सुपरमॉडल केट मॉस सेंट ट्रोपेज में छुट्टियों के दौरान टॉपलेस पोज में पार्टी करती दिखीं.
38 वर्षीय केट मॉस अपने फ्रासिसी मित्र की नाव पर धूप का लुत्फ उठा रही थीं.
उन्हें दोस्तों के साथ मजाक करते व हंसते हुए देखा गया.
केट के साथ उनके फ्रेंच ब्वॉयफ्रेंड व मैगजीन के मालिक जीन येव्स ली फर भी थे और उन्होंने उनके बोट पर ही खूब मस्ती की.
इस दौरान वे टॉपलेस नजर आईं.
वैसे तो केट कई बार फैशन मैगजीनों के लिए न्यूड व टॉपलेस पोज दे चुकीं हैं, लेकिन रियल लाइफ में भी ऐसा करना उनका शगल बन गया है.