scorecardresearch
 
Advertisement

हॉलीवुड

sinners box office collection has lowest drop second weekend

नेटफ्लिक्स के सीईओ ने कहा था 'खत्म हो रहा सिनेमा', 'सिनर्स' ने कमाई के रिकॉर्ड बनाकर दिया जवाब

28 अप्रैल 2025

'सिनर्स' का बिजनेस इसलिए भी बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि ये ना किसी पॉपुलर फिल्म फ्रैंचाइजी का हिस्सा है, ना ही किसी कामयाब फिल्म यूनिवर्स से कनेक्टेड है या किसी उपन्यास या कहानी से एडाप्टेड है. 'सिनर्स' पूरी तरह एक ऑरिजिनल फिल्म है.

prople rushing to watch conclave-the two popes after pope francis death, viewership rises multifoldprople rushing to watch conclave-the two popes after pope francis death, viewership rises multifold

इस फिल्म ने दिखाया था अगला पोप चुनने का प्रोसेस, पोप फ्रांसिस के निधन के बाद 283% बढ़ी व्यूअरशिप

26 अप्रैल 2025

दुनिया भर में ईसाइयों की नजरें अब इस बात पर भी लगी हैं कि कैथोलिक चर्च के सबसे शीर्ष पद पर बैठने वाला अगला व्यक्ति कौन होगा. इस सवाल के जवाब में लोगों की दिलचस्पी का फायदा दो फिल्मों को जबरदस्त तरीके से हुआ है- 'कॉन्क्लेव' और 'द टू पोप्स'. आइए बताते हैं क्यों और कैसे...

sinners film box office collection controversy has racism angle

700 करोड़ बजट, 3 दिन की कमाई 500 करोड़ फिर भी फिल्म की कामयाबी पर सवाल

25 अप्रैल 2025

'सिनर्स' की दमदार कमाई के बावजूद सवाल उठाए जा रहे हैं कि डायरेक्टर की अनोखी डील की वजह से फिल्म के प्रोडक्शन स्टूडियो को फायदा होगा या नहीं? जोरदार कमाई करने वाली 'सिनर्स' के मुनाफे को लेकर उठ रहे सवालों को 'रेसिज्म' के एंगल से भी देखा जा रहा है. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला...

roommates to oscar win: sinners music composer ludwig goransson and director ryan coogler

हॉस्टल रूम से ऑस्कर जीतने तक... दोस्ती की मिसाल है 'सिनर्स' के डायरेक्टर-कंपोजर जोड़ी की कहानी

24 अप्रैल 2025

अमेरिका से निकले डेल्टा-ब्लूज म्यूजिक स्टाइल पर बेस्ड गानों के साथ-साथ 'सिनर्स' का बैकग्राउंड स्कोर भी फिल्म की कहानी को अद्भुत बना रहा है. साउथ अमेरिकन म्यूजिक से इंस्पायर ये म्यूजिक एक स्वीडिश कंपोजर लुडविग योरानसोन ने तैयार किया है. फिल्म के डायरेक्टर कूगलर के साथ लुडविग की पार्टनरशिप की कहानी है सिनेमा लवर्स को जरूर जाननी चाहिए.

Ralph Fiennes' Conclave was all about papal succession. (Photos: AFP, FilmNation Entertainment)

जब निकलेगा चैपल की चिमनी से धुआं... ऐसे होगा नए पोप का चुनाव, इस पर बनीं है ये फ‍िल्म

23 अप्रैल 2025

धर्म गुरु पोप फ्रांसिस का निधन जितना समझा जा रहा है उससे बड़ी बात है. कैथोलिक चर्च की विचारधारा को आगे बढ़ा रहे पोप फ्रांसिस के जाने के बाद चर्च का भविष्य सवालों के घेरे में हैं. असल जिंदगी की ये प्रक्रिया और मुश्किल की घड़ी, 2024 में रिलीज हुई फिल्म 'कॉन्क्लेव' में भी दिखाई गई है.

5 reasons to watch sinners instead of jaat, kesari 2

जाट-केसरी 2 के बीच दब गई दुनिया भर की फेवरेट बन रही ये हॉलीवुड फिल्म, इन वजहों से है खास

21 अप्रैल 2025

हॉलीवुड फिल्म 'सिनर्स', अक्षय की 'केसरी 2' के साथ ही शुक्रवार को थिएटर्स में पहुंची. मगर दुनिया भर में सिनेमा लवर की फेवरेट बन रही इस फिल्म को यहां बहुत लिमिटेड स्क्रीन्स ही मिलीं. आइए बताते हैं इस फिल्म में ऐसा क्या खास है जो पूरी दुनिया इसकी दीवानी हुई जा रही है.

sinners film review: a blend of everything cinema was meant for

Sinners Review: ये वैम्पायर हॉरर फिल्म हर उस चीज का संगम है जिसके लिए सिनेमा बना है

21 अप्रैल 2025

फिल्ममेकर रायन कूगलर की, माइकल बी. जॉर्डन स्टारर ‘सिनर्स’ (Sinners) एक बेहतरीन फिल्म है. आइकॉनिक स्वाद की विरासत वाली किसी चॉकलेट जैसी. आप जीवन भर केवल इसी एक चॉकलेट का स्वाद लेते रह सकते हैं. या फिर दशकों इससे दूर रहने के बावजूद इसके स्वाद का जादू अपनी जीभ पर महसूस करते रह सकते हैं.

Ed Sheeran News

अरबपत‍ि सिंगर को सताया प्राइवेसी का डर, बसाया अपना गांव, जानें कहां है ये

19 अप्रैल 2025

ब्रिटिश पॉप सिंगर एड शीरन ने इंग्लैंड के सफोक में अपने घर के आस-पास की जमीन और दूसरे घरों को खरीद लिया है. जिसमें वो एक पब, एक चैपल (प्रार्थना की जगह) और एक झील बना रहे हैं.

Jin And Jungkook

स्पाइडर-मैन 4 में कोरियन एक्टर की एंट्री? ऑड‍िशन को लेकर आया बड़ा अपडेट

08 अप्रैल 2025

स्पाइडर-मैन 4 में टॉम हॉलैंड का पीटर पार्कर के किरदार में वापसी तय मानी जा रही है. तो वहीं फिल्म में Zendaya and Jacob Batalon का MJ और Ned के रूप में वापसी पर सस्पेंस बना हुआ है. खबरों की माने तो लीड एक्ट्रेस के तौर पर सैडी सिंक आ सकती हैं, उन्हें X-Men mutant के रूप में देखा जा सकता है.

Tom Cruise,Mission Impossible dead reckoning part 2

अपने आखिरी मिशन के लिए तैयार टॉम क्रूज...दमदार है नया मिशन इम्पॉसिबल का ट्रेलर

07 अप्रैल 2025

हॉलीवुड के 'सुपरह्यूमन' टॉम क्रूज अपने फाइनल मिशन की ओर निकल पड़े हैं. उनकी नई मिशन इम्पॉसिबल फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जो काफी दमदार नजर आ रहा है. ट्रेलर में टॉम के कुछ खतरनाक स्टंट्स भी दिखाए गए हैं जो फैंस के होश उड़ा रहे हैं.

वैल किल्मर

नहीं रहे 'बैटमैन' फेम एक्टर वैल किल्मर, 65 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

02 अप्रैल 2025

लेजेंडरी एक्टर वैल किल्मर का 65 साल की उम्र में निधन हो गया है. लॉस एंजेलिस में उन्होंने अंतिम सांस ली. उन्होंने 'बैटमैन फॉरएवर' में ब्रूस वेन और बैटमैन का रोल निभाया था. उन्होंने 'टॉप गन' में विलेन आइसमैन का किरदार निभाकर वाहवाही लूटी थी.

पिता बनकर बदली Nick Jonas की जिंदगी, बोले...

26 मार्च 2025

हाल ही में एक बातचीत के दौरान प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस ने कहा कि स्टेज पर परफॉर्म करते वक्त वो भले ही कितना भी कूल फील करें, लेकिन जब वो घर में अपनी लिटिल प्रिंसेस के साथ होते हैं तो उनके लिए ये कुछ भी मायने नहीं रखता है.

Amy Jackson ने नन्हे राजकुमार की दिखाई पहली झलक!

25 मार्च 2025

एक्ट्रेस एमी जैक्सन दूसरी बार मां बन गई हैं. एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है. एमी और उनके पार्टनर एड वेस्टविक ने सोशल मीडिया के जरिए पेरेंट बनने की गुड न्यूज फैंस को दी है. बता दें कि एमी जैक्सन का ये दूसरा बेटा है, जबकि पार्टनर एड वेस्टविक संग उनका ये पहला बेबी है.

Adolescence Netflix, Owen Cooper, Stephen Graham

यंग जनरेशन की दोहरी जिंदगी-इंटरनेट की काली दुनिया दिखाती है Adolescence

23 मार्च 2025

वाई-फाई से कनेक्शन होते ही हम इंटरनेट की ऐसी दुनिया में एंट्री करते हैं, जो बाहर से देखने में काफी मनमोहक है, लेकिन अंदर अंतरिक्ष के ब्लैक होल से भी गहरी और काली है. इसी गहरी और काली दुनिया के बारे में बात करती हैं नेटफ्लिक्स की नई लिमिटेड सीरीज 'एडोलेसेंस'. ये एक 13 साल के लड़के की कहानी है.

अंतरिक्ष में कैसी होती है एस्ट्रोनॉट्स की जिंदगी, जानना चाहते हैं तो जरूर देखें ये फिल्में

19 मार्च 2025

भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 9 महीने बाद स्पेस से धरती पर वापस आ गए हैं. लोगों के मन में अक्सर ये सवाल आता है कि आखिर एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष में कैसे सर्वाइव करते हैं. फिल्मों ने इस जिज्ञासा को रोमांचक तरीके से पर्दे पर उतारा है. यहाँ अंतरिक्ष में जीवन के रहस्यों को दिखाने वाली टॉप 5 फिल्में हैं.

ग्लैमरस अंदाज़ में दिखीं देसी गर्ल Priyanka Chopra

19 मार्च 2025

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकीं प्रियंका चोपड़ा को हाल ही में प्राइवेट एयरपोर्ट कलिना पर स्पॉट किया गया. अपने स्टाइलिश लुक और ग्रेस से उन्होंने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया. देखें...

अंतरिक्ष के रहस्यों को दिखाती हैं ये 5 मशहूर फ‍िल्में, जीते हैं कई अवॉर्ड

19 मार्च 2025

अंतरिक्ष की रहस्यमयी दुनिया ने हमेशा इंसानों को आकर्षित किया है, और फिल्मों ने इस जिज्ञासा को रोमांचक तरीके से पर्दे पर उतारा है. यहाँ अंतरिक्ष के रहस्यों को दिखाने वाली टॉप 5 फिल्में हैं, जो अपनी कहानी, विजुअल्स और गहराई के लिए मशहूर हैं.

Simon Fisher-Becker

'हैरी पॉटर' वाले 'भूत' साइमन फिशर-बेकर का 63 साल की उम्र में हुआ निधन, पार्टनर ने किया कंफर्म

10 मार्च 2025

हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बहुत दुखद खबर सामने आ रही है. 'हैरी पॉटर' और 'डॉक्टर हू' में काम कर चुके ब्रिटिश एक्टर साइमन फिशर-बेकर का 63 साल की उम्र में निधन हो चुका है. 9 मार्च रविवार की दोपहर को उन्होंने अंतिम सांस ली.

अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट और बियांका सेंसरी

ग्रैमी अवॉर्ड्स में न्यूड पोज देने के बाद फिर बोल्ड हुईं बियांका सेंसरी, दिया ऐसा पोज

06 मार्च 2025

अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट की पत्नी बियांका सेंसरी एक बार फिर अपने बोल्ड फोटो के कारण चर्चाओं में हैं. इससे पहले ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 में भी उन्होंने इसी तरह का फोटोशूट कराया था.

why Sean Baker's Anora Oscar win is a big motivation to Indie filmmakers

बॉलीवुड स्टार्स की फीस से आधा बजट, सेक्स वर्कर की कहानी और 4 ऑस्कर... क्यों खास है 'अनोरा' की जीत?

06 मार्च 2025

'अनोरा' को ऑस्कर अवॉर्ड्स में 6 नॉमिनेशन मिले थे, जिसमें से 5 कैटेगरी में फिल्म को जीत हासिल हुई. इन 5 में से 4 अवॉर्ड फिल्ममेकर शॉन बेकर के नाम रहे. इस जीत से उन्होंने इंडिपेंडेंट फिल्ममेकर्स के लिए एक बड़ा उदाहरण सेट कर दिया है. आइए बताते हैं कैसे...

simone ashley, picture this movie 2025

Review: प्राइम वीडियो की 'पिक्चर दिस' में भरा है ड्रामा-रोमांस, देखकर आएगा मजा

05 मार्च 2025

ब्रिटिश एक्ट्रेस सिमोन एशली हॉलीवुड का जाना माना नाम बन गई हैं. नेटफ्लिक्स की फेमस सीरीज 'ब्रिजरटन' में केट शर्मा का रोल निभाकर छाने वाली सिमोन अब एक नई फिल्म के साथ प्राइम वीडियो पर आ गई हैं. सिमोन एशली की नई फिल्म का नाम है 'पिक्चर दिस'. हमारे रिव्यू में जानें कैसी है ये फिल्म.

Advertisement
Advertisement