अजय देवगन औऱ तमन्ना भाटिया की 'हिम्मतवाला' रिलीज हो चुकी है. रिलीज से पहले फिल्म के डायरेक्टर साजिद खान ने बड़े-बड़े दावे किए थे. आइए फिल्म की समीक्षा में जानते हैं कि उनके दावों में कितना दम था.
कहानी में कितना दम
आंखों में पानी लिए मां. परेशानियों की पोटली बहन. गर्म मिजाज हसीन प्रेमिका. उसका विलेन बाप. हंसी के फव्वारे छोड़ने वाला एक कॉमेडियन. समस्याओं से जूझता मां का बेटा, बहन का भाई, प्रेमिका का दिलफेंक आशिक और विलेन का होने वाला जमाई. देवी मां की कृपा और कलयुग में भी चमत्कार. रक्षा के लिए माता के शेर का आना. यानी हिम्मतवाला. साजिद खान की यही जमा-पूंजी है.
कहानी में नयापन नजर नहीं आता. कुछ भी ऐसा नहीं है जो दर्शकों को पता न हो. बेशक रेट्रो का जमाना है लेकिन ऐसे दौर में जब हाई ड्रामा सस्पेंस थ्रिलर और मसाला फिल्में बन रही हैं, नई कहानियां लिखी जा रही हैं, इस मामले में यह फिल्म थोड़ा निराश करती है. कुछ छोटे-छोटे सीन हैं जो गुदगुदाते हैं लेकिन कुल मिलाकर कहानी में ताजगी का अभाव नजर आता है. साजिद की कोशिश फुलटू एंटरटेनमेंट की रही है. लेकिन इस बार वे चूकते नजर आते हैं.
स्टार अपील
अजय देवगन की ऐक्टिंग हमेशा की तरह अच्छी है. उनकी ऐंट्री पर खूब तालियां बजती हैं. लेकिन ऐसे मौके बहुत कम ही आते हैं, जब ऑडियंस को तालियां बजाने का मौका मिले.
इस फिल्म का सरप्राइज पैकेज साउथ की सनसनी तमन्ना भाटिया है. उनकी ऐक्टिंग में दम है. डांस कमाल का है. स्क्रीन पर उन्हें देखना आंखों को अच्छा लगता है. सबसे बड़ी बात यह कि उनके स्क्रीन पर आने पर खूब तालियां और सीटियां बजती हैं. उनका यह डायलॉग खूब जमता है, 'आइ हेट गरीब.'
अगर कहें तो परेश रावल फिल्म की असल जान हैं. जब भी वे आते हैं गुदगुदा जाते हैं. नारायण दास का उनका किरदार मदमस्त है. उनके डायलॉग हंसाते हैं जैसे, 'हाथ है या हथौड़ा, इन कीड़ों के बीच यह कहां से आ गया मकौड़ा.' महेश मांजरेकर ने भी जमकर ऐक्टिंग की है.
कमाई की बात
साजिद खान की 'हे बेबी', 'हाउसफुल' 1-2 की अपेक्षा यह फिल्म उन्नीस ही लगती है. लेकिन मसाले का छौंक है. फर्स्ट रो के ऑडियंस के लिए स्कोप है. फिल्म छोटे सेंटर और सिंगल स्क्रीन में अच्छा बिजनेस कर सकती है. ऐसे एक्स फैक्टर्स कम हैं जो इसे यूथ के साथ कनेक्ट कर सकें.
बस, इतनी सी बात है कि आपको फिल्म बिना किसी लोड के देखनी है. बाकी सारा काम हीरो 'हिम्मतवाला' कर लेगा. लेकिन बाहर निकलते एक दर्शक की जुबान पर यह जुमला था कि 1983 की 'हिम्मतवाला' कुछ ज्यादा अच्छी थी. कुल मिलाकर इसके लिए ऑडियंस की जेब से पैसा निकालना थोड़ा मशक्कत भरा काम रहेगा.
फिल्म: हिम्मतवाला
डायरेक्टर: साजिद खान
बजट: लगभग 70-75 करोड़ रु.
कलाकार: अजय देवगन, तमन्ना भाटिया, महेश मांजरेकर और परेश रावल.