scorecardresearch
 

जोरदार एक्टिंग है शादी के साइड इफेक्ट्स का प्लस प्वाइंट

क्या मल्लिका शेरावत का ऐसा सिनेमाई कायांतरण हो सकता है कि वह विद्या बालन बन जाएं. मगर डायरेक्टर साकेत चौधरी यही करते हैं. आठ साल पहले उन्होंने मल्लिका शेरावत और राहुल बोस के साथ अपनी पहली फिल्म प्यार के साइड इफेक्ट्स बनाई थी. अब वह विद्या और फरहान अख्तर के साथ शादी के साइड इफेक्ट्स लेकर आए हैं.

Advertisement
X
शादी के साइट इफेक्ट्स का एक सीन
शादी के साइट इफेक्ट्स का एक सीन

क्या मल्लिका शेरावत का ऐसा सिनेमाई कायांतरण हो सकता है कि वह विद्या बालन बन जाएं. मगर डायरेक्टर साकेत चौधरी यही करते हैं. आठ साल पहले उन्होंने मल्लिका शेरावत और राहुल बोस के साथ अपनी पहली फिल्म प्यार के साइड इफेक्ट्स बनाई थी. अब वह विद्या और फरहान अख्तर के साथ शादी के साइड इफेक्ट्स लेकर आए हैं.

Advertisement

फिल्म ऑरिजिनल प्लॉट का ही विस्तार है. सिड और तृषा प्यार कर चुके हैं और उनकी शादी भी हो चुकी है. उसके आगे कितना प्यार बचता है और क्या क्या होता है. इसी का आख्यान है ये फिल्म. सिड एक म्यूजिक कंपोजर है, जो हमेशा अपने गाने और फ्यूचर को लेकर कंफ्यूज रहता है. तृषा अपने कहे और करे पर जरूरत से ज्यादा यकीन करने वाली आज की लड़की है.

साइड इफेक्ट्स के इस सीक्वल की शुरुआत होती है हैप्पी गो लकी नोट पर. शादीशुदा लोगों की मुसीबतों के इर्द गिर्द सिचुएशनल कॉमेडी बुनी जाती है. और फिर इन घुमावों से होकर फिल्म एक गंभीर सवाल पर पहुंचती है. सवाल, कि आखिर शादी चलती कैसे है. इसके लिए क्या क्या करना चाहिए और जो करते हैं, वह कितना सही गलत होता है. सिड के तमाम एडवेंचरिज्म और फिर लौट के बुद्धू घर के आए वाले प्लॉट के बाद आखिर में जब तृषा सिड पर पलटवार करती है, तो लगता है कि बॉलीवुड मैच्योर हो गया. असल हो गया. मगर तभी फिल्म की बहादुरी पर बॉलीवुड और भारतीय मूल्य हावी हो जाते हैं और आखिर में हैप्पी एंडिंग का नजारा सामने आता है.

Advertisement

सिड और तृषा की लाइफ में बदलाव आते हैं. जब वे दोनों प्रेग्नेंट होने का फैसला करते हैं. जी, यहां मामला हम से शुरू होता है. मैं पर आता है और फिर हम में मिल जाता है. इस दौरान न सिर्फ फरहान और विद्या, बल्कि साइड एक्टर भी अपना हिस्सा बखूबी निभाते हैं.

एक्टिंग इस फिल्म को मजबूत बनाती है. फरहान और विद्या की केमिस्ट्री उनके बेमेल मगर साथ किरदारों को बरसों बाद भी ताजादम रखती है. फरहान सिड के कभी कूल तो कभी कन्फ्यूज रोल में खूब फिट हुए हैं. विद्या की एक्टिंग पर बात करने के दौरान मल्लिका का जिक्र करना गुस्ताखी होगा. उन्होंने तृषा के शादीशुदा अवतार में जो एक ठहराव और हद से ज्यादा सही होने का यकीन है, उसे खूब उतारा है पर्दे पर.

शादी के साइड इफेक्ट्स देखिए. काफी इफेक्ट छोड़ जाएगी ये आप पर.

Advertisement
Advertisement