scorecardresearch
 

Mrs Review: कॉमन होकर भी अलग है इस हाउसवाइफ की कहानी, दिल जीत लेंगी सान्या मल्होत्रा

बॉलीवुड में यूं तो कई फिल्में बनी हैं जो एक हाउस वाइफ की जिंदगी को पर्दे पर उकेरती हैं, तो फिर हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम हुई सान्या मल्होत्रा की 'मिसेज' की कहानी उनसे अलग कैसे है? तो चलिए आपको बताते हैं. 

Advertisement
X
मिसेज फिल्म में सान्या मल्होत्रा
मिसेज फिल्म में सान्या मल्होत्रा
फिल्म:ड्रामा
3.5/5
  • कलाकार : सान्या मल्होत्रा, निशांत दहिया, कंवलजीत सिंह
  • निर्देशक :आरती कदव

एक हाउसवाइफ की लाइफ देखने में जितनी सिंपल लगती है, अगर आप उसे कुरेदने की कोशिश करें तो बहुत जायज है कि निराश ही होंगे. चक्करघिन्नी की तरह चलती जिंदगी में अपने आप को भूल सिर्फ परिवार की केयर करना, उनकी जरूरतों को अपना बना लेना- सुनने बहुत कॉमन लगता है. लेकिन ये टॉपिक ऐसा है कि जिसे जितना कहा जाए उतना कम है. 

Advertisement

बॉलीवुड में यूं तो कई फिल्में बनी हैं जो एक हाउस वाइफ की जिंदगी को पर्दे पर उकेरती हैं, तो फिर हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम हुई 'मिसेज' की कहानी उनसे अलग कैसे है? तो चलिए आपको बताते हैं. 

एक आम 'मिसेज' की अलग कहानी   

फिल्म की कहानी लीड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा (कैरेक्टर का नाम- ऋचा) के ईर्द-गिर्द घूमती है, जो एक पैशनेट डांसर है लेकिन दकियानूसी विचारों वाले परिवार में पैदा हुई है. उसकी किस्मत ऐसी निकली कि उसे शादी के बाद भी ऐसा परिवार मिला जो और भी दकियानूसी विचारों में घिरा पड़ा है. हालांकि ऋचा इसे रियलाइज नहीं करती जब तक कि वो धीरे-धीरे उन बेड़ियों में बंध नहीं जाती. 

ऋचा खुशी खुशी माता-पिता के पसंद के लड़के से शादी करती है, जो कि पेशे से डॉक्टर है, प्रतिष्ठित परिवार का इकलौता बेटा है. वो पेशे से महिलाओं का डॉक्टर है, लेकिन उनसे संवेदना कैसे रखनी है, इसका उसे कतई अंदाजा नहीं है. फिर शादी के बाद शुरू होती है ऋचा की बेस्ट हाउसवाइफ बनने की दौड़. अब इस दौड़ में ऋचा कितनी सफल होती है कितनी फेल ये आप फिल्म देखकर पता लगाइये. 

Advertisement

शांति से छाप छोड़ती है फिल्म

फिल्म में ऋचा का किरदार इतना सधा हुआ दिखाया गया है कि उसे आवाज उठाने के लिए लड़ने की जरूरत नहीं है. वो सुबह 4 बजे उठने से लेकर रात को 11 बजे सोने तक, सिर्फ एक आस लेकर चलती है कि कोई प्यार से उसे आवाज दे दे. कोई उसकी कोशिशों की तारीफ कर दे, पर हर रात वो मायूस होकर सो जाती है. यहां तक कि उसका पति भी उसे प्यार नहीं जरूरत के लिहाज से देखता है. आप जब फिल्म देखते हैं तो आपको लगता है कि ये तो होता ही है, ये तो रोज की लाइफ है, घर का काम तो करना ही होता है, इसमें क्या खास है? 

लेकिन यहीं फिल्म कमाल कर जाती है. फिल्म की कहानी की नायिका चीख-चिल्लाकर झगड़ना नहीं चाहती. वो बड़ों को बेइज्जत करके अपना सम्मान हासिल नहीं करना चाहती. उसे परिवार, उसका प्यार और साथ सब चाहिए. वो साथ-साथ अपनी पहचान बनाना चाहती है. लेकिन न तो पति, न सास-ससुर, न ही अपने मां-बाप सुनना चाहते हैं. उसकी शांति में इतना शोर है कि आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि ये सब तो असल में हमारे सामने भी होता है लेकिन कभी हम देख नहीं पाए. कैसे हम उस दर्द को अनदेखा कर गए. कहानी अपने ट्रैक से भटकती नहीं दिखती है. हां, लेकिन गाने और मसाला की कमी होने की वजह से आप बीच-बीच में थोड़ा बोर हो सकते हैं. 

Advertisement

जाते-जाते एक जरूरी टिप: फिल्म का एंड मिस मत कीजिएगा, क्योंकि पूरी पिक्चर देखने के बाद जब आप ऋचा की फीलिंग्स से इत्तेफाक रखने लग जाते हैं तो उसका उठाया वो कदम बहुत सुकून दे जाता है और आप हंसते हुए वाह कहेंगे. 

फिल्म में सान्या मल्होत्रा से लेकर निशांत दहिया, कंवलजीत सिंह सभी का काम काफी सराहनीय है. सान्या ने एक बार फिर अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया है. बता दें, वो पहले भी पगलैट, मीनाक्षी सुंदरेश्वर जैसी फिल्मों में इंडियन हाउसवाइफ का किरदार निभा चुकी हैं. 1 घंटा 51 मिनट की ये फिल्म आप एक बार तो जरूर देख सकते हैं. फिल्म को आरती कदव ने डायरेक्ट किया है, जो कि बेजोड़ है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement