scorecardresearch
 
Advertisement
हॉलीवुड

ये हैं हॉलीवुड के टॉप 11 सेलिब्रिटी कपल्स

ये हैं हॉलीवुड के टॉप 11 सेलिब्रिटी कपल्स
  • 1/11
वैसे तो हॉलीवुड में कई हॉट कपल्स हैं. लेकिन कुछ कपल्स ऐसे हैं जिनके फैन्स भी दीवाने हैं. वो जहां साथ जाते हैं लोगों की निगाहें उनका पीछा नहीं छोड़तीं. हॉलीवुड के हॉट स्टार एक्टर जेसन स्टेथम और रोजी हंटिंगटन-व्हिटले की जोड़ी भी ऐसी ही जोड़ियों में से एक है. रोजी जेसन को अपना बेस्ट मेट बताती हैं और कहती हैं कि उनका रिश्ता पवित्र है.
ये हैं हॉलीवुड के टॉप 11 सेलिब्रिटी कपल्स
  • 2/11
पॉपस्टार शकीरा की हर अदा दिलकश है. लेकिन जब वो अपने फुटबॉल स्टार प्रेमी जेरार्ड पिक के साथ होती हैं तो लोगों की दीवानगी और भी बढ़ जाती है.
ये हैं हॉलीवुड के टॉप 11 सेलिब्रिटी कपल्स
  • 3/11
ये है गायक एडम लेविन और मॉडल बेहाती प्रिसलू की जोड़ी. पिछले साल जुलाई में ही इन्होंने सगाई की थी.
Advertisement
ये हैं हॉलीवुड के टॉप 11 सेलिब्रिटी कपल्स
  • 4/11
जेनिफर एनिस्टन और जस्टिन थेरॉक्स. जेनिफर एनिस्टन ने कई सालों तक ग्लैमर वर्ल्ड पर राज किया.
ये हैं हॉलीवुड के टॉप 11 सेलिब्रिटी कपल्स
  • 5/11
एंजेलीना जोली और ब्रेड पिट की जोड़ी को भी काफी पसंद किया जाता है. 
ये हैं हॉलीवुड के टॉप 11 सेलिब्रिटी कपल्स
  • 6/11
हॉलीवुड अभिनेता जस्टिन टिम्बरलेक और उनकी पत्नी अभिनेत्री जेसिका बील. टिम्बरलेक और बील 2012 में विवाह बंधन में बंधे थे.
ये हैं हॉलीवुड के टॉप 11 सेलिब्रिटी कपल्स
  • 7/11
गायिका बियोंस और रैपर जे जेड. इस कपल की अदाओं पर भी मरने वालों की कमी नहीं है.
ये हैं हॉलीवुड के टॉप 11 सेलिब्रिटी कपल्स
  • 8/11
हॉलीवुड अभिनेत्री एमा स्टोन अपने हॉट कारनामों से अकसर चर्चा में रहती हैं. एंड्र्यू गारफिल्ड के साथ उनकी जोड़ी दर्शकों को खूब भाती है.
ये हैं हॉलीवुड के टॉप 11 सेलिब्रिटी कपल्स
  • 9/11
रेयान रिनोल्ड्स और ब्लेक लाइवली. ये कपल भी अपनी रॉकिंग लव लाइफ के लिए काफी मशहूर है.
Advertisement
ये हैं हॉलीवुड के टॉप 11 सेलिब्रिटी कपल्स
  • 10/11
मैथ्यू मैकॉनाय और कैमिला मैकॉनाय की जोड़ी को भी काफी हॉट माना जाता है.
ये हैं हॉलीवुड के टॉप 11 सेलिब्रिटी कपल्स
  • 11/11
रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दाशियन और कान्ये वेस्ट. ये भी हॉलीवुड का काफी मशहूर कपल है.
Advertisement
Advertisement