पहली दो फिल्मों की रिलीज के बाद अब संत राम रहीम सिंह की तीसरी फिल्म MSG The warrior Lion Heart बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. इस बार भी बाबा राम रहीम की इस फिल्म के जरिए मानवता का संदेश देने की बात कही जा रही है. क्या है इस फिल्म की खास बातें, आइए जानते हैं:
महिला सशक्तिकरण: फिल्म में शेरदिल के रूप में संत राम रहीम सिंह जी इंसान ने महिलाओं को पुरूषों के समान अधिकार देने की बात की है, उन्हें अबला की जगह सबला बनाए जाने पर जोर दिया है.
हार नहीं मानना: फिल्म में कुछ ऐसे पल भी आते हैं जब इंसान का मनोबल गिरने लगता है. ऐसे में किस तरह से इच्छाओं पर काबू रखकर हार को जीत में बदला जाए, यह भी दिखाया गया है.
गौहत्या: फिल्म के एक सीन में गौहत्या को मुद्दे पर भी प्रकाश डाला गया है.
रूढ़िवादिता: फिल्म में दिनों को लेकर दिखाई जाने वाली रूढ़िवादी प्रवृति के ऊपर भी तंज कसा गया है. काम के लिए कोई हर दिन समान होते हैं, यह सीख दी गई है.
आर्ट एंड टेक्निक :फिल्म में आर्ट और ड्रेस डिजाईन पर विशेष ध्यान दिया गया है. संत राम रहीम सिंह की 25 से ज्यादा अद्भुत पोशाकें आपको आकर्षित करेंगी. साथ ही वीएफएक्स भी अच्छा है.
क्यों देखें :अगर आपने MSG1 और MSG2 देखी है तो यह फिल्म आपको और बेहतर लगेगी. बाकी उपर लिखी हुई बातों और ज्ञान से इत्तेफाक रखते हैं तो जरूर देख सकते हैं.