्पेक्टर', बॉन्ड सीरीज की फिल्मों की चौबीसवीं फिल्म है जिसमें चौथी बार डेनियल क्रेग, जेम्स बॉन्ड के रूप में नजर आएंगे. फिल्म को सैम मेंडेस ने डायरेक्ट किया है. उन्होंने इसके पहले 'स्काईफॉल' का भी निर्देशन किया था. अब क्या यह फिल्म भी बाकी बॉन्ड फिल्मों की तरह दर्शकों को भरपूर मनोरंजन प्रदान कर पाएगी? आइए फिल्म की समीक्षा करते हैं.

हमेशा की तरह एक बार फिर से जेम्स बॉन्ड (डेनियल क्रेग) एक मैसेज मिलते ही मैक्सिको और रोम के मिशन पर चले जाते हैं जहां उनकी मुलाकात एक क्रिमिनल की विधवा पत्नी लुचिया (मोनिका बेलुची) से होती है. काफी शिनाख्त करने के बाद बॉन्ड को एक भयानक संस्था का पता चलता है जिसका नाम 'स्पेक्टर' है. स्पेक्टर (SPECTRE का मतलब- Special Executive for Counter-intelligence, Terrorism, Revenge and Extortion है), जिसका मकसद दुनिया में आतंकवाद फैलाते हुए बदले की भावना को बढ़ाना है. इसी बीच लंदन में राष्ट्रीय सुरक्षा केंद्र के नए हेड ,मैक्स डेनबिग (एंड्र्यू स्कॉट) ने बॉन्ड के मिशन पर सवाल उठाते हुए कई बातों से ऐतराज किया. अब क्या बॉन्ड, स्पेक्टर के मिशन को खत्म कर पाएंगे? इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी.

Advertisement

फिल्म की शूटिंग लोकेशंस और एक्शन सीक्वेंस का तरीका जबरदस्त है. फिल्म की शुरुआत का ही लगभग 6 मिनट का मैक्सिको में 'Day of the dead' एक रेगुलर परेड से, एक्शन सीक्वेंस का रूप लेते हुए फिर शुरुआत के टाइटल्स में चला जाता है और टाइटल्स के दौरान आपको हिंदी फिल्मों जैसे गाने के बीच सभी के नाम आते हुए नजर आते हैं.

डायरेक्टर ने रोम, मैक्सिको, ऑस्ट्रिया, जैसी बेहतरीन लोकेशंस पर शूटिंग करते हुए विजुअल ट्रीट परोसने की पूरी कोशिश की है. एक बार फिर से जेम्स बॉन्ड की गाड़ियां, पीछा करने की स्टाइल, घड़ी, माइक्रो चिप्स, गन्स और महिलाओं को अपनी तरफ आकर्षित करने की शक्ति आपको पर्दे पर दिखाई पड़ती है. हमेशा की तरह रोमांचकारी तरीके के चेस सीक्वेंस और रोचक किरदारों का समावेश है.

एक्टिंग के लिहाज से डेनियल क्रेग हर फ्रेम में और बेहतर दिखे हैं , वहीं राल्फ फ्लेंस, बेन विशा, नाओमी हैरिस, मोनिका बेलुची, क्रिस्टोफ वॉल्ट्ज, डेव बतिस्ता, एंड्र्यू स्कॉट और बाकी कलाकारों ने भी अपने किरदार के हिसाब से सटीक काम किया है.

फिल्म की कमजोर कड़ी इसके विलेन का किरदार है जो और भी मजबूत लिखा जा सकता था क्योंकि एक दबंग विलेन ही फिल्म के हीरो को और निखारता है. वहीं फिल्म के कुछ सीक्वेंस कुछ और छोटे होते तो फिल्म ज्यादा क्रिस्प दिखाई देती.

Advertisement

तो अगर बॉन्ड की फिल्मों के फैन हैं, एक्शन के साथ रहस्य में दिलचस्पी रखते हैं, तो यह फिल्म जरूर देखें, वैसे भी इंग्लिश के साथ साथ हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में भी यह फिल्म रिलीज होने वाली है. 

Advertisement
Advertisement