scorecardresearch
 

Tiger 3 Review: एक्शन और डायलॉगबाजी के बीच 'टाइगर 3' को ले डूबा खराब स्क्रीनप्ले, सलमान का स्वैग भी कम

सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' का इंतजार आपके साथ-साथ हमें भी बेसब्री से था. लंबे इंतजार के बाद दिवाली का तोहफा भाईजान ने अपने फैंस और सिनेमा लवर्स को दिया है. वो टाइगर बनकर पर्दे पर वापस आए हैं और साथ में अपनी जोया यानी कटरीना कैफ को भी लेकर आए हैं. कैसी है 'टाइगर 3' पढ़ें हमारे रिव्यू में.

Advertisement
X
फिल्म 'टाइगर 3' में सलमान खान
फिल्म 'टाइगर 3' में सलमान खान
फिल्म:टाइगर 3
2.5/5
  • कलाकार : सलमान खान, कटरीना कैफ, इमरान हाशमी
  • निर्देशक :मनीष शर्मा

सलमान खान की फिल्म 'एक था टाइगर' से हम सभी को बॉलीवुड का स्पाई यूनिवर्स मिला था. ये यूनिवर्स एक्शन और थ्रिल के साथ-साथ रोमांस और इमोशन्स से भी भरा था. इसमें हमने रॉ के एजेंट अविनाश सिंह राठौड़ उर्फ टाइगर और जोया हुमैमी को आपस में टकराते और एक दूसरे के प्यार में पड़ते देखा. टाइगर और जोया के रॉ और आईएसआई के एजेंट रोल में सलमान और कटरीना कैफ को दमदार एक्शन में देखना किसी ट्रीट से कम नहीं था. लेकिन 'टाइगर 3' तक आते-आते दोनों शायद थक गए हैं.

Advertisement

'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी फिल्मों के बाद सलमान खान इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'टाइगर 3' के साथ दिवाली के मौके पर बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुके हैं. फिल्म का पहला शो कई सिनेमाघरों में लगकर खत्म हो चुका है और हम बता रहे हैं कि ये फिल्म कैसी है.

क्या है फिल्म की कहानी?

मूवी की शुरुआत 1999 के वक्त से होती है, यहां छोटी बच्ची और उसके पिता के बॉक्सिंग प्रैक्टिस करने से होती है. शख्स का नाम है नजर, जो अपनी इकलौती बेटी के साथ लंदन में रहते हैं. नजर आईएसआई के एजेंट हैं. उनकी अचानक हुई मौत के बाद उनकी बेटी भी एजेंट बनने का फैसला लेती है. इस बच्ची की मुलाकात एजेंट आतिश रहमान (इमरान हाशमी) से होती है, जो आगे चलकर उसका मेंटर और परिवार बनता है.

Advertisement

आज के वक्त में रॉ की चीफ मैथली मेनन (रेवती) अपने एजेंट गोपी (रणवीर शौरी) को बचाने का जिम्मा टाइगर (सलमान खान) को देती हैं. पुराने साथी को बचाते हुए टाइगर के हाथ जो जानकारी लगती है, वो उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा झटका है. कहानी आगे बढ़ती है और टाइगर का सीधा सामना आतिश से होता है. आतिश, टाइगर और जोया के सामने एक शर्त रखता है, दांव पर लगा है उनका बेटा जूनियर. दोनों उसकी बात मजबूरी में मान तो लेते हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता कि आतिश रहमान का असली प्लान क्या है. 

इसी प्लान में फंसकर टाइगर अपने आप को देशद्रोह का आरोपी पाता है. अब टाइगर को अपनी बेगुनाही साबित करने के साथ-साथ अपने ससुराल को भी बचाना है. साथ ही आतिश को रोकना और खत्म करना भी उसके लिए बेहद जरूरी है. क्या टाइगर ये सबकुछ कर पाएगा और उसे किन मुश्किलों का सामना करना होगा, यही फिल्म में देखने वाली बात है.

फिल्म में क्या है खास और क्या खराब?

'टाइगर 3' को देखने की बेसब्री सलमान खान के फैंस के साथ-साथ बाकी दर्शकों में भी थी. लेकिन ये मूवी उतनी बढ़िया नहीं निकली, जितना कि सोचा जा रहा था. सलमान खान के किरदार टाइगर को हम सभी ने स्वैग में देखा है. लेकिन 'टाइगर 3' में टाइगर स्वैग वाला कम और थका हुआ ज्यादा लग रहा है. जोया जरूरत से ज्यादा मजबूर और आतिश जरूरत से ज्यादा दुष्ट है. परफॉरमेंस की बात करें तो तीनों एक्टर्स ने अपने किरदारों को अच्छे से निभाया है, लेकिन वो आपके ऊपर कोई छाप नहीं छोड़ते. 

Advertisement

कुमुद मिश्रा, गैवी चहल, अनंत विधात, रेवती, ऋद्धि डोगरा, विशाल जेठवा जैसे बढ़िया एक्टर्स को इस फिल्म में देखा गया है. सभी सपोर्टिंग कास्ट में अच्छे हैं, लेकिन किसी भी किरदार को इतना अच्छे से नहीं दिखाया गया कि आप उससे इमोशनली कनेक्ट कर पाएं. फिल्म में क्या हो रहा है, क्यों हो रहा है, इसे लेकर भी बार बार आपके मन में सवाल आते हैं. मूवी के कई सीन्स काफी बचकाने हैं. डायरेक्टर मनीष शर्मा ने स्टोरी और स्टारकास्ट तो अच्छी ले ली, लेकिन वो स्क्रीनप्ले नहीं संभाल पाए. 

सलमान के टाइगर के साथ सभी शाहरुख खान के पठान को देखना चाह रहे थे और यही एक सीक्वेंस मूवी की जान कहा जा रहा है. शाहरुख खान का कैमियो किंग है और उन्होंने अपने पार्ट को बहुत अच्छे से निभाया है. पठान और टाइगर को साथ में जुगलबंदी करते देखना काफी मजेदार और जोशिला था. इसके अलावा बाकी फिल्म काफी ढीली है. एक्शन पर मेहनत की गई है, लेकिन वो आपका जोश हाई नहीं कर पाते. कुल-मिलाकर ये टाइगर सीरीज की अभी तक की सबसे ठंडी फिल्म है. लेकिन अगर आप सलमान भाई के फैन हैं तो इसे एक चांस दे सकते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement