scorecardresearch
 

क्या सिर चढ़कर बोलेगा पूनम पांडे का 'नशा'?

पूनम बॉलीवुड में अपनी अदाओं से कहर बरपाने आ गई हैं. 'आंखों से आंखें हटाए बिना, धीरे-धीरे उसकी तरफ बढ़ो...छुओ...सिर्फ उंगलियों से...बोलो..सिर्फ सांसों से...' कुछ इसी अंदाज में एंट्री होती है पूनम पांडे की. इस बोल्ड बाला की पहली फिल्म 'नशा' का यह डॉयलॉग आपको मदहोश कर देगा. 

Advertisement
X
फिल्म 'नशा' की एक झलक
फिल्म 'नशा' की एक झलक

अभी तक आप उन्हें इंटरनेट क्वीन, बोल्डनेस की मल्लिका या एक मॉडल के तौर पर जानते रहे होंगे, लेकिन अब वह बॉलीवुड में अपनी अदाओं से कहर बरपाने आ गई हैं. 'आंखों से आंखें हटाए बिना, धीरे-धीरे उसकी तरफ बढ़ो...छुओ...सिर्फ उंगलियों से...बोलो..सिर्फ सांसों से...' कुछ इसी अंदाज में एंट्री होती है पूनम पांडे की. इस बोल्ड बाला की पहली फिल्म 'नशा' का यह डॉयलॉग आपको मदहोश कर देगा.

Advertisement

ट्रेलर में दिखाए गए बोल्‍ड अंदाज को देखकर अगर आप फिल्म को देखने के लिए उत्‍सुक हैं तो शायद ठीक ही सोच रहे हैं. पूनम पांडे जिस चीज के लिए फेमस हैं, फिल्‍म में वह उसे बखूबी अंजाम देती नजर आ रही हैं. बोल्डनेस, हसीन अदाएं, हॉट लिप लॉक और एंटरटेनमेंट. फिल्म में वे लॉन्जरी में हैं, बैकलेस हैं, शॉवर के नीचे हैं, अपने साथी कलाकार को लिप किस कर रही हैं.

नशा की कहानी एक 18 बरस के जुनूनी लड़के की है जो 25 साल की लड़की के प्‍यार में डूबा हुआ है. वह भी एक ऐसी लड़की के प्‍यार में जिसे वह छुप-छुप कर देख तो सकता है लेकिन हासिल नहीं कर सकता. लड़की को पाने की यही चाहत उस लड़के का नशा बन जाती है. और इसी के इर्द-गिर्द सारी कहानी बुनी गई है.

Advertisement

फिल्‍म में लड़के की सैक्‍सुअल फैंटेसी के सीन खूब फिल्‍माए गए हैं और इस कारण पूनम पांडे को भी बॉडी दिखाने का पूरा मौका मिला है. आप सनी लियोन या शर्लिन चोपड़ा से तुलना किए बिना ही इस फिल्‍म को देखें तो पूनम पांडे को अच्‍छा लगेगा, क्‍योंकि वह खुद कहती हैं कि वो पॉर्न स्‍टार नहीं हैं. वैसे आप फिल्‍म देखकर खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं. फिल्म के सेक्स सीन्स की खासियत यह हैं कि पूनम उनमें हीरो पर हावी होती नजर आ रही हैं. फिल्म का डायरेक्शन 'जिस्म' फेम अमित सक्सेना ने किया है.

सोशल साइट्स पर अपने जलवों और कमेंट्स की वजह से पूनम पांडे के लाखों फैन्स हैं. अपनी कातिल अदाओं और अपने ढेरों चाहने वालों के दम पर पूनम पांडे अपनी पहली फिल्म 'नशा' का असर कितना छोड़ पाती हैं यह तो हफ्तेभर में पता चल ही जाएगा.

फिल्म देखने से पहले इस बोल्ड हसीना का यह डॉयलॉग... 'अच्छे लोगों से दोस्ती हो जाती है, और बदमाशों से प्यार हो जाता है.'

Advertisement
Advertisement