scorecardresearch
 

FILM REVIEW : औसत फिल्म है 'जुबान'

यह फिल्म एक छोटे बच्चे दिलशेर (विक्की कौशल) की कहानी पर आधारित है जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए दिल्ली चला जाता है. दिल्ली जाकर उसकी जिंदगी क्या मोड़ लेती है इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी.

Advertisement
X
जुबान
जुबान

Advertisement

फिल्म का नाम: जुबान
डायरेक्टर: मोजेज सिंह
स्टार कास्ट: विक्की कौशल, सारा जेन डायस, मनीष चौधरी, राघव चानना, मेघना मलिक
अवधि:
1 घंटा 58 मिनट
सर्टिफिकेट: U/A
रेटिंग: 2.5 स्टार

'जुबान', डायरेक्टर के तौर पर मोजेज सिंह की यह पहली फिल्म है. इस फिल्म में उनके साथ 'मसान' फिल्म से सराहना पा चुके विक्की कौशल हैं. क्या यह फिल्म दर्शकों के दिल को छू पाएगी? आइए जानते हैं कैसी है ये फिल्म:

कहानी:
फिल्म की कहानी पंजाब के गुरदासपुर में रहने वाले एक छोटे बच्चे दिलशेर (विक्की कौशल) की है जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए दिल्ली चला जाता है. वहां सपने धीरे-धीरे पूरे होने लगते हैं लेकिन आखिरकार उसको क्या चाहिए था, जब इसका पता चलता है तो दिलशेर कुछ ऐसा कर जाता है जिसका अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है. और इसे जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.

Advertisement

स्क्रिप्ट:
फिल्म की कहानी दिलचस्प है लेकिन स्क्रीनप्ले कहानी के साथ-साथ काफी कमजोर सा होता जाता है. पंजाब के गांव से दिल्ली शहर के बीच की लोकेशंस तो अच्छी हैं लेकिन कहानी की रफ्तार उतार-चढ़ाव से गुजरती है. ख़ास तौर से इंटरवल के बाद का हिस्सा और फिल्म का क्लाइमेक्स बहुत ही कमजोर है, जो अच्छे आगाज को अंजाम तक पहुंचा पाने में असफल है. स्क्रिप्ट में रोमांस, संगीत और खास तरह की जर्नी को दिखाने की कोशिश की गई है. लेकिन तीनो चीजें मुकम्मल नहीं हो पाई हैं. कहानी और भी बेहतर हो सकती थी.

अभिनय:
फिल्म में विक्की कौशल ने अपने अभिनय से साबित कर दिया है कि वो लम्बी रेस के घोड़े हैं और यह फिल्म भी उनके करियर में नए आयाम जोड़ेगी. वहीं, सारा जेन डायस , मेघना मलिक, और राघव चानना ने अच्छा काम किया है. फिल्म में मनीष चौधरी ने एक बिजनेसमैन के तौर पर बहुत ही उम्दा काम किया है और हर एक फ्रेम में शत प्रतिशत काम करते हुए दिखाई दिए हैं.

संगीत:
फिल्म का संगीत पंजाबी और हिंदी गानों से भरा हुआ है, सारा जेन डायस पर फिल्माए हुए गाने बखूबी शूट किए गए हैं, ध्रुव तारा वाला एक गाना है जिसमें सप्तऋषि तारो का समूह भी दिखाया गया है. वहीं, इनडोर डांस के दौरान भी अलग कॉन्सेप्ट के साथ शूटिंग हुई है. लेकिन गाने थोड़े कम किए जा सकते थे, बार-बार गाने आने से आपका ध्यान इधर-उधर जाने लगता है. हिंदी गीतों की लिखावट काफी अच्छी है.

Advertisement

क्यों देखें:
अगर आपने 'मसान' में विक्की कौशल को पसंद किया था. और आप भी उनकी एक्टिंग के दीवाने हैं तो एक बार यह फिल्म जरूर देख सकते हैं.

Advertisement
Advertisement