scorecardresearch
 

फिल्‍म समीक्षा: 'नौटंकी साला' एक अलग कॉमेडी

इस हफ्ते फिर से बॉलीवुड रीमेक फिल्म पर दांव खेलने जा रहा है. हाल की रीमेक फिल्मों का सक्सेस रेट फिफ्टी-फिफ्टी रहा है. 'हिम्मतवाला' पिटी तो 'चश्मेबद्दूर' चली है.  जानते हैं इस हफ्ते रिलीज हुई 'नौटंकी साला' क्या सरप्रआइज लेकर आई है.

Advertisement
X

कलाकार: आयुष्मान खुराना, कुणाल रॉय कपूर, पूजा साल्वी, इवलिन शर्मा और गेवलिन मेंडोंसा
डायरेक्टर: रोहन सिप्पी

Advertisement

इन दिनों बॉलीवुड नए ट्रैक पर दौड़ लगाने लगा है. बेशक सितारे अब भी यहां कहानी से बड़े माने जाते हैं लेकिन ऑडियंस पिछले कुछ समय से इस बात को साफ करती आ रही है कि अगर कहानी अच्छी हो तो वह सितारों को लेकर कॉम्प्रोमाइज कर सकती है. अगर पिछले तीन हफ्तों को देखें तो बॉलीवुड रीमेक पर ज्यादा भरोसा करता नजर आया है और इसमें सफलता की दर फिफ्टी-फिफ्टी रही है. अजय देवगन की हिम्मतवाला बॉक्स ऑफिस पर धूल चाटती नजर आई तो चश्मेबद्दूर नएपन के कारण बच गई.

इस हफ्ते रिलीज हुई 'नौटंकी साला' भी फ्रेंच फिल्म एप्रेस वूस (2003) की ऑफिशियल रीमेक है और रोहन सिप्पी ने इसे अब तक की अपनी सबसे कम बजट वाली फिल्म बताया है और देसीपन का छौंक लगाया है. सितारों की छांव से दूर नौटंकी साला काफी हद तक दर्शकों को गुदगुदाने में सफल नजर आती है, खलती है तो फिल्म की लंबाई.

Advertisement

कहानी में कितना दम
नौटंकी साला की कहानी प्यार, दोस्ती और धोखे के मसाले पर आधारित है. राम परमार (आयुष्मान खुराना) जीवन से हार चुके मंदार लेले (कुणाल रॉय कपूर) से मिलता है जो अपनी जिंदगी को खत्म करने जा रहा होता है. लेकिन थिएटर डायरेक्टर और ऐक्टर राम उसके जीवन को पटरी पर लाने का बीड़ा उठा लेता है, और फिर यहीं से शुरू होती है छोटे-छोटे इत्तेफाकों और हंसी के फव्वारों की शुरुआत. फिल्म पहले हाफ में तेजी से दौड़ती है लेकिन नेक्स्ट हाफ में कुछ हांफने-सी लगती है. कहानी कोई नई नहीं है, लेकिन रोहन का ट्रीटमेंट अच्छा है, उन्होंने 'ब्लफमास्टर' के बाद एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि उन्हें हटकर फिल्म बनाना आता है. रावणलीला फिल्म का प्लसपॉइंट कही जा सकती है. लेकिन समय-समय पर लड़कियों का फिल्म में आना फिल्म के फ्लो को तोड़ता है. फिल्म में ज्यादा सोचने की गुंजाइश नहीं है.

स्टार अपील
रोहन सिप्पी ब्लफमास्टर और दम मारो दम जैसी बड़ी स्टारकास्ट वाली फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. इस बार वे नए सितारों की टोली के साथ हैं. विकी डोनर में अपनी टाइमिंग के कारण युवा वर्ग में पॉपुलर होने वाले आयुष्मान इस फिल्म में भी कहानी को बखूबी आगे लेकर जाते हैं. डेल्ही बैली फेम कुणाल रॉय कपूर बेहतरीन ढंग से उनका साथ देते हैं. फिल्म में पूजा साल्वी, इवलिन शर्मा और गेवलिन मेंडोंसा को जो भी मौका मिला उन्होंने उसका भरपूर फायदा उठाया है. कहानी सितारों को साथ लेकर चलती है, और लाउड कॉमेडी तो एकदम नहीं है.

Advertisement

कमाई की बात
फिल्म के बारे में पहले ही कह दिया गया था कि यह कम बजट है. बड़ी स्टारकास्ट नहीं है. हल्के-फुल्के तेवर लिए हुए है जो युवाओं के साथ बढ़िया ढंग से कनेक्ट करती है. फिल्म सिंगल स्क्रीन की बजाय मल्टीप्लेक्सेस के माफिक ज्यादा है. जहां तक बिजनेस की बात है तो फिल्म कोई बड़ा तीर नहीं मारेगी लेकिन अपनी लागत तो वसूल ही लेगी. फुरसत हो तो नौटंकी साला देखी जा सकती है.

Advertisement
Advertisement