scorecardresearch
 

Mufasa The Lion King Review: शाहरुख खान की आवाज, शानदार विजुअल्स, दिल जीत लेगी मूवी

साल 2019 में आई हॉलीवुड की फिल्म 'द लायन किंग' की कहानी हम सभी को पता है. उस फिल्म में एक महान राजा मुफासा को दिखाया गया था जिसकी बहुत दुखद मौत हो जाती है. उस फिल्म में मुफासा की कहानी आखिर क्या है इसके बारे में नहीं बताया गया था. लेकिन अब, आप लोगों को मुफासा की कहानी के बारे में जानने का मौका मिलेगा क्योंकि आज थिएटर्स में 'मुफासा: द लायन किंग' रिलीज हो गई है. कैसी है फिल्म? पढ़ें रिव्यू.

Advertisement
X
मुफासा द लायन किंग फिल्म
मुफासा द लायन किंग फिल्म
फिल्म:'मुफासा: द लायन किंग'
3/5
  • कलाकार : शाहरुख खान, मियांग चैंग, अबराम खान, आर्यन खान, श्रेयस तलपड़े, संजय मिश्रा, मकरंद देशपांडे
  • निर्देशक :बैरी जैनकिंस

साल 2019 में आई हॉलीवुड की फिल्म 'द लायन किंग' को हम सभी ने देखा ही होगा. अगर आपने तब नहीं देखी होगी, तो आपने 90 के दशक में इसका एनिमेटिड वर्जन देखा होगा. खैर, उस फिल्म की कहानी में कैसे एक शेर का बच्चा बड़ा होकर अपने पिता कि विरासत को आगे चलकर संभालता है. 'सिंबा' अपने पिता 'मुफासा' की राज गद्दी को संभालने कई सालों के बाद अपने घर वापस आता है जहां पहले से 'स्कार' नाम का एक शेर कब्जा करके बैठा होता है. 

Advertisement

उस फिल्म में दिखाया गया इमोशन और कहानी हर किसी के दिल को छू गई थी. उसमें जिस तरह से 'सिंबा' के पिता 'मुफासा' की मौत को दिखाया गया था, उसने सभी का दिल तोड़ दिया था. हर किसी की आंखें छोटे 'सिंबा' को पिता की मौत से परेशान होता देख नम हो गई थी. लेकिन उस फिल्म में 'मुफासा' की क्या कहानी है? इसके बारे में नहीं बताया गया था. अब लोगों को मौका मिलेगा 'मुफासा' की कहानी को जानने का.

क्योंकि आज फिल्म 'मुफासा: द लायन किंग' थिएटर्स में रिलीज हो गई है जो 'द लायन किंग' फिल्म का प्रीक्वल है. कैसी है ये फिल्म आइए आपको बताते हैं. 

क्या है 'सिंबा' के पिता 'मुफासा' की कहानी? 

 फिल्म की कहानी दो शेर 'मुफासा' और 'टाका' की है. छोटा मुफासा (अबराम खान) अपने माता-पिता के साथ हंसी खुशी रह रहा होता है जब उसके जीवन में मुसीबतों की बाढ़ आ जाती है. वो उस बाढ़ में बहकर अपने माता-पिता से अलग कहीं खो जाता है. दूर भटकता, परेशान होता हुआ छोटा मुफासा एक दिन छोटे टाका से मिलता है. वो उसे अपने घर ले जाता है जहां उसके पिता नवाब 'ओबासी' उसे अपनाने से इनकार कर देते हैं क्योंकि उनकी नजर में वो आवारा है. 

Advertisement

लेकिन टाका की मां 'ईशी' उसे अपना लेती है. मुफासा टाका के साथ इतने में हंसता-खेलता बड़ा हो जाता है. एक दिन मुफासा (शाहरुख खान) और ईशी मुसीबत में फंस जाते हैं. मुफासा से 'किरोस', जो फिल्म में विलन है उससे उसके बेटे की मौत हो जाती है. जिसके बाद मुफासा और टाका अपने घर को छोड़कर कहीं दूर मिलेनी नाम की एक जगह को खोजने निकल जाते हैं. रास्ते में मुफासा और टाका पर कई सारी मुसीबतें भी आती हैं. दोनों मिलकर उन मुसीबतों का डटकर सामना करते हैं. लेकिन उनके पीछे किरोस भी पड़ा होता है. क्या मुफासा और टाका अपनी मंजिल पर पहुंच पाते है? क्या टाका और स्कार दो अलग-अलग शेर हैं? आखिर कैसे मुफासा जंगल का राजा बनता है? इस सभी सवालों के जवाब जब आप फिल्म देखेंगे, आपको मिल जाएंगे. 

एडवेंचर से भरपूर है मुफासा की कहानी

फिल्म के डायरेक्टर बैरी जैनकिंस ने 'द लायन किंग' फिल्म की लीगेसी को इस फिल्म में भी कायम रखा. फिल्म शुरुआत से ही अपना जादू बिखेरने लगती है. फिल्म में दिखाए गए जंगल के सीन बेहद खूबसूरत और मनमोहक है. मुफासा और टाका का सफर जिस जगह से भी होकर गुजरता है, वो बड़े पर्दे पर शानदार ही लगता है. आपको किसी भी एंगल से ये नहीं महसूस होगा कि इसमें दिखाए गए विजुअल्स कंप्यूटर ग्राफिक्स के जरिए बनाए गए हैं. फिल्म में दिखाए गए शेर की हर एक डीटेल लाजवाब है. ऐसा लगता है कि मानो फिल्म में असली शेर है. फिल्म में दिखाए गए जितने भी जानवर हैं, उन सभी की डिटेलिंग शानदार है. फिल्म का एक-एक सीन बेहद मनमोहक कर देने वाला है. फिल्म की कहानी आपको शुरू से लेकर अंत तक बांधे रखती है. सीन्स में इस्तेमाल किए गए गानों और ट्यून्स का परफेक्ट मैच भी है जो इसे एंगेजिंग बनाए रखता है. 

Advertisement

कैसी है फिल्म में सभी एक्टर्स की वॉइस एक्टिंग

इस फिल्म में मेन 'मुफासा' के किरदार को बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने अपनी आवाज दी है. तो वहीं 'टाका' को एक्टर और सिंगर मियांग चैंग ने अपनी आवाज दी. फिल्म में 'सिंबा' को आवाज शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने दी है, तो वहीं 'छोटे मुफासा' को उनके छोटे बेटे अबराम खान ने अपनी आवाज दी. शाहरुख और आर्यन ने 'द लायन किंग' फिल्म में भी अपनी आवाज मुफासा और सिंबा को दी थी. आर्यन ने अपने किरदार को बखूबी अपनी आवाज से नवाजा, तो वहीं छोटे मुफासा में अबराम का वॉइस एक्टिंग डेब्यू भी शानदार रहा. उन्होंने अपने डायलॉग्स अच्छे से बोले और उनकी आवाज छोटे मुफासा पर फिट बैठी. 

फिल्म में शाहरुख खान और मियांग चैंग की जोड़ी जबरदस्त लगी. शाहरुख ने 'मुफासा' के किरदार की आवाज की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाई जिसे उन्होंने बखूबी संभाला. वहीं मियांग चैंग ने 'टाका' के किरदार को अपनी आवाज से प्रभावशाली बनाया. इस फिल्म में सभी किरदारों का काम शानदार रहा. बात करें फिल्म में कॉमेडी के दमदार तड़के की, तो जब भी पुंबा यानी संजय मिश्रा और टिमोन यानी श्रेयस तलपड़े स्क्रीन पर आते हैं आपके चेहरे पर मुस्कान छोड़ जाते हैं. उनके पंच लाइन आपको गुदगुदा देंगे. फिल्म में 'रफीकी' के किरदार को मराठी एक्टर मकरंद देशपांडे ने अपनी आवाज से नवाजा है. फिल्म में उनका किरदार मेन सूत्रधार है जो मुफासा की कहानी हमें बताता है. 

Advertisement

कौन देख सकता है ये फिल्म

इस फिल्म में कोई भी ऐसी चीज नहीं है जिसे देखकर कोई कह सके कि ये सिर्फ बच्चों के लिए बनाई गई है. इस फिल्म को माता-पिता अपने बच्चों के साथ आराम से देख सकते हैं. फिर चाहे वो छोटा बच्चा हो या बड़ा. इस फिल्म को हर उम्र के लोग बैठकर एन्जॉय कर सकते हैं जिन्हें वीकेंड के मौके पर एक फिल्म देखने का मन है. अगर आप शाहरुख खान के फैन हैं और आप उनकी कोई भी फिल्म देखना पसंद करते हैं तो आप इस फिल्म को भी देख सकते हैं. शाहरुख खान आपको निराश नहीं करेंगे. 

अगर आपको 'द लायन किंग' पसंद आई है, तो आप इसे भी पसंद करेंगे. 'द लायन किंग' फिल्म की तरह, ये फिल्म भी आपके दिमाग में मुफासा की एक अलग छाप छोड़कर जाएगी. ये फिल्म आपको हंसाएगी, थोड़ा रुलाएगी और बहुत सारी प्रेरणा भी देगी. 

क्या मुफासा की कहानी को जानने से पहले 'द लायन किंग' देखना जरूरी है? 

अगर आपके मन में ये सवाल आ रहा है कि क्या हमें मुफासा की कहानी जानने के लिए साल 2019 की फिल्म 'द लायन किंग' देखनी जरूरी है, तो इसका जवाब है हां. ये फिल्म भले ही पिछली वाली लायन किंग का प्रीक्वल है, लेकिन इसमें दिखाए गए किरदार वही है जिन्हें आपने लायन किंग में देखा था. फिल्म की कहानी भले ही आपको अतीत में लेकर जा रही है, लेकिन ये बात समझना बेहद जरूरी है कि आखिर मुफासा की जिंदगी में कौन-कौन मौजूद था. 

Advertisement

आखिर स्कार की क्या कहानी है? क्यों उसने अपने ही भाई को मार दिया था? कैसे मुफासा, जो एक आवारा था जंगल का राजा बना? इन सभी सवालों की गुत्थी को अगर आपको सुलझाना है तो आपका 'द लायन किंग' फिल्म देखना भी आवश्यक है. फिल्म हिंदी भाषा के अलावा तेलुगु और तमिल भाषा में भी भारत में रिलीज हुई है. फिल्म लगभग 2 घंटे के करीब की है जिसका आपको पता नहीं चल पाता है. इस फिल्म को आप एक बार जाकर थिएटर्स में देख सकते हैं. ये फिल्म आपको निराश नहीं करेगी. 

स्टोरी: पर्व जैन

Live TV

Advertisement
Advertisement