Esquire मैगजीन के लिए अभिनेत्री माइला कूनिस टॉपलेस हो गई. मैगजीन के नवंबर 2012 के इश्यू में माइला कुछ इस अंदाज में कवर पेज पर नजर आएंगी.
माइला की माने तो वह मजाकिया नहीं हैं, लेकिन उन्हें जोक कैसे सुनाए जाते हैं ये अच्छे से आता है.
स्क्वायर मैगजीन ने माइला कूनिस को दुनिया की सबसे सेक्सी महिला का खिताब भी दिया है.
माइला कूनिस की माने तो उन्हें राजनीति काफी पसंद है. जहां ज्यादातर अभिनेत्रियां राजनीति से दूर रहना पसंद करती हैं वहीं माइला को राजनीति काफी पसंद है.
अभिनेत्री माइला कूनिस अभिनेता एश्टन कोचर के साथ रिश्तों लेकर काफी चर्चा में रही हैं. भले ही उन्होंने अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया है, लेकिन उन्हें सार्वजनिक स्थल पर एक-दूजे के बेहद करीब देखा जा चुका है.