scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

सलमान और पेरिस हिल्टन की पार्टी केमिस्‍ट्री

सलमान और पेरिस हिल्टन की पार्टी केमिस्‍ट्री
  • 1/6
हाल ही में किसी नि‍जी काम से मुंबई आईं इंटरेनेशनल सिलेब्रिटी पेरि‍स हिलटन की एक पार्टी के दौरान सलमान से मुलाकात हुई.
सलमान और पेरिस हिल्टन की पार्टी केमिस्‍ट्री
  • 2/6
इस पार्टी में सलमान मौज मस्‍ती के मूड में नजर आए. सलमान जैसे ही पेरिस से मिले उन्‍होंने उन्‍हे नेकलेस गिफ्ट क‍िया.
सलमान और पेरिस हिल्टन की पार्टी केमिस्‍ट्री
  • 3/6
सिर्फ नेकलेस ही नहीं सलमान ने वहां मौजूद सिंगर मिका के गले में डाले हुए लॉकेट चेन (हीरे का खंडा) उतारकर पेरिस हिल्‍टन के गले में डाल दी.
Advertisement
सलमान और पेरिस हिल्टन की पार्टी केमिस्‍ट्री
  • 4/6
पेरिस हिल्‍टन से मिलकर सलमान इतने खुश थे कि उन्‍होंने नेकलेस, चेन के अलावा अपना लकी चार्म ब्रेसलेट भी पेरिस को दे दिया.
सलमान और पेरिस हिल्टन की पार्टी केमिस्‍ट्री
  • 5/6
पेरिस ने सलमान के ब्रेसलेट को पहनकर कई तस्‍वीरें भी ख‍िंचवाईं और अ‍रपिता ने इन तस्‍वीरों को ट्विटर पर शेयर किया.
सलमान और पेरिस हिल्टन की पार्टी केमिस्‍ट्री
  • 6/6
पार्टी के दौरान सलमान माथे पर काली बिंदि‍या लगाए हुए नजर आए. शायद यह बिंदीया उन्‍होंने पार्टी में मौजूद किसी महिला से ली होगी.
Advertisement
Advertisement