Rudra The Edge of Darkness Review: खत्म हुआ इंतजार! अजय देवगन (Ajay Devgan) स्टारर वेब सीरीज रुद्र (Rudra) Disney+ Hotstar पर रिलीज हो चुकी है. एप्लॉज एंटरटेनमेंट की इस क्राइम थ्रिलर बेस्ड सीरीज से अजय देवगन अपना ओटीटी डेब्यू (OTT Debut) करने में सफल रहे. हालांकि, रुद्र से पहले अजय देवगन भुज (Bhuj) फिल्म के जरिये ओटीटी प्लेटफॉर्म नजर आ चुके थे. पर इस बार बात अलग थी. कहानी अलग थी. रुद्र में अजय देवगन एक अलग रोल में दिखाई दिये, जो पूरे शो को अपने कंधों पर लेकर चलते नजर आए. चलिये अब जानते हैं कि क्या है रुद्र की कहानी.
क्या है कहानी
रुद्र कहानी है एक जबरदस्त पुलिसवाले रुद्रवीर सिंह (अजय देवगन) की, जो जुर्म करने वालों को उनकी सही जगह पहुंचाने के लिये जाता है. इसके लिये फिर चाहे रुद्र को कानून के नियमों का उल्लंघन ही क्यों करना पड़े. हालांकि, काम के प्रति इस जज्बे की वजह से कई बार रुद्र के डिपार्टमेंट और परिवार को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
रुद्र ब्रिटिश सीरीज लूथर का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है, जिसमें टोटल 6 एपिसोड हैं. शो के एक एपिसोड की कहानी लूट से जुड़ी हुई होती है. वहीं बाकी के पांच एपिसोड मर्डर मिस्ट्री पर आधारित हैं. कमाल की बात ये है कि रुद्र के हर एपिसोड में आपको एक अलग कहानी देखने को मिलती है. जिसे देख कर आपको क्राइम पर बनीं बॉलीवुड फिल्मों की याद आना लाजमी है.
कैसी रही स्टार्स की एक्टिंग?
जैसा कि हमने शुरूआत में ही बताया था कि अजय देवगन सीरीज के लीड हीरो रहे. रुद्र के पहले तीन एपिसोड उतने कमाल के नहीं हैं, जितनी उम्मीद थी. पर अजय देवगन की एक्टिंग आपको शो आगे देखने के लिये प्रेरित करती है. पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के किस्से सुलझाते रुद्र के रोल में अजय देवगन की एक्टिंग देख कर मुंह से सिर्फ Wow... निकलने वाला है. वहीं अगर बात करें मिलिंद गुनाजी, अश्विनी कालसेकर, अतुल कुलकर्णी और आशीष विद्यार्थी की, तो ये सभी एक्टर्स अपने रोल के साथ खेलते दिखे. दुख की बात ये है कि इन्हें स्क्रीन पर उतना स्पेस नहीं मिला, जितना मिलना चाहिये था. इनके अलावा राशी खन्ना भी अपने रोल में काफी जंची हैं. हालांकि, ईशा देओल अपने किरदार में थोड़ी ढीली नजर आईं.
'रात में मेरे वीडियो देखते हैं, सुबह ट्रोल करते हैं', बेशर्म टैग देने वालों पर भड़कीं Poonam Pandey
क्यों देखें सीरीज?
अगर काफी वक्त से आप अजय देवगन की दमदार एक्टिंग देखने के लिये बेताब हैं, तो आपको रुद्र जरूर देख लेनी चाहिये. सीरीज की कहानी पसंद आए ना आए, अजय देवनग की एक्टिंग पर तालियां बजाये बिना नहीं रह पायेंगे.
'बाहुबली' Prabhas को शर्टलेस होने में दिक्कत, किसिंग सीन करने में छूटते हैं पसीने
क्यों ना देंखे?
अगर आप क्राइम-थ्रिलर जैसी स्टोरीज में दिलचस्पी नहीं रखते हैं, तो रुद्र आपके लिये बिल्कुल नहीं बनी है.
वॉर्निंग
रुद्र एक डार्क स्टोरी है, जिसके कई सीन आपको डरा सकते हैं. कमजोर दिलवाले लोग रात के अंधेरे में कमरा बंद करके सीरीज देखने की गलती ना करें. धीरे का झटका जोर से लग सकता है.