एक बार फिर किसी ने एक्टर और सिंगर माइली साइरस की टॉपलेस तस्वीरें इंटरनेट पर डाल दी हैं.
उनकी तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि यह टीन स्टार बाथटब में बैठी है. उनके बगल में बने ड्रीमकैचर टैटू को भी देखा जा सकता है.
यह खास तस्वीरें उनके प्राइवेट कलेक्शन का हिस्सा हैं, जिन्हें उन्होंने अपने मंगेतर हैम्सवर्थ के लिए सेलिब्रेटी फोटोग्राफर विजत मोहिन्द्रा से पिछले साल शूट करवाया था.
जिस तरह से शूटिंग के दौरान माइली साइरस अपने मंगेतर लिएम हैम्सवर्थ के आसपास दिख रही हैं, उससे हैम्सवर्थ उनसे परेशान हो गए हैं.
हैम्सवर्थ इन दिनों फिलाडेल्फिया में अपनी नई फिल्म 'पारानोइया' की शूटिंग में व्यस्त हैं और वह चाहते हैं कि माइली वापस लॉस एंजलिस चली जाएं.
माइली ने इन दिनों लिएम को अपने जादू से पागल किया हुआ है. जहां लिएम शूटिंग में व्यस्त हैं वहीं माइली शॉपिंग और मस्ती कर रही हैं.
लिएम जब शूटिंग खत्म करके माइली से अपने दिनभर के अनुभव के बारे में बात करना चाहते हैं तो माइली उनकी सुनने की बजाए उन्हें बताने लगती हैं कि उन्होंने दिनभर क्या किया.
वैसे आजकल लिएम के लिए सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. वह सुबह जल्दी शूटिंग शुरू करके देर रात तक
शूटिंग में व्यस्त रहते हैं, जबकि वे आराम करना चाहते हैं.
हेम्सवर्थ ने माइली से साफ कह दिया है कि वह फिलाडेल्फिया में काम के लिए आए हैं लेकिन उनके कारण फोकस नहीं कर पा रहे हैं.
दोनों की मुलाकात 2009 में फिल्म 'द लास्ट सॉन्ग' के सेट पर हुई थी. इसके बाद हेम्सवर्थ ने 3.5 कैरेट की हीरे की अंगूठी लेकर माइली के सामने 31 मई को शादी का प्रस्ताव रखा था.