ऑस्ट्रेलियाई मॉडल जेसिका गोम्स मशहूर मैगजीन 'स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड' के कई अंकों में नजर आ चुकी हैं.
जेसिका स्विमसूट इश्यू मॉडल 'रुकी' के सात मॉडल के रिकॉर्ड ग्रुप में शामिल थीं.
2011 में मैक्सिम मैगजीन के पाठकों ने जेसिका को दुनिया की सबसे हॉट स्विमसूट मॉडल चुना था.
जेसिका के अनुसार उन्हें स्विमसूट मॉडल के रूप में पहचान मिली है, लेकिन अब वह हर तरह की मॉडलिंग पर ध्यान दे रही हैं.
जेसिका का कहना है कि मुझे लगता है कि एक स्विमसूट मॉडल के रूप में आपका पोस्टर युवा लड़कों के बेडरूम की दीवार पर चिपका हो सकता है, लेकिन साथ ही आप फैशन आइकन भी हो सकते हैं.
जेसिका गोम्स ने अपने इस तरह के फोटोशूट से पानी का तापमान भी जरूर बढ़ा दिया होगा.
बिकनी में जेसिका की इस हॉट तस्वीर पर गौर फरमाइए.
जेसिका ने इस तरह से टॉपलेस फोटोशूट भी करवाया.
हॉट बिकनी मॉडल जेसिका गोम्स की न्यूड तस्वीर.