scorecardresearch
 

Pop Kaun Review : बोरिंग है Pop Kaun की कहानी, लेकिन सतीश कौशिक के फैंस हो जाएंगे इमोशनल

सीरीज की बात करें, तो मेरे ख्याल से सीरीज की जरा सी भी तारीफ करना बाकी की अच्छी सीरीज के साथ नाइंसाफी होगी. Pop Kaun की कहानी इतनी लंबी और पकाऊ है कि एक टाइम बाद देखने वाला भी हाथ खड़े कर देता है कि आगे क्या होने वाला है, देखना ही नहीं है.

Advertisement
X
पॉप कौन
पॉप कौन
फिल्म:कॉमेडी
2/5
  • कलाकार : कुणाल खेमू, जॉनी लिवर, चंकी पांडे, सौरभ शुक्‍ला, राजपाल यादव, नुपुर सेनन, सतीश कौशिक
  • निर्देशक :फरहाद सामजी

फिल्म और पॉपकॉर्न का अनोखा रिश्ता है. बिना पॉपकॉर्न के मूवी अधूरी सी लगती है. क्योंकि मूवी घर में देखें या थिएटर में जाकर, मजा तो पॉपकॉर्न का साथ ही आता है. लेकिन क्या आपने सोचा है कि तब क्या होगा जब पॉपकॉर्न हम Pop Kaun के साथ खाएं. आपको ये सुनने में थोड़ा अटपटा लगेगा, तो बता दें कि हॉटस्टार की नई सीरीज का नाम है Pop Kaun. तो आइए जानते हैं कि Pop Kaun सीरीज पॉपकॉर्न के साथ Binge Watch करने वाली है या नहीं. 

Advertisement

बोरिंग है सीरीज की कहानी
सीरीज की बात करें, तो मेरे ख्याल से सीरीज की जरा सी भी तारीफ करना बाकी की अच्छी सीरीज के साथ नाइंसाफी होगी. Pop Kaun की कहानी इतनी लंबी और पकाऊ है कि एक टाइम बाद देखने वाला भी हाथ खड़े कर देता है कि आगे क्या होने वाला है, देखना ही नहीं है. दरअसल, ये पूरी कहानी कुणाल खेमू यानि कि साहिल और उसकी गर्लफ्रेंड पीहू यानि कि नूपुर सेनन की लव-स्टोरी के इर्द-गिर्द घूमती रहती है.
 
पीहू के पिता अपनी लड़की की शादी ऐसे लड़के कराना चाहते हैं, जिसके पिता का अच्छा खासा नाम हो. लेकिन साहिल को तो यही नहीं पता होता है कि आखिर उसका बाप है कौन. 

बस कहानी तो इतनी सी है. इसमें कोई नया एंगल नहीं है. Pop Kaun को हम कॉमेडी सीरीज भी नहीं कह सकते क्योंकि कॉमेडी के नाम पर सिवाए फालतू डायलॉग के और कुछ भी नहीं है. पूरी सीरीज में जोक्स इतने बुरे हैं कि लाफिंग गैस सूंघ के बैठा दर्शक भी ना हंसे. लेकिन हां, कहीं ना कहीं सीरीज देखकर हंसी जरूर आती है कि कैसे कोई इतने गंदे जोक्स मार सकता है. अगर आपको ट्विस्ट अच्छे लगते हैं तो आप इस सीरीज का एक-आद एपिसोड देख सकते हैं. 

Advertisement

कैसी है स्टार्स की एक्टिंग?
सीरीज में कुछ चीजें काफी ही अच्छी हैं. जैसे एक ही सीरीज में इतने सारे एक्टर देखने को मिल जाएंगे. जॉनी लीवर और उनकी बेटी जेमी लीवर दोनों ही इस सीरीज में एक साथ नजर आ रहे हैं. जेमी अपने पिता की तरह ही कमाल की एक्ट्रेस हैं. सीरीज की कहानी को साइड में रखकर देखें तो जेमी ने पूरी सीरीज में काफी ही अच्छा प्रदर्शन किया है. जेमी की एक्टिंग सच में काबिले तारीफ है. सीरीज में चंकी पांडे, राजपाल यादव, सौरभ शुक्ला और जाकिर हुसैन भी नजर आ रहे हैं. सीरीज में एक और अच्छी चीज ये है कि इस सीरीज के जरिए आप सीतीश कौशिक को एक बार और देख सकते हैं. 

सीरीज में एक सीन ऐसा आता है जहां साहिल यानि कि हीरो का दुश्मन उसके पिता को मारना चाहता है. इसलिए वो सतीश कौशिक पर बंदूक भी रख देता है. ये सीन देखकर सतीश कौशिक के फैंस इमोशनल हो सकते हैं, क्योंकि कोई नहीं जानता था कि ये उनकी लास्ट सीरीज होगी.

वैसे तो ये एक कॉमेडी सीरीज है, लेकिन इस सीरीज में एक बहुत बड़ा मैसेज भी छिपा हुआ है. सीरीज के जरिए एक अहम मुद्दे को उठाया गया है. सीरीज के अंत में आप एक बहुत अच्छे सवाल के साथ रह जाएंगे और वो ये है कि आखिर जब कोई औरत अपने शौक पूरे करती है, तो समाज में रह रहे लोगों को दिक्कत क्यों होने लगती है?

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement