scorecardresearch
 

शहनाज गिल VS हिमांशी खुराना, किसके म्यूजिक वीडियो को किया गया ज्यादा पसंद?

दोनों बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद से ही म्यूजिक वीडियोज में काम कर रही हैं. हिमांशी की तीन म्यूजिक वीडियोज अभी तक आ चुकी हैं, जिनमें से दो में वे अपने बिग बॉस पार्टनर आसिम रियाज संग नजर आईं. तो वहीं शहनाज गिल में दो वीडियोज कर चुकी हैं. इसमें से एक सुपरहिट रहा था, जिसमें वे बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला संग नजर आई थीं. 

Advertisement
X
शहनाज गिल-हिमांशी खुराना
शहनाज गिल-हिमांशी खुराना
फिल्म:दिल को मैंने दी कसम VS कुर्ता पजामा सॉन्ग
2/5
  • कलाकार : शहनाज ग‍िल हिमांशी खुराना आस‍िम र‍ियाज
  • निर्देशक :अरविन्द्र खैरा

बिग बॉस 13 का हिसा रह चुकीं हिमांशी खुराना और शहनाज गिल पंजाबी सिनेमा का जाना माना चेहरा हैं. दोनों एक समय पर दोस्त हुआ करती थीं, लेकिन बाद में दोनों के रिश्तों में किसी वझ से दरार आ गई. बिग बॉस के घर में अक्सर दोनों का आमना-सामना होते देखा गया और अब असल जिंदगी में भी फैन्स इन दोनों की बराबरी करते रहते हैं. 

Advertisement

दोनों बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद से ही म्यूजिक वीडियोज में काम कर रही हैं. हिमांशी की तीन म्यूजिक वीडियोज अभी तक आ चुकी हैं, जिनमें से दो में वे अपने बिग बॉस पार्टनर आसिम रियाज संग नजर आईं. तो वहीं शहनाज गिल में दो वीडियोज कर चुकी हैं. इसमें से एक सुपरहिट रहा था, जिसमें वे बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला संग नजर आई थीं. 

शहनाज गिल VS हिमांशी खुराना

कुछ समय पहले हिमांशी और शहनाज के नए वीडियो रिलीज हुए हैं, जिन्हें लेकर फैन्स के बीच जोश बना हुआ है. ऐसे में आइए जाने कौन है आगे? 

हिमांशी खुराना का नया वीडियो आसिम रियाज के साथ आया था. इस गाने का नाम है दिल को मैंने दी कसम, जिसे अरिजीत सिंह ने गाया है. गाने को प्रोड्यूस टी-सीरीज ने किया है और अमाल मलिक ने इसे म्यूजिक दिया है. जबकि वीडियो के डायरेक्टर अरविन्द्र खैरा हैं. 

Advertisement

दिल को मैंने दी कसम वीडियो को आए 10 दिन हो गए हैं और इसको 932 हजार लोगों ने लाइक किया है. वीडियो पर कमेंट्स की भरमार है और सभी आसिम और हिमांशी की तारीफ कर रहे हैं. हालांकि कमेंट सेक्शन में फैन वॉर भी चल रही है और सिडनाज फैन्स यह इस वीडियो को बुरा बता रहे हैं. 

शहनाज का लेटेस्ट वीडियो टोनी कक्कड़ संग रिलीज हुआ था. उस गाने का नाम था कुर्ता पजामा. इस गाने को टोनी कक्कड़ ने लिखा, गाया और म्यूजिक दिया था. शहनाज के फैन्स को ये  गाना खूब पसंद आया. महीनेभर पहले आए इस गाने को 1.6 मिलियन लोग लाइक पर चुके हैं. कमेंट्स में तरीफ के साथ वॉर यहां भी देखने को मिला.

Advertisement
Advertisement