हाल ही में किसी निजी काम से मुंबई आईं इंटरेनेशनल सिलेब्रिटी पेरिस हिलटन की एक पार्टी के दौरान सलमान से मुलाकात हुई.
इस पार्टी में सलमान मौज मस्ती के मूड में नजर आए. सलमान जैसे ही पेरिस से मिले उन्होंने उन्हे नेकलेस गिफ्ट किया.
सिर्फ नेकलेस ही नहीं सलमान ने वहां मौजूद सिंगर मिका के गले में डाले हुए लॉकेट चेन (हीरे का खंडा) उतारकर पेरिस हिल्टन के गले में डाल दी.
पेरिस हिल्टन से मिलकर सलमान इतने खुश थे कि उन्होंने नेकलेस, चेन के अलावा अपना लकी चार्म ब्रेसलेट भी पेरिस को दे दिया.
पेरिस ने सलमान के ब्रेसलेट को पहनकर कई तस्वीरें भी खिंचवाईं और अरपिता ने इन तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर किया.
पार्टी के दौरान सलमान माथे पर काली बिंदिया लगाए हुए नजर आए. शायद यह बिंदीया उन्होंने पार्टी में मौजूद किसी महिला से ली होगी.