scorecardresearch
 

The Archies Review: मूड रिफ्रेश कर देगी सुहाना-अगस्त्य स्टारर 'द आर्चीज', जोया अख्तर ने किया कमाल

सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर की डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है. इसमें आप तीनों यंग स्टार्स को बढ़िया परफॉरमेंस देते देखेंगे. डायरेक्टर जोया अख्तर की बनाई इस फिल्म में क्या है खास जानिए हमारे रिव्यू में.

Advertisement
X
फिल्म द आर्चीज के पोस्टर में मिहिर आहूजा, सुहाना खान, युवराज मेंडा, अगस्त्य नंदा, डॉट, खुशी कपूर, वेदांग रैना
फिल्म द आर्चीज के पोस्टर में मिहिर आहूजा, सुहाना खान, युवराज मेंडा, अगस्त्य नंदा, डॉट, खुशी कपूर, वेदांग रैना
फिल्म: द आर्चीज
3/5
  • कलाकार : सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर, अली खान, कोयल पुरी, विनय पाठक
  • निर्देशक : जोया अख्तर

The Archies Review: सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर के डेब्यू के चर्चे लंबे वक्त से हो रहे हैं. तीनों बॉलीवुड के बड़े स्टार्स के बच्चे हैं. शाहरुख खान की बेटी सुहाना, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर को आजतक उनके पेरेंट्स और परिवार के नाम से जाना गया है. लेकिन अब फिल्म 'द आर्चीज' के साथ ये तीनों यंग सितारे फिल्मी दुनिया में कदम रख चुके हैं.

Advertisement

फिल्म 'द आर्चीज' का ऐलान जब जोया अख्तर ने किया था तो उन्होंने वादा किया था कि 60 के दशक में शुरू हुई इस कॉमिक को अपनी फिल्म में भी वो उसी अंदाज में दिखाएंगी, जिस अंदाज में हम सभी ने आर्ची एंड्रूज की कहानी को आजतक पढ़ा है. आर्चीबाल्ड एंड्रूज उर्फ आर्ची एक आम लड़का रहा है, जो अपने दोस्तों के साथ नए नए एडवेंचर करता है. उसकी बचपन की दोस्त है बेट्टी कूपर और उसकी मोहब्बत है वेरोनिका लॉज. इस कहानी में रेजी, जगहेड, डिली और एथल जैसे किरदार भी शामिल रहे हैं. बस इन्हीं सबको जोया नेटफ्लिक्स की अपनी फिल्म 'द आर्चीज' में एक बार फिर साथ लेकर आई हैं.

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी एकदम सिंपल है, और इस सिंपल कहानी में जोया ने अपने बढ़िया डायरेक्शन और यंग एक्टर्स ने अपने चुलबुले अंदाज से रंग भरे हैं. फिल्म की शुरुआत होती है आर्ची (अगस्त्य नंदा) के अपने छोटे से हिल स्टेशन 'रिवरडेल' के इतिहास को बताने से. रिवरडेल को एक एंग्लो इंडियन कपल ने भारत की आजादी से पहले बसाया था. आजादी के बाद कई लोग विदेश चले गए और बचे हुए लोग इस खूबसूरत हिल स्टेशन में ही रह गए. रिवरडेल के बीचोंबीच ग्रीन पार्क नाम की एक जगह है जिसे सबसे पहले बसाया गया और यहां के हर बच्चे के 5 साल का होने पर ग्रीन पार्क में पेड़ लगाया जाता है.

Advertisement

आर्ची के दोस्त हैं बेट्टी कूपर (खुशी कपूर), जगहेड (मिहिर आहूजा), रेजी (वेदांग रैना), डिली (युवराज मेंडा) और एथल (डॉट). इन सबके अलावा वेरोनिका लॉज (सुहाना खान) आर्ची की खास दोस्त है, जिससे वो अपना दिल भी लगा चुका है. वेरोनिका दो सालों के बाद लंदन से वापस रिवरडेल आई है. वो अपने दोस्तों के साथ मिलकर पढ़ाई और मस्ती में लगी है तो वहीं उसके पिता हाइरम लॉज (अली खान) का कुछ और ही प्लान है. हाइरम एक बड़े बिजनेस मैन हैं, जो रिवरडेल में एक बड़ा प्लाजा बनाना चाहते हैं. इसकी लोकेशन के तौर पर उन्होंने ग्रीन पार्क को चुना है. इसकी वजह से टाउन में रह रहे लोगों को दिक्कत होना लाजिमी है. ऐसे में आर्ची और उसके दोस्त कैसे ग्रीन पार्क को बचाएंगे यही देखने वाली बात है.

डायरेक्शन

फिल्म में 1964 के वक्त को दिखाया गया है. इसमें पुराने जमाने का पूरा फील है. एंग्लो इंडियन में लोग कैसे रहते होंगे इसका अंदाजा इस काल्पनिक दुनिया को देखकर भी अच्छे से लगाया जा सकता है. कहानी के किरदार एक दूसरे से जुड़े हैं, एक दूसरी की पसंद- नापसंद को समझते हैं और एक दूसरे की परवाह भी करते हैं. ये सबकुछ देखकर आपको काफी अच्छा महसूस होता है और आप फिल्म से जुड़ जाते हैं. ये हिल स्टेशन कलरफुल है और बहुत ही हैप्पी हैप्पी फीलिंग से भरा हुआ है. ऐसे में जब रिवरडेल के लोगों पर मुश्किल आती है तो आप भी उनकी परेशानी को महसूस करते हैं. डायरेक्टर जोया अख्तर ने इसपर काफी बढ़िया काम किया है. उन्होंने कहानी को बहुत अच्छे से बुनकर उसमें अपने किरदार बैठाए हैं. उनका डायरेक्शन काफी अच्छा है. 

Advertisement

परफॉरमेंस

आर्ची के रोल में अगस्त्य नंदा ने काफी अच्छा काम किया है. उन्होंने अपने किरदार को समझकर उसे अच्छे से निभाया है. सुहाना खान और खुशी कपूर भी अपने रोल में बढ़िया है. सुहाना को देखकर ही लगता है कि वो सिनेमा के लिए बनी हैं. वेरोनिका के किरदार में उन्होंने बहुत अच्छी परफॉरमेंस दी है. वो काफी नेचुरल लग रही हैं. खुशी कपूर भी बेट्टी कूपर के रोल में काफी बढ़िया हैं. उनके अलावा मिहिर आहूजा, युवराज मेंडा, डॉट, वेदांग रैना ने भी अपने किरदारों को बहुत अच्छे से निभाया है. अली खान, कोयल पुरी, विनय पाठक, जेमी ऑल्टर, डेलनाज ईरानी, सत्यजीत शर्मा जैसे स्टार्स इस फिल्म में सपोर्टिंग रोल में हैं और उन्होंने भी बढ़िया परफॉरमेंस दी है.

'द आर्चीज' के लिए सभी यंग स्टार्स ने काफी मेहनत की है और इसे आप फिल्म में साफ देख सकते हैं. ये एक म्यूजिकल ड्रामा मूवी है. फिल्म के गाने सुनने में तो अच्छे हैं ही, साथ ही देखने में भी बेहद मजेदार हैं. गानों की डांस कोरियोग्राफी बहुत बढ़िया तरीके से की गई है. आप सभी 'सुनो' गाने में सुहाना खान को स्केटिंग करते देख चुके हैं. लेकिन फिल्म में एक और गाना है जिसमें फिल्म की सारी लड़कियां रोलर स्केट्स पहने डांस करती हैं और उसे देखकर आपको मजा ही आ जाएगा. इसके अलावा भी सभी गाने बहुत बढ़िया है. उन्हें देखते हुए आपका भी मन नाचने का करने लगेगा. ये फिल्म आपका मूड रिफ्रेश करने के लिए अच्छा ऑप्शन है.

Live TV

Advertisement
Advertisement