फिल्म 'स्टिल एलिस' के लिए जुलियन मूर को बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया.
87वें एकेडमी अवॉर्ड्स में फिल्म 'बर्डमैन' की धूम रही. इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब मिला. Alejandro G Inarritu को फिल्म 'बर्डमैन' के लिए बेस्ट डायरेक्टर के अवॉर्ड के लिए चुना गया.
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवॉर्ड फिल्म 'द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल' को मिला. सेट डेकोरेटर अना पिनॉक और प्रोडक्शन डिजाइनर एडम Stockhausen इस अवॉर्ड के लिए खुशी जाहिर करते हुए.
फिल्म 'ब्वॉयहुड' के लिए एक्ट्रेस पेट्रिका को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड की हकदार रहीं.
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए मिलेना कानोनेरो को फिल्म 'द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल' के लिए ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया.
फिल्म 'विपलैश ने बेस्ट साउंड मिक्सिंग का अवॉर्ड भी. इस अवॉर्ड के साथ क्रेग मान.
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट सबजेक्ट अवॉर्ड के लिए फिल्म 'क्राइसिस हॉटलाइन: वेटरन प्रेस 1' का चयन किया गया. एलेन गूसनबर्ग केंट और दाना पेरी
अवॉर्ड के साथ.
बेस्ट एनिमेटिड फिल्म रही 'फीस्ट'. ऑस्कर अवॉर्ड के साथ क्रिस्टिना हीस और पैट्रिक्ट ओसबोर्न.
बेस्ट अडैपटिंग स्क्रीनप्ले के लिए फिल्म 'द इमीटेशन गेम' को चुना गया. इस फिल्म के स्क्रीन राइटर ग्राहम मूर अवॉर्ड के साथ.
बेस्ट विजुअल इफेक्ट के लिए फिल्म 'इंटरस्टैलर' को चुना गया .पॉल फ्रैंकलिन इस अवॉर्ड के साथ.
ऑस्कर अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर बने ऐडी रेडमायने.
बेस्ट फिल्म एडिटिंग का अवॉर्ड फिल्म 'व्हिपलैश' की झोली में आया. टॉम क्रॉस इस अवॉर्ड के साथ.
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड जेके सिमन्स को फिल्म 'व्हिपलैश' के लिए मिला.