scorecardresearch
 

The Buckingham Murders Review: सीट से जोड़े रखेगा 'द बकिंघम मर्डर्स' का सस्पेंस, करीना की परफॉर्मेंस में दिखा दम

जसमीत भामरा यूके में बतौर डिटेक्टिव सार्जेंट में काम करती है. भामरा ने अपने बेटे को खो दिया है, जिसका दर्द उससे संभाले नहीं संभल रहा. इस बीच उसे इशप्रीत कोहली नाम के बच्चे की गुमशुदगी और मौत के मामले को सुलझाने का काम मिलता है. कैसी है फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स'? जानिए हमारे रिव्यू में.

Advertisement
X
फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' में करीना कपूर खान
फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' में करीना कपूर खान
फिल्म:द बकिंघम मर्डर्स
3/5
  • कलाकार : करीना कपूर खान, रणवीर बरार, प्रभलीन संधू, एश टंडन
  • निर्देशक :हंसल मेहता

मां-बाप के लिए अपने बच्चे दुनिया का सबसे अनमोल तोहफा होते हैं. अपने बच्चे को खोने का दर्द वही गहराई से समझ सकता है, जिसने उसे खोया है. आप और मैं सिर्फ उसे सांत्वना दे सकते हैं और उसके दर्द को बांट सकते हैं. लेकिन जिंदगी फिर भी किसी के लिए नहीं रुकती. आपके काम को आपकी जरूरत होती ही है. ऐसा ही कुछ करीना कपूर खान के किरदार जसमीत भामरा उर्फ जैज के साथ भी फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' में हो रहा है.

Advertisement

क्या है फिल्म की कहानी?

जसमीत भामरा यूके में बतौर डिटेक्टिव सार्जेंट में काम करती है. भामरा ने एक शूटिंग में अपने छोटे-से बेटे को खो दिया है, जिसका दर्द उससे संभाले नहीं संभल रहा. बेटे के कातिल को सजा होने के बाद वो बकिंघमशायर में अपना ट्रांसफर करवा लेती है. यहां ड्यूटी जॉइन करने पर उसे एक टीनएजर बच्चे के गुमशुदा होने का केस थमाया दिया जाता है. भामरा केस लेने से मना करती हैं तो उसका बॉस उसे कहता है कि मैं जानता हूं तुम्हारे साथ क्या हुआ है. लेकिन काम तो काम होता है और तुम्हें ये करना पड़ेगा.

मामला एक सिख बच्चे के गायब होने का है, जिसका नाम इशप्रीत कोहली है. पूछताछ और तहकीकात करने पर इशप्रीत पुलिस और भामरा की टीम को मरा हुआ मिलता है. उसकी मौत कैसे हुई, उसे किसने मारा और क्यों? इन्हीं सवालों का जवाब जसमीत भामरा को ढूंढना है. इशप्रीत की मौत की उलझी गुत्थी को सुलझाने निकली जैज के सामने ऐसी चीजें आने वाली हैं, जो उसके होश उड़ा देंगी. वहीं अपने बेटे को खोने के गम को भी उसे अकेले ही झेलना है. क्या जसमीत ये कर पाएगी?

Advertisement

करीना का काम कमाल

करीना कपूर खान ने अपने जसमीत भामरा के किरदार को बखूबी निभाया है. फिल्म में करीना को काफी इमोशनल रूप में देखा गया है, जो पहले शायद ही हुआ होगा. उनकी मन के अंदर का दर्द उनके चेहरे पर साफ देखा जा सकता है. वहीं अपनी काबिलियत, गुस्सा और सूझबूझ का प्रदर्शन भी वो अच्छे से फिल्म में करती हैं. हर फ्रेम में करीना का काम कमाल है. 

उनके साथ रणवीर बरार हैं. इससे पहले उन्हें 'मॉडर्न लव' मुंबई सीरीज में देखा गया था. 'द बकिंघम मर्डर्स' में रणवीर ने बढ़िया काम किया है. उनकी परफॉरमेंस पहले से काफी बेहतर है. रणवीर दलजीत कोहली के किरदार में हैं. वो एक गुस्सैल पिता बने हैं, जो अपने बेटे इशप्रीत को खोने के बाद टूट गया है. साथ ही अपने कुछ राज भी सीने में दबाए हुए है. दलजीत की पत्नी प्रीति कोहली का किरदार प्रभलीन संधू ने निभाया है. प्रभलीन का काम बेहतरीन है. इस सभी के अलावा फिल्म में विदेशी स्टार्स कीथ एलन, एश टंडन, कपिल रेडेकर, जोनाथन नेटी, Adwoa Akoto संग अन्य ने काम किया है. सभी ने अपने किरदारों के साथ न्याय किया है.

हंसल ने बनाई बढ़िया फिल्म

डायरेक्टर हंसल मेहता ने काफी सूझबूझ के साथ फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' को बनाया है. फिल्म की कहानी असीम अरोड़ा, राघव राज कक्कड़ और कश्यप कपूर ने लिखी है. कहानी जितनी दिलचस्प और सस्पेंस भरी है हंसल ने उतने ही अच्छे तरीके से इसे पर्दे पर उतारा है. फिल्म आपको अपने साथ कई उतार-चढ़ाव पर लेकर जाती है और शुरू से अंत तक आपको अपने साथ बांधे रखती है. आपके मन में अपनी सीट छोड़ने का ख्याल नहीं आता, न ही आप इससे बोर होते हैं. इसकी एडिटिंग और रफ्तार भी अच्छी है. हालांकि इसका म्यूजिक कुछ खास नहीं. इसके गाने आपको कुछ महसूस नहीं करवाते और कानों में चुभते हैं वो अलग. 

Advertisement

ये फिल्म अंग्रेजी भाषा में बनाई गई है, जिसका मतलब है कि ज्यादातर बातचीत इंग्लिश में है. बीच-बीच में आपको हिंदी में बातचीत भी सुनने को मिलती है. साथ ही इसका हिंदी डब वर्जन भी रिलीज हुआ है. अगर आप वीकेंड पर फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं और सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों को पसंद करते हैं तो 'द बकिंघम मर्डर्स' आपके लिए बनी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement